Skip to main content

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक लखनऊ में हुई संपन्न



कायस्थों की सबसे पुरानी सामाजिक संस्था सन् 1887मे स्थापित अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की उत्तर प्रदेश राज्य की प्रदेश कार्यकारिणी की साधारण सभा आम बैठक विधायक निवास दारुलशफा के कामन हाल में प्रदेश अध्यक्ष डॉ इन्द्रसेन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित हुई।अखिल भारतीय कायस्थ महासभा उप्र की 75 जनपदों में से 60 जनपदों में गठित कार्यकारिणी के जिलाध्यक्ष महामंत्री एवं युवा, महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष महामंत्री प्रदेश पदाधिकारी गण प्रतिभाग किया।इस दौरान सामाजिक तानाबाना चुस्त दुरुस्त करने के निमित्त उपस्थित सदस्यों ने अपने अपने विचार रखे।

        बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डॉ इन्द्रसेन श्रीवास्तव ने कहा कि आज से नहीं आदिकाल से हमारा समाज देश और दुनिया को दिशा देने का कार्य किया है।धर्म और अध्यात्म के क्षेत्र में स्वामी विवेकानंद, स्वतंत्रता आन्दोलन में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस,भारत के प्रथम राष्ट्रपति संविधान सभा के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जैसे अनेकों महान कायस्थ विभूतियों ने अपना जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया। दुर्भाग्य है कि आज हम देश में हासिये पर आ गए हैं। इसके लिए हम सबको सोचकर काम करना पड़ेगा कि हम अपनी आने वाली पीढ़ी को कैसे सुरक्षित रखें। बैठक में संख्या बल के आधार पर लखनऊ व अन्य नगर निगम में महापौर व पार्षद हेतु प्रत्याशी घोषित करने का प्रस्ताव पारित किया गया। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का इसी के निमित्त निर्माण हुआ कि हम सब अपने इस संगठन को गांव स्तर व नगरों महानगरों में वार्ड स्तर पर गठन कर सदस्य संख्या में बढ़ोतरी करें और हम अपनी सामाजिक, राजनीतिक आर्थिक हिस्सेदारी तय करें।आज अखिल भारतीय कायस्थ महासभा उप्र की इस साधारण सभा में सभी जनपदों का प्रतिनिधित्व यह दर्शाता है कि हम अपनी आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित और समृद्धिशाली बनाने को लेकर संघर्ष करने में सक्षम है।आज की इस बैठक में आप सबसे यही आशा और अपेक्षा है कि संगठन का विस्तार कर समाज के दबे कुचले शोषित पीड़ित भाइयों का सहयोग कर उन्हें मुख्यधारा में शामिल करें। बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री श्याम चन्द्र श्रीवास्तव ने किया।इस दौरान प्रदेश कोषाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष पश्चिमी संभाग वेद प्रकाश सक्सेना, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मध्यसंभाग सन्तोष निगम, प्रदेश संगठन मंत्री आमोद श्रीवास्तव , प्रदेश उपाध्यक्ष मध्यसंभाग प्रभारी संजीव कुमार सक्सेना, जिला अध्यक्ष सुशील कुमार श्रीवास्तव, ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव , मनीष श्रीवास्तव, अश्वनी कुमार कमठान, आलोक प्रधान , किरण श्रीवास्तव सुलतानपुर, अनूप श्रीवास्तव सुलतानपुर, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, श्याम जी सक्सेना, किरण सक्सेना, संगीता श्रीवास्तव,  अंजना श्रीवास्तव, शिव भूषण लाल श्रीवास्तव प्रदेश सचिव, जतिन सिन्हा सुलतानपुर सहित, सभी जनपदों के अध्यक्ष/महामंत्री एवं युवा महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष महामंत्री तथा प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित थे

बैठक में उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डॉ इंद्रसेन श्रीवास्तव ने एवं संचालन प्रदेश महामंत्री प्रदेश महामंत्री श्याम चंद श्रीवास्तव ने किया

Comments

Popular posts from this blog

सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में झूलेलाल घाट पर हुआ महा अनुष्ठान

  5 हजार महिलाओं ने किया सामूहिक सुंदर कांड का पाठ लखनऊ  ईश्वरीय स्वप्नाशीष सेवा समिति की ओर से सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में रविवार 10 मार्च को देश भर से आयी पांच हजार सनातनी महिलाओं ने सामूहिक सुंदरकांड का पाठ स्थानीय झूलेलाल घाट पर किया। इस महा अनुष्ठान के मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा को आमंत्रित किया गया था। इस महा अनुष्ठान का आरंभ लोकप्रिय गायक पंकज मिश्रा के भजन "राम आएंगे से हुआ। हनुमान चालीसा के पाठ के उपरांत, सुंदरकांड के सरस पाठ की अगुआई भी पंकज मिश्रा ने ही की। इस क्रम में विद्द्योलमा शक्तिपीठ की रजनी शुक्ला के निर्देशन में गणेश वंदना "जयदेव जयदेव जय मंगलमूर्ति पेश की गई। उनके ही निर्देशन में रामोत्सव के अंतर्गत प्रभु राम के जन्म से लेकर होलिकोत्सव तक के विविध प्रसंगों को नृत्य के माध्यम से प्रभावी रूप से पेश किया गया। प्रभु राम के जन्मोत्सव के प्रसंग में जहां उन्होंने बधाई गीत "कौशल्या के जन्मे ललनवा पर सुंदर नृत्य पेश किया वहीं होली की उमंग को उन्होंने होली गीत ...

सेंट मिराज इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ वार्षिक परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम

 लखनऊ, सेंट मीरास इण्टर कॉलेज, हिन्द नगर,लखनऊ में वार्षिक परीक्षाफल वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें  अंशुल वर्मा ,यश श्रीवास्तव* तथा आयुषी बाजपेयी टॉपर रहे। साथ ही पूरे वर्ष गृहकार्य पूरा करने वाले 43 बच्चों को भी भूतपूर्व निदेशिका स्व.अनीता रतड़ा* के नाम के मेडल से सम्मानित किया गया। इस मौके पर वर्ष 2023 के इंटरमीडिएट के 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 15 बच्चों की भी ट्रॉफी और मेडल प्रदान किये गए। इस मौके पर विद्यालय के मैनेजर श्री विनोद रतड़ा जी ने सभी को href="https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgyNrDvkzxeAtVrJZUnBq8NUsNCgAHHIWUnKvdYqMLwtyOZEEMe73Nr1tAmdHUeAlhyphenhyphenviJi0B_oTGKi70S8-DkZ7BkiNfEUarpWToVMsPNKXnP0aVNyYwEd4imj9-l7LPy2r6Y5mlEYIm1Uf_9bRwZ_cLacNu_NQHZKNBMTViCxzuK0j-bgZaSZsKBXpum5/s1600/EW.jpg" style="margin-left: 1em; margin-right: 1em;"> पुरुस्कार वितरित किये और बच्चों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने बताया कि यदि बच्चा प्रतिदिन स्कूल आये तो सिर्फ उसी से उसके परिणाम में असर देखने को मिलेगा। क्योकि जब बच्चा प्रति...

श्रीकृष्ण छठी महोत्सव का हुआ भव्य समापन, राजनीतिक और फिल्म जगत से कई हस्तियां रही मौजूद

  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान श्री कृष्ण की छठी महोत्सव और गुरु पूर्णिमा महोत्सव के दो दिवसीय कार्यक्रम का आज भव्य समापन हुआ । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में  समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव,और श्रीमती कुसुम राय और फिल्म जगत से आए अभिनेता शेखर सुमन, प्रीती झंगियानी, प्रवीण डबास, भजन सम्राट अनूप जलोटा और प्रसिद्ध हास्य कवि पद्मश्री सुनील जोगी मौजूद रहे । सभी अतिथियों ने आयोजन की खूब सराहना की । सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि लखनऊ में ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है। ऐसे आयोजन हमें प्रेरणा देते हैं और हमारे बच्चों के अंदर संस्कार विकसित करते हैं । शिवपाल जी ने आगे कहा कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रम हम सभी को सकारात्मक ऊर्जा देते हैं और सही मार्ग प्रशस्त करते हैं। तो वहीं कुसुम राय ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लखनऊवासियों और प्रदेशवासियों का आभार व्यक्त किया । तथा साथ ही प्रीति झंगियानी ने कहा कि लखनऊ से सम्मान पाकर अभिभूत हूं । और भजन सम्राट अनूप जलोटा के संबो...