जीवन के अंतिम क्षणों तक संघर्ष करने वाले शिक्षकों/कर्मचारियों के मसीहा स्व0 ओम प्रकाश शर्मा की द्वितीय पुण्यतिथि
संगठन के प्रदेशीय नेतृत्व के आवाहन पर स्व0 ओम प्रकाश शर्मा के निर्वाण दिवस दिनांक 16 जनवरी को संघर्ष दिवस के रुप में मनाया जाएगा। प्रदेश के सभी जनपदों की इकाई शाखाओं में श्रद्धांजलि सभा के बाद अपनी मांगों - पुरानी पेंशन की बहाली, वित्तविहीन शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन एवं सेवा शर्तें, राजकीय कर्मचारियों की भांति निशुल्क चिकित्सा सुविधा, समाप्त किए गए भक्तों की वापसी, तदर्थ शिक्षकों कि विनियमितिकरण एवं वेतन भुगतान, भ्रष्टाचार मुक्त एवं सरल स्थानांतरण की व्यवस्था आदि को पोस्टकार्ड में लिखकर माननीय मुख्यमंत्री को प्रेषित किए जाएंगे।
लखनऊ के जिलाध्यक्ष डा0 आर0के0 त्रिवेदी एवं जिला मंत्री श्री महेश चंद्र द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार दिनांक 16 जनवरी, 2023 को जनपद की इकाई शाखाओं में स्वर्गीय ओम प्रकाश शर्मा कोश्रद्धांजलि दी जाएगी तथा मांगों से संबंधित पोस्ट कार्ड माननीय मुख्यमंत्री को प्रेषित किए जाएंगे। इसी के साथ अपराह्न 1:00 बजे संगठन के केंद्रीय कार्यालय 109 विधायक आवास, राजेंद्र नगर लखनऊ में स्व0 ओम प्रकाश शर्मा की द्वितीय पुण्यतिथि पर उन्हें अपराह्न 1:00 बजे श्रद्धांजलि सभा होगी।
Comments
Post a Comment