नर सेवा नारायण सेवा के मूलमंत्र के साथ प्रत्येक शीत लहर के कहर के बीच देवदूत बनकर ममता चैरिटेबल ट्रस्ट कंबल वितरण महाअभियान चलाकर गरीब लाचार वंचित एवं मजलूम के बस्तियों में कैंप लगाकर,घूम घूम कर कंबल वितरित करती हैं I
विराजेश्वर महादेव मंदिर बड़ा भरवारा विराजखण्ड गोमती नगर में ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा कम्बल वितरण महाअभियान के अंतर्गत जरूरतमंद लोगो को कम्बल वितरण किया गया उक्त बात कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में बीकेटी के विधायक मा योगेश शुक्ला ने व्यक्त किया ! मण्डल अध्यक्ष कमल पांडेय जी , डॉ संतोष बाजपेयी जी, पूर्व नगर मंत्री भाजपा किसान मोर्चा राय बहादुर सिंह जी , डॉ राजेश शुक्ला जी , डॉक्टर दुर्गेश धर दुबे,एडवोकेट गौरव पांडेय व अन्य कार्यकर्ता एवं वरीष्ठ जन उपस्थित रहे ।
चीफ
ट्रस्टी एवं लोकप्रिय
समाजसेवी राजीव मिश्रा
ने कहा कि ट्रस्ट अपना महाअभियान तब तक जारी रखेगी जब तक हर गरीब
तक कंबल नहीं पहुँच जाता I जब तक गरीब ठण्ड से कापेगा तब तक यह महाअभियान अनवरत जारी
रहेगाI
Comments
Post a Comment