आदि गंगा गोमती के तट पर चल रहे मां पितांबरा 108 कुंडीय महायज्ञ के दूसरे दिन यज्ञ साधक दंडी संन्यासी रामाश्रम महाराज व यज्ञ अध्यक्ष योगी राकेश नाथ एवं प्रधान संरक्षक अजीत महापात्रा जी की उपस्थिति में मां पीतांबरा की मूर्ति का जलाधिवास फलाधिवस पुष्पाधिवास एवं घृताधिवास किया गया ।
यज्ञ समिति मीडिया प्रभारी अभय उपाध्याय ने बताया कि यज्ञ के दूसरे दिन 32 लाख आहुतियां पड़ी जिसमे मुख्य यजमान प्रशांत भाटिया एवं रेशु भाटिया ,शिव शंकर त्रिपाठी एवं मुकेश मर्चेंट के माध्यम से प्रधान कुंड पर यज्ञ किया गया एवं इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह ने भी महायज्ञ में अपनी आहुत व सायं काल में संगीतमय रामकथा का शुभारंभ हुआ । आज के इस कार्यक्रम में लखनऊ के कार्यक्रम अधिकारी अखिलेंद्र द्विवेदी , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक राज किशोर जी यज्ञ समिति से सुनील शर्मा गोपाल गुप्ता धर्मशील अग्रवाल राजेश शास्त्री व्यापार मंडल नेता रमन मिश्रा अमरनाथ अग्रवाल योगेंद्र सिंह पार्षद अनुराग पांडेय एवं अन्य सम्मानित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment