Skip to main content

फर्न्‍स एंड पैटल्‍स (एफएनपी) की आकर्षक पेशकश - क्रिसमस गिफ्ट बास्‍केट्स और पर्सनलाइज्‍़ड हैम्‍पर्स के साथ मनाएं हॉलीडे मूड का जश्‍न

 


लखनऊ , : भारत के सबसे बड़े गिफ्टिंग ब्रैंड FNP (Ferns N Petals) ने प्‍यार-मुहब्‍बत और शेयरिंग-केयरिंग के सीज़न का जश्‍न मनाने के लिए जोरदार गिफ्टिंग विकल्‍प पेश किए हैं। इन केक, चॉकलेट और कुकीज़ से लेकर और कई स्‍वादिष्‍ट आइटम्‍स वाली गिफ्ट बास्‍केट्स के अलावा पर्सनलाइज्‍़ड हैम्‍पर्स, प्‍लस कुशंस तथा सिरामिक कॉफी मग (जिन पर आपके प्रियजनों के नाम होंगे), सैल्‍फ केयर बंडल्‍स और यहां तक कि पॉटेड प्‍लांट्स तथा आकर्षक फूलों वाले गुलदस्‍ते शामिल हैं। हॉलीडे सीज़न दोस्‍तों के साथ मौज-मस्‍ती करने और घर में परिवार के साथ समय बिताने के लिए होता है और ऐसे में अगर आपको खूबसूरत गुडी बॉक्‍स या हैम्‍पर के जरिए खुशियां बांटने/प्राप्‍त करने का मौका भी मिल जाए तो कहने ही क्‍या! तो देर कैसी, कोई ऐसा गिफ्ट दीजिए जो निराश न करे। एफएनपी आपके लिए लाए हैं कुछ जोरदार मनपसंद उपहार और इनमें शामिल हैं हरेक आयुवर्ग के लिए 100 से भी ज्‍यादा नए गिफ्टिंग ऑप्‍शंस। इनमें गिफ्ट बास्‍केट्स बेहद खास हैं जो खूबसूरत, मज़ेदार और मनभावन हैं तथा परफैक्‍ट गिफ्ट की तलाश करने वाले हॉलीडे शॉपर्स के लिए ये इमोशनल पैकेज की तरह हैं। एफएनपी ने गिफ्ट डिलीवरी के साथ थियेटर और कन्‍टैक्‍स्‍ट जोड़ते हुए अपनी पहचान बनायी है। हमारी मिडनाइट डिलीवरी का इस्‍तेमाल कर आप अपने प्रियजनों को आधी रात को सबसे पहले शुभकामनाएं या सरप्राइज़ देने वाले बन सकते हैं। और बिना किसी शिपिंग डेडलाइन वाली एफएनपी वाकई आपके लिए सांता से कम नहीं। 



श्री आनंद शंकर, एवीपी कैटेगरी, एफएनपी ने कहा, ''यह हॉलीडे सीज़न एफएनपी के लिए वाकई खास है। बाजार में इतने ढेर सारे विकल्‍प मौजूद हैं कि आप अपने परिवारजनों और दोस्‍तों के लिए क्रिसमस/नए साल के दौरान गिफ्ट खरीदारी को लेकर मुश्किल में पड़ सकते हैं। ऐसे में व्‍यक्ति विशेष को ध्‍यान में रखकर पर्सनलाइज्‍़ड ऑफर करना और आसानी से समझ में आने वाली प्रोडक्‍ट रेंज की पेशकश काफी महत्‍वपूर्ण साबित होती है। इस साल हमें अपनी क्‍यूरेटेड गिफ्टिंग रेंज में 25% ग्रोथ की उम्‍मीद है। केक, ड्राइ फ्रूट्स, स्‍वीट्स और सेवरीज़ सबसे ज्‍यादा पसंद किए जाते हैं। जहां एक ओर ग्राहक अपने प्रियजनों के लिए उपहार को लेकर सोच-विचार में हैं वहीं एफएनपी में हमें उम्‍मीद है कि हॉलीडे 2022 उनके लिए उज्‍ज्‍वल साबित होगा।'' 


क्रिसमस गिफ्ट्स FNP.com पर उपलब्‍ध हैं। 

 

इस हॉलीडे सीज़न में स्‍वीट और सेवरी ट्रीट्स से साबित कर दिखाएं कि आपको अपने अपनों की परवाह है। हरेक को खान-पीन की चीज़ें पसंद आती हैं। ऐसे में चॉकलेट से भरपूर फेस्टिव बास्‍केट्स, या स्‍वादिष्‍ट फ्रूट केक और रंगीन कैंडल्‍स तथा क्रिसमस की साज-सज्‍जा वाले उपहार किसे पसंद नहीं आएंगे। आखिर यह सीज़न स्‍वाद से भरपूर ट्रीट्स का लुत्‍फ उठाने और क्रिसमस की आकर्षक सजावट में खो जाने का जो है। 

 Christmas Gift Hampers पर उपलब्‍ध। 


लिटल क्रिसमस चियर बास्‍केट – आप स्‍वीट ट्रीट्स जैसे कि प्‍लम केक साथ में क्रिसमस कैंडल भी उपहार में दे सकते हैं। क्रिसमस वाइब्‍स के लिए यह मैकरामे बास्‍केट अरेंजमेंट वाकई उपहार प्राप्‍त करने वालों को इस हॉलीडे सीज़न में जरूर पसंद आएगा। कीमत: ₹2799


सांता की ओर से पेश है क्रिसमस सरप्राइज़ – आप क्रिसमस की सौगात के तौर पर प्‍लम केक, ब्राउनीज़ और कुकीज़ के साथ स्‍नोफ्लेक कैंडल्‍स भी भेज सकते हैं। हाथ से बनाएं आकर्षक रैड बॉक्‍स में यह गिफ्ट क्रिसमस के जश्‍न को और भी खास बना देगा। कीमत: ₹4449 

 

क्रिसमस टाइम फन बास्‍केट – क्रिसमस की शुभकामनाएं भेजने के लिए एक अन्‍य विकल्‍प प्‍लम केक, और कुकीज़ के साथ रेंडियर कैंडल है। ये उपहार सिग्‍नेचर बास्‍केट में पैक कर भेजे जाते हैं और क्रिसमस के जश्‍न को वाकई खास बनाते हैं। कीमत: ₹5499 


क्रिसमस इजेंशियल्‍स बास्‍केट – आप क्रिसमस की शुभकामनाएं अपने प्रियजनों तक पहुंचाने के लिए उन्‍हें प्‍लम केक, रेंडियर कैंडल के साथ प्रालिन्‍स, और कुछ अन्‍य सजावटी आइटम्‍स भेज सकते हैं। सिग्‍नेचर बास्‍केट में प्रेमपूर्वक हैंड-पैक्‍ड यह गिफ्ट क्रिसमस के जश्‍न को वाकई खास बनाएगा। कीमत: ₹7299 


एफएनपी के मनपसंद गिफ्ट बॉक्‍स के साथ, जिसमें फ्रॉस्‍टेड केक, सॉफ्ट मार्शमैलोज़ और तरह-तरह की कुकीज़ भरी हों, आप अपने प्रियजनों के साथ बॉनफायर का मज़ा ले सकते हैं। आप खुद भी इनका लुत्‍फ उठाएं। आखिर क्रिसमस पर सिर्फ सांता को ही कुकीज़ नहीं मिलती, आप खुद भी उनके हकदार हैं!


सबसे बेहतरीन उपहार वही होता है जो पर्सनलाइज्‍़ड हो और इस बार हॉलीडे सीज़न में एफएनपी ने आपके दोस्‍तों, परिजनों, बच्‍चों या सह‍योगियों के लिए कई पर्सनलाइज्‍़ड गिफ्टस देने की तैयारी कर ली है। तो आप भेजें ऐसे गिफ्टस जो आपके दिल के भावों को अभिव्‍यक्ति देते हों! हमारे खास ग्राहकों के लिए इस मौके पर हम लेकर आए हैं कुशन, मग, नोटबुक, कॉस्‍टर, सिपर समेत और भी बहुत ढेर सारे उपहार, पर्सनलाइज़ेशन के साथ। 


पर्सनलाइज्‍़ड कुशन स्‍पेशल हैम्‍पर – आप अपने प्रिय दोस्‍तों और परिवारजनों को पर्सनलाइज्‍़ड कुशन और स्‍वीट ट्रीट्स भी दे सकते हैं। कुशन पर आपके प्रियजन की तस्‍वीर वाला तोहफा वाकई उन्‍हें खास अहसास से भर देगा। इसी तरह, क्रिसमस डेकॉर वाली कुकीज़ और प्‍लम केक भी आपको फेस्टिव मूड से भर देंगे। कीमत: ₹1749

Christmas Personalised Gifts पर उपलब्‍ध।

 

इंडोर प्‍लांट प्रेमियों के लिए भी एफएनपी काफी कुछ लेकर हाजिर है। अब आप अपने पौधे प्रेमियों को साइप्रस, पिंक पॉइन्‍सेटिया, लकी बैम्‍बू, जेड प्‍लांट वगैरह दे सकते हैं और वो भी इको-फ्रैंडली कलरफुल प्‍लांटर्स में सजाकर। कीमत: ₹349

Christmas Plants पर उपलब्‍ध।

Comments

Popular posts from this blog

सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में झूलेलाल घाट पर हुआ महा अनुष्ठान

  5 हजार महिलाओं ने किया सामूहिक सुंदर कांड का पाठ लखनऊ  ईश्वरीय स्वप्नाशीष सेवा समिति की ओर से सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में रविवार 10 मार्च को देश भर से आयी पांच हजार सनातनी महिलाओं ने सामूहिक सुंदरकांड का पाठ स्थानीय झूलेलाल घाट पर किया। इस महा अनुष्ठान के मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा को आमंत्रित किया गया था। इस महा अनुष्ठान का आरंभ लोकप्रिय गायक पंकज मिश्रा के भजन "राम आएंगे से हुआ। हनुमान चालीसा के पाठ के उपरांत, सुंदरकांड के सरस पाठ की अगुआई भी पंकज मिश्रा ने ही की। इस क्रम में विद्द्योलमा शक्तिपीठ की रजनी शुक्ला के निर्देशन में गणेश वंदना "जयदेव जयदेव जय मंगलमूर्ति पेश की गई। उनके ही निर्देशन में रामोत्सव के अंतर्गत प्रभु राम के जन्म से लेकर होलिकोत्सव तक के विविध प्रसंगों को नृत्य के माध्यम से प्रभावी रूप से पेश किया गया। प्रभु राम के जन्मोत्सव के प्रसंग में जहां उन्होंने बधाई गीत "कौशल्या के जन्मे ललनवा पर सुंदर नृत्य पेश किया वहीं होली की उमंग को उन्होंने होली गीत ...

सेंट मिराज इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ वार्षिक परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम

 लखनऊ, सेंट मीरास इण्टर कॉलेज, हिन्द नगर,लखनऊ में वार्षिक परीक्षाफल वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें  अंशुल वर्मा ,यश श्रीवास्तव* तथा आयुषी बाजपेयी टॉपर रहे। साथ ही पूरे वर्ष गृहकार्य पूरा करने वाले 43 बच्चों को भी भूतपूर्व निदेशिका स्व.अनीता रतड़ा* के नाम के मेडल से सम्मानित किया गया। इस मौके पर वर्ष 2023 के इंटरमीडिएट के 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 15 बच्चों की भी ट्रॉफी और मेडल प्रदान किये गए। इस मौके पर विद्यालय के मैनेजर श्री विनोद रतड़ा जी ने सभी को href="https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgyNrDvkzxeAtVrJZUnBq8NUsNCgAHHIWUnKvdYqMLwtyOZEEMe73Nr1tAmdHUeAlhyphenhyphenviJi0B_oTGKi70S8-DkZ7BkiNfEUarpWToVMsPNKXnP0aVNyYwEd4imj9-l7LPy2r6Y5mlEYIm1Uf_9bRwZ_cLacNu_NQHZKNBMTViCxzuK0j-bgZaSZsKBXpum5/s1600/EW.jpg" style="margin-left: 1em; margin-right: 1em;"> पुरुस्कार वितरित किये और बच्चों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने बताया कि यदि बच्चा प्रतिदिन स्कूल आये तो सिर्फ उसी से उसके परिणाम में असर देखने को मिलेगा। क्योकि जब बच्चा प्रति...

श्रीकृष्ण छठी महोत्सव का हुआ भव्य समापन, राजनीतिक और फिल्म जगत से कई हस्तियां रही मौजूद

  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान श्री कृष्ण की छठी महोत्सव और गुरु पूर्णिमा महोत्सव के दो दिवसीय कार्यक्रम का आज भव्य समापन हुआ । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में  समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव,और श्रीमती कुसुम राय और फिल्म जगत से आए अभिनेता शेखर सुमन, प्रीती झंगियानी, प्रवीण डबास, भजन सम्राट अनूप जलोटा और प्रसिद्ध हास्य कवि पद्मश्री सुनील जोगी मौजूद रहे । सभी अतिथियों ने आयोजन की खूब सराहना की । सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि लखनऊ में ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है। ऐसे आयोजन हमें प्रेरणा देते हैं और हमारे बच्चों के अंदर संस्कार विकसित करते हैं । शिवपाल जी ने आगे कहा कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रम हम सभी को सकारात्मक ऊर्जा देते हैं और सही मार्ग प्रशस्त करते हैं। तो वहीं कुसुम राय ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लखनऊवासियों और प्रदेशवासियों का आभार व्यक्त किया । तथा साथ ही प्रीति झंगियानी ने कहा कि लखनऊ से सम्मान पाकर अभिभूत हूं । और भजन सम्राट अनूप जलोटा के संबो...