खालसा इंटर कॉलेज में चार साहिब जादों की " सफर - ए - शहादत " विषय पर आयोजित हुई निबन्ध, प्रश्नोत्तरी एवम् चित्रकला प्रतियोगिता
लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा विभाग के आदेश के अनुपालन में गुरुद्वारा नाका हिंडोला स्थित खालसा इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य स.वीरेन्द्र सिंह के निर्देशन में साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज एवम् चारों साहिब जादों के जीवन परिचय एवं श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के सरवंश बलिदान को समर्पित " सफर - ए - शहादत " विषय पर चित्रकला,निबन्ध एवम् प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें के 140 से अधिक छात्र - छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता प्रभारी पंजाबी शिक्षिका श्रीमती गुरमीत कौर ने बताया कि " सफर - ए - शहादत " विषय पर आयोजित निबन्ध प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 तक के 85 एवम् प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 9 तक के 35 छात्र - छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इसके अलावा सिखों के धार्मिक प्रतीक चिन्हों पर आयोजित प्रतियोगिता में बेसिक कक्षाओं से कुल 21 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
प्रधानाचार्य स. वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को आगामी 26 दिसंबर को चार साहिब जादो के शहीदी दिवस को समर्पित " वीर बाल दिवस" पर कॉलेज के प्रबन्धक एवम् लखनऊ गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी के अध्यक्ष स.राजेन्द्र सिंह बग्गा द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
प्रतियोगिता आरंभ होने से पूर्व प्रधानाचार्य स.वीरेन्द्र सिंह ने प्रतिभागियों को संबोधित कर सनातन धर्म की रक्षा हेतु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी , चार साहिब जा दों एवम् माता गुजरी जी की " सफर - ए - शहादत " विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने शांति के पुंज साहिब श्री गुरु तेग बहादुर जी द्वारा सनातन धर्म की रक्षा हेतु चांदनी चौक दिल्ली में दी गई अद्वितीय शहादत पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने सिख गुरुओं के जीवन दर्शन एवं सिद्धांतों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। परीक्षा संचालन में उप प्रधानाचार्य नीरज श्रीवास्तव, पुनीत कुमार, डॉ.रूबी त्रिपाठी, जीपी तिवारी, जसविंदर सिंह सहित अन्य शिक्षकों का सहयोग रहा।
Comments
Post a Comment