ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स को प्रतिष्ठित आइजे डिज़ाइन अवार्ड्स में "बेस्ट नेकलेस डिज़ाइन" अवार्ड से किया गया सम्मानित
लखनऊ, उत्तर भारत की अग्रणी ज्वेलरी चेन ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स को प्रतिष्ठित आइजे डिज़ाइन अवार्ड्स के "बेस्ट नेकलेस डिज़ाइन" अवार्ड से सम्मानित किया गया है। जयपुर में आयोजित अवार्ड फंक्शन में मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता भूपति ने यह अवार्ड दिया। ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स की तरफ से श्री अतुल सराफ, श्री वैभव सराफ, श्रीमती दीपिका सराफ व श्रीमती वंदना सराफ ने यह अवार्ड ग्रहण किया।
पूरे भारत से 1000 से अधिक प्रविष्टियों में से चुनी गई 133 ज्वेलरी पीसेज में से जूरी ने फाइनल अवार्ड लिस्ट के लिए 22 को फाइनल किया। इसमें ब्राइडल सेट्स, नेकलेस, रिंग्स, डिज़ाइनर ब्रेसलेट्स शामिल थे। इन ज्वेलरी पीसेज में से ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स द्वारा डिज़ाइन किए गए नायाब नेकलेस को "बेस्ट नेकलेस डिज़ाइन" कैटेगरी में अवार्ड दिया गया। ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स को बेस्ट नेकलेस डिज़ाइन, बेस्ट ब्राइडल डिज़ाइन गोल्ड, बेस्ड ब्रेसलेट डिज़ाइन और एक्सेसरी ज्वेलरी ऑफ द ईयर केटेगरीज में नॉमिनेट किया गया। ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स को प्राप्त हुआ यह 23वां सम्मान है। ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स को 21 राष्ट्रीय व दो अंतरराष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त हुए हैं।
इस अवसर पर बोलते हुए ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के चेयरमैन श्री अतुल सराफ ने कहा, "देश भर के नामी ज्वेलर्स के बीच अपनी प्रतिभा, रचनात्मकता का प्रदर्शन कर "बेस्ट नेकलेस डिज़ाइन" अवार्ड प्राप्त करना ऐश्प्रा जेम्स एंड ज्वेल्स के लिए बेहद गौरवशाली क्षण है। हम अपने सम्मानित ग्राहकों का आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने हमें अनवरत अपना सहयोग और समर्थन दिया, जिससे हम लगातार अपने ज्वेलरी डिज़ाइन्स को बेहतर बनाते आ रहे हैं।"
Comments
Post a Comment