ममता चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे समाजोपयोगी कार्य सराहनीयः- पूर्व उप मुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा
नर सेवा नारायण सेवा के मूलमंत्र के साथ प्रत्येक शीत लहर के कहर के बीच देवदूत बनकर ममता चैरिटेबल ट्रस्ट कंबल वितरण महाअभियान चलाकर गरीब लाचार वंचित एवं मजलूम के बस्तियों में कैंप लगाकर,घूम घूम कर कंबल वितरित करती हैं I इसी महाअभियान के तहत आज जनपद लखनऊ के राजाजीपुरम के सी0 सी0 एस0 स्कूल में विशाल शिविर लगाकर जरूरतमंदो एवं असहाय लोगो को कंबल वितरित किए गए I शिविर में मुख्य अतिथि के रूप मे उ0प्र0 सरकार के पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कम्बल वितरण करते हुए ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के कार्यो की सराहना करते हुए राजीव मिश्रा सहित पूरी ममता टीम को साधुवाद दिया I
इस मौके पर स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि श्री नागेन्द्र सिंह जी एवं मंडल अध्यक्ष श्री अरविंद मिश्रा सहित अन्य कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ जन ने लाभार्थियों के चयन एवं प्रबंधन में विशेष सहयोग प्रदान किया I इस मौके पर उपविजेता लखनऊ पश्चिम विधानसभा श्री अंजनी श्रीवास्तव नगर उपाध्यक्ष श्री आनन्द द्विवेदी जी स्कूल के प्रबंधक श्री अंकित उपाध्याय जी मण्डल अध्यक्ष श्री अरविन्द मिश्रा जी सहसंयोजक श्रम प्रकोष्ठ श्री आशीष शर्मा जी स्थानीय पार्षद रेखा सिंह जी वार्ड अध्यक्ष श्री संजीव सिंह जी पूर्व पार्षद श्री नागेन्द्र सिंह जी सहित अन्य कार्यकर्ता एवं वरिष्ठ जन उपस्थित रहे ।
चीफ ट्रस्टी एवं लोकप्रिय समाजसेवी राजीव मिश्रा ने कहा कि ट्रस्ट अपना महाअभियान तब तक जारी रखेगी जब हर गरीब तक कंबल नहीं पहुँच जाता I जब तक गरीब ठण्ड से कापेगा तब तक यह महाअभियान जारी रहेगा एवं ममता चैरिटेबल ट्रस्ट टीम के वालंटियर 24*7 पूरे शहर के चिन्हित मलिन कस्बों, सार्वजनिक स्थानों चौराहों पर रात दिन जरूरतमंदो को कंबल ओढ़ाकर उनका सम्मान भी कर रहे हैI
Comments
Post a Comment