Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2023

खेल व मनोरंजन के दिग्गजों ने ‘कुमिते 1 वॉरियर हंट’ को दी शाबाशी

  यह हर तरह से विजेता है! अपने लॉन्च से लेकर आज तक, भारत की पहली एमएमए रियलिटी सीरीज, ‘कुमिते 1 वॉरियर हंट’ दर्शकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी कर रही है। भारत के पूर्व ऑलराउंडर, इरफान पठान, पहले भारतीय डब्ल्यूडब्लूई हैवीवेट चैंपियन खली, भारत की स्टार एमएमए फाइटर, रितु फोगट, महान भारतीय कुश्ती कोच महावीर सिंह फोगट, पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग, पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह, हास्य अभिनेता कपिल शर्मा, क्रिकेटर केएल राहुल, और अभिनेत्री, अथिया शेट्टी सभी ने वेब सीरीज को शाबाशी दी है। उन्होंने इसमें भाग लेने वाले 18 एमएमए एथलीटों को प्रोत्साहित किया है। टोयम का ‘कुमिते 1 वॉरियर हंट’ भारत के नंबर 1 ओटीटी प्लेटफॉर्म, एमएक्स प्लेयर के खेल आधारित कंटेंट में प्रवेश को चिह्नित करता है। प्रसिद्ध खेल दिग्गजों और मशहूर हस्तियों ने एमएमए चैंपियंस को अपना समर्थन देने के लिए अपने सोशल मीडिया का सहारा लिया और युवा एमएमए एथलीटों के निर्माण को बढ़ावा देने और मंच प्रदान करने के लिए कॉन्सेप्ट मालिकों, टोयम स्पोर्ट्स, ओटीटी प्लेयर एमएक्स प्लेयर के साथ-साथ मेजबान सुनील शेट्टी की सराहना की है। द ग्रेट खली

ममता चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा कराया गया करहेटा में भव्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन

   ममता का पर्याय और नर सेवा नारायण सेवा को अपना उद्देश्य मानकर दिन रात असहायों और गरीबों की सेवा करने वाली ममता चैरिटेबल ट्रस्ट जनता को निरोग करने के लिए आज एक भव्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन करहेटा में किया जिसका शुभारंभ श्री स्वतंत्रदेव सिंह मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, पूर्व विधायक श्री सुरेश तिवारी एवं श्री राजीव मिश्रा मुख्य ट्रस्टी ममता चैरिटेबल ट्रस्ट  के कर कमलों द्वारा किया गया l सभी चिकित्सकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया l कार्यक्रम में पधारे सभी मीडिया कर्मियों का भी सम्मान किया गयाl स्वास्थ्य मेले में 2465 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया l  मेले में केजीएमसी, पीजीआई एवं बलरामपुर के विख्यात चिकित्सकों द्वारा जनता का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं उन्हें 15 दिन की नि:शुल्क औषधि वितरित की गई l  स्वास्थ्य मेले में स्त्री रोग विशेषज्ञ  ने महिलाओं के स्वास्थ्य हेतु एक संगोष्ठी की जिसमे महिलाओं में गर्भाशय में होने वाले कैंसर,ब्रेस्ट कैंसर से बचाव और उपचार, महिलाओं में 5 साल में एक बार जांच आदि को जरूरी बताया स्वास्थ्य मेले में सर्जरी विभाग के डॉक्टर, त्वचा रोग वि

लक्ष्मणनगरी लाए हैं बाबा श्याम की छवि , 21-22 फरवरी को सांवरे की महफिल सजाएंगे कोलकाता, पंजाब, वृदांवन और कानपुर के नामचीन भजन गायक शाम पांच बजे से

  लखनऊ। श्री श्याम ज्योत मंडल की ओर से ऐशबाग के तिलकनगर पुण्यस्थली अग्रसेन पार्क में 21 फरवरी मंगलवार से शुरू होने वाले तीन दिवसीय 40वें श्री श्याम निशानोत्सव की तैयारियां अंतिम चरण में है। हजारों भक्तों को बाबा श्याम का दिव्य एवं सर्व सुलभ दर्शन करवाने के लिए देर रात तक व्यवस्था पूर्ण कर ली गई। इसी क्रम में सोमवार को बाबा श्याम की छवि (शीश) दिल्ली से लक्ष्मणनगरी चारबाग स्टेशन पहुंची। जहां शीश के दानी की छवि के भव्य स्वागत के लिए सैकड़ों संख्या में श्याम भक्त मौजूद थे।  मंडल के मीडिया प्रभारी अनुपम मित्तल ने बताया कि चारबाग से श्याम छवि को ऐशबाग तक कार से लाया जाएगा। ऐशबाग से श्याम प्रेमी श्रवण अग्रवाल अपने सिर पर बाबा श्याम का शीश रखकर हारे के सहारे की जय हो, कलयुग के अवतारी की जय हो जयकारे के बीच, ढोल नगाड़ों की धुनों पर नाचते गाते, रंग गुलाल उड़ाते और पुष्प वर्षा करते हुए सैकड़ों महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे मंडल कार्यालय तिलक नगर के ओर चल पड़े, जहां इसे एक दिन के विश्राम कराया जाएगा। 21-22 फरवरी को खाटू श्याम के भव्य दरबार में बाबा की यही छवि भक्तों के दिव्यदर्शन के लिए सुशोभित की जाएगीI

लखनऊ में आयोजित होने वाले तीनदिवसीय 40वें श्री श्याम निशानोत्सव का 21 फरवरी 2023 को होगा शुभारंभ

  लखनऊ। श्री श्याम ज्योत मंडल की ओर से होने वाले  40वें श्री श्याम निशानोत्सव इस बार तीन दिवसीय होगा जिसका आयोजन ऐशबाग के तिलक नगर स्थित महाराजा अग्रसेन पार्क में किया जाएगा। 21 और 22 फरवरी को सांवरे की महफिल सजाने के लिए पंजाब के नरेन्द्र चंचल नाम से विख्यात विशाल शैली, कोलकाता के श्याम जगत के मशहूर विकास कपूर, कानपुर कुमार मुकेश और श्री धाम वृंदाक्न बरसाना की ब्रज रस अनुरागी साध्वी पूर्णिमा दीदी श्याम भजनों की सरिता से भक्तों को सराबोर करने आ रही है।  इस बात की जानकारी प्रेसवार्ता में मंडल समिति के अध्यक्ष श्रवण कुमार, कोषाध्यक्ष जितेन्द्र अग्रवाल और मीडिया प्रभारी अनुपम मित्तल ने संयुक्त रूप से दी। इसके अलावा संरक्षक भारत भूषण, उपाध्यक्ष अनिल अग्रवाल और सुरेश कंछल ने बताया कि इस बार 75 फिट चौड़े और 45 फिट ऊंचे खाटू मंदिर में कलयुग के अवतारी बाबा श्याम अवतरित होगे। प्रथम दिन श्वेत रंग और दूसरे दिन रंग बिरंगे रंगों से बाबा श्याम का भव्य दरबार सुशोभित होगा। श्याम दरबार का निर्माण कार्य कोलकाता के असीम भाई और उनके सहयोगी कारीगारों द्वारा पिछले 15 दिनरात एक करके तैयार करने में जुटे हुए है

लखनऊ का पहला न्यूरोरिहैबिलिटेशन '' न्यूरॉन्स -वाक अगेन '' सेंटर का उद्घाटन - प्रदेश के सुप्रसिद्ध न्यूरोसर्जन डॉ मज़हर हुसैन द्वारा संपन्न

   मोहन श्याम फाउंडेशन द्वारा एम् एस हॉस्पिटल ,कुर्सी रोड , में ,न्यूरॉन्स -वाक अगेन ,एक विशेष न्यूरो-रिहैबिलिटेशन का उद्घाटन डॉ मज़हर हुसैन द्वारा किया गया। इस दौरान ट्रस्टी श्री श्याम बहादुर ,श्रीमती शांति ,चेयरपर्सन डॉ सुरेंद्र प्रताप चौधरी , प्रशासनिक अधिकारी डॉ कामिनी पाठक एवं समस्त सदस्य उपस्थित रहे। यह सेंटर लगभग 4000 वर्ग फ़ीट में बना हुआ हैं । जिसमे सभी प्रकार के नसों / स्नायु के विकार ,विशेषतः हेड इंजरी ,स्पाइनल कॉर्ड इंजरी ,स्ट्रोक,पार्किंसंस सिंड्रोम ,मस्कुलर डिस्ट्रॉफी और सेरिब्रल पाल्सी के मरीजों के पुर्नवास / रिहैबिलिटेशन हेतु विशेष तकनीकी का प्रयोग फिजियोथेरेपी ,ऑक्यूपेशनल थेरेपी , स्पीच थेरेपी द्वारा किया जाता हैं।  विकृत मरीजों को आवागमन में होने वाली असुविधा से बचने के लिए ,सेंटर के अंदर ही मरीजों को ठहरने और नर्सिंग की सुविधा भी उचित दर पर उपलब्ध हैं।

ममता चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा गरीबो एवं असहायों के लिये की जा रही सेवा, सच्ची सेवा हैं - बृजेश पाठक, उपमुख्यमंत्री, उ० प्र०

लखनऊ , ममता का पर्याय और नर सेवा नारायण सेवा को अपना उद्देश्य मानकर दिन रात असहायों और गरीबों की सेवा करने वाली ममता चैरिटेबल ट्रस्ट जनता को निरोग करने के लिए आज एक भव्य स्वास्थ्य जागरूकता शिविर एवं आरोग्य मेला का आयोजन नेहरू नगर पार्क, लखनऊ में किया गया जिसका शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक जी एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा जी एवं श्री राजीव मिश्रा मुख्य ट्रस्टी ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के कर कमलों द्वारा किया गया शिविर में मनोज कुमार राय एडवोकेट, प्रदीप शर्मा, अमन द्विवेदी, ललित, पंकज तिवारी एवं ट्रस्ट परिवार के सम्मानित सदस्य उपस्थित रहें।  सभी चिकित्सकों को उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक जी, पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा एवं श्री राजीव मिश्रा जी द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गयाI स्वास्थ्य जागरूकता शिविर में 2169 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया I मेले में केजीएमसी, पीजीआई के विख्यात चिकित्सकों द्वारा जनता का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं उन्हें 15 दिन की नि:शुल्क औषधि वितरित की गईI स्वास्थ्य मेले में जिसमें गैस्ट्रोलाॅजिस्ट डाॅ. दीपक अग्रवाल

अपने शो ‘मैत्री‘ को प्रमोट करने लखनऊ पहुंचीं एक्ट्रेस श्रेनु पारिख

  लखनऊ, देश भर के दर्शकों का दिल छू लेने वालीं कई कहानियां दिखाने के बाद ज़ी टीवी ने हाल ही में एक नया शो ‘मैत्री‘ लाॅन्च किया है। प्रयागराज की पृष्ठभूमि में रचा-बसा यह शो मैत्री (श्रेनु पारिख) और नंदिनी (भाविका चैधरी) का सफर दिखाता है, जहां दोनों एक दूसरे को दिल से बहन मानती हैं। बचपन से ही इन दोनों पक्की सहेलियों के बीच एक अटूट रिश्ता रहा है, मगर यूं लगता है जैसे उनकी दोस्ती के लिए ज़िंदगी ने कुछ और ही सोच रखा है। आज किस्मत के एक अजीब मोड़ पर दोनों एक दूसरे के आमने-सामने हैं।  शो की लीड एक्ट्रेस श्रेनु पारिख इस दिलचस्प शो को प्रमोट करने आज लखनऊ पहुंची। शनशाइन प्रोडक्शन्स और टैल ए टेल मीडिया के निर्माण में बना ‘मैत्री‘ हर रोज शाम 7 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर प्रसारित किया जा रहा है। श्रेनु का किरदार मैत्री एक सीधी-सादी और नेकदिल लड़की है। उसकी सादगी में ही उसकी सुंदरता बसती है। उसमें बच्चों-सी मासूमियत और जबर्दस्त उत्साह है, जो अपने आसपास के लोगों को भी खुशी से भर देती है। उसका स्वभाव     ऐसा है कि वो एक साथ बहुत-से काम कर लेती है। वो प्रयागराज में एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी संभालती है, और काम औ

ममता चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 17 फरवरी 2023 होगा स्वस्थ शिविर का आयोजन

 ममता का पर्याय और नर सेवा नारायण सेवा को अपना उद्देश्य मानकर दिन रात असहायों और गरीबों की सेवा करने वाली ममता चैरिटेबल ट्रस्ट जनता को निरोग करने के लिए कल एक 17.02.2023 को प्रात: 10 बजे एक भव्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन नेहरू नगर पार्क में करने जा रही है जिसका शुभारंभ प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक एवम पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा के कर कमलों द्वारा किया जायेगा। स्वास्थ्य मेले में केजीएमसी, पीजीआई एवं बलरामपुर के विख्यात चिकित्सकों द्वारा जनता का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा एवं उन्हें नि:शुल्क औषधि वितरित की जाएगी l  स्वास्थ्य मेले में महिलाओं के स्वास्थ्य हेतु एक संगोष्ठी का आयोजन भी किया जायेगा जिसमे महिलाओं में गर्भाशय में होने वाले कैंसर,ब्रेस्ट कैंसर से बचाव और उपचार आदि के बारे में बताया जाएगा l स्वास्थ्य मेले में सर्जरी विभाग के डॉक्टर, त्वचा रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, चिकित्सा विभाग के विशेषज्ञ आदि जनता का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे l मेले में कंबल, विकलांगों को ट्राई साइकिल, बैसाखी एवं महिलाओं को किट वितरित की जाएगी l यह जानकारी ममता चैरिटेबल ट्रस्

नि:शुल्क 1476 लोगों का स्वास्थ्य जागरूकता शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण एवं औषधि वितरण -ममता चैरिटेबल ट्रस्ट

ममता का पर्याय और नर सेवा नारायण सेवा को अपना उद्देश्य मानकर दिन रात असहायों और गरीबों की सेवा करने वाली ममता चैरिटेबल ट्रस्ट जनता को निरोग करने के लिए आज एक भव्य स्वास्थ्य जागरूकता शिविर एवं आरोग्य मेला का आयोजन मुन्नू खेड़ा चौराहा निकट आवास विकास कॉलोनी पारा के पास किया गया जिसका शुभारंभ सदस्य विधान परिषद / लखनऊ अध्यक्ष महानगर श्री मुकेश शर्मा एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य वरिष्ठ प्रचारक आदरणीय वीरेश्वर द्विवेदी जी एवं श्री राजीव मिश्रा मुख्य ट्रस्टी ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के कर कमलों द्वारा किया गया शिविर में पश्चिम मंडल 3 के मंडल अध्यक्ष श्री अरविंद मिश्रा जी, कोषाध्यक्ष गौरव पांडेय,  मनोज राय जी एवं मेडिकल कॉलेज की वरिष्ठ एचओडी डॉ मोनिका अग्रवाल जी एवं डॉ राकेश दीक्षित जी एवं स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित रहे।  सभी चिकित्सकों को श्री मुकेश शर्मा जी एवं श्री राजीव मिश्रा जी द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गयाI स्वास्थ्य जागरूकता शिविर में 1476 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया I मेले में केजीएमसी के विख्यात चिकित्सकों द्वारा जनता का नि:शुल्क स्वास्थ्

राजधानी लखनऊ में संपन्न हुई अखिल भारतीय सर्वजन हित पार्टी की बैठक

अखिल भारतीय  सर्वजन हित पार्टी की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष पं० श्याम नारायण चौबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई , जिसमें उन्होने कहा कि सर्वजन का संदेश जन - जन में पहुँचाया जाये , जिससे राष्ट्र और समाजहित सुनिश्चित हो सके । प्रमुख महासचिव वीरेन्द्र मिश्र ' विरही ' ने कहा कि सनातन में भारत और भारतीयता सन्निहित है अतः इसकी सुरक्षा हमारा दायित्व है । महासचिव दयाशंकर पाण्डेय ने आज की विकृत राजनैतिक परिदृष्य के पटाक्षेप पर बल दिया वही राष्ट्रीय संरक्षक के ० सी ० पाण्डेय जी ने पार्टी को जन - जन तक पहुँचाने का आह्वान करते हुए चुनावी समर में उतरने की घोषणा की । प्रदेश अध्यक्ष हौसला प्रसाद शुक्ल ने गाँव - गाँव में पार्टी की सदस्यता चलाने पर बल दिया । विशेष आमंत्रित सदस्या श्रीमती साधवी शशि लता मिश्रा , सनातन धर्म एवं नारी सुरक्षा पसर विशेष बल दिया । राष्ट्र समाज को एक सूत्र में पिरोकर सबका साथ - सबका विकास , सबका विश्वास का सिद्धान्त कार्य रूप विषयों पर सर्वानुमति बनाकर प्रस्ताव पारित किया गया । राष्ट्र की समृद्धि , शान्ति , लाने पर अन्य वक्ताओं ने बल दिया । निम्न सद्भाव , सुरक्षा , कार्ययो

तीन दिवसीय राष्ट्रीय खेलकूद समारोह के द्वितीय दिन हुआ पुरस्कार वितरण

                                                                                                                   लखनऊ,  एकल अभियान सम्पूर्ण भारत के ग्रामीण एवं वनवासी क्षेत्रों के 1 लाख से अधिक गाँवों में समग्र विकास हेतु विगत 33 वर्षों से प्रयत्नषील है। भारत सरकार द्वारा 2017 का गाँधी शान्ति पुरस्कार प्राप्त यह अभियान भारत के 340 जिलों के ग्रामीण क्षेत्र में सफलतापूर्वक चल रहे एक लाख से अधिक एकल विद्यालयों द्वारा पंचमुखी षिक्षा के माध्यम से समाज जागरण का सफल प्रयास किया जा रहा है।    इसके अन्तर्गत देष के एक लाख विद्यालय ग्रामों एवं पड़ोस के 3 अन्य सम्पर्कित ग्रामों के खिलाड़ियों मंे से 32 खिलाड़ियों की टीम चुनकर, उनके विकास खण्ड स्तर, जनपद स्तर व प्रदेष स्तर पर खेल समारोह आयोजित कर राष्ट्ीय स्तर पर ऐसे खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें अभ्यास हेतु किसी विषेष सहायक सामग्री की आवष्यकता नहीं पड़ती है। एथलेटिक्स-के अन्तर्गत बालक/बालिकाओं हेतु 50 मी0, 100 मी0, 200 मी0, 400 मी0 एवं 600 मी0 की दौड़, लम्बी कूद व ऊँची कूद। कुष्ती-केवल बालक भार वर्ग-25 किलो, 28 किलो, 32 किलो, 35 किलो, 38 किलो, 42

झारखण्ड के नन्हें खिलाड़ियों ने पश्चिम उत्तर प्रदेश के नन्हें खिलाडियों को दौड़ में पिछाड़ा

ओड़िशा व तेलंगाना के बीच गाँव के नन्हें-नन्हें पहलवानों के मध्य जोर दार संघर्ष कर्नाटक से जम्मू व हिमाचल तक के नन्हें खिलाड़ियों ने लम्बी कूद में जोरदार प्रदर्शन किया   लखनऊ। एकल अभियान सम्पूर्ण भारत के ग्रामीण एवं वनवासी क्षेत्रों के 1 लाख से अधिक गाँवों में समग्र विकास हेतु विगत 33 वर्षों से प्रयत्नशील है। भारत सरकार द्वारा 2017 का गाँधी शान्ति पुरस्कार प्राप्त यह अभियान भारत के 340 जिलों के ग्रामीण क्षेत्र में सफलतापूर्वक चल रहे एक लाख से अधिक एकल विद्यालयों द्वारा पंचमुखी षिक्षा के माध्यम से समाज जागरण का सफल प्रयास किया जा रहा है।   माधवेन्द राष्ट्रीय महामंत्री एकल अभियान जी को विचार आया कि क्यों न अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल जगत में तिरंगा फहराने हेतु ‘‘गाँव-गाँव प्रतिभा खोज’’ का राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया जाय जिससे भारत के जन-जन में यह आस्था जगाई जा सके कि ‘‘यदि खेलेगा भारत तो खिलेगा भारत’’। इसी तथ्य को ध्यान में रखकर इस वर्ष से ग्रामीण व वनवासी बच्चों मे छिपी खेल प्रतिभा का विकास करने व राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्षन का अवसर प्रदान करने के उद्देष्य से भारतीय खेलों के आयोजन का प्रयास