Skip to main content

झारखण्ड के नन्हें खिलाड़ियों ने पश्चिम उत्तर प्रदेश के नन्हें खिलाडियों को दौड़ में पिछाड़ा



ओड़िशा व तेलंगाना के बीच गाँव के नन्हें-नन्हें पहलवानों के मध्य जोर दार संघर्ष

कर्नाटक से जम्मू व हिमाचल तक के नन्हें खिलाड़ियों ने लम्बी कूद में जोरदार प्रदर्शन किया

 

लखनऊ। एकल अभियान सम्पूर्ण भारत के ग्रामीण एवं वनवासी क्षेत्रों के 1 लाख से अधिक गाँवों में समग्र विकास हेतु विगत 33 वर्षों से प्रयत्नशील है। भारत सरकार द्वारा 2017 का गाँधी शान्ति पुरस्कार प्राप्त यह अभियान भारत के 340 जिलों के ग्रामीण क्षेत्र में सफलतापूर्वक चल रहे एक लाख से अधिक एकल विद्यालयों द्वारा पंचमुखी षिक्षा के माध्यम से समाज जागरण का सफल प्रयास किया जा रहा है। 

 माधवेन्द राष्ट्रीय महामंत्री एकल अभियान जी को विचार आया कि क्यों न अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल जगत में तिरंगा फहराने हेतु ‘‘गाँव-गाँव प्रतिभा खोज’’ का राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया जाय जिससे भारत के जन-जन में यह आस्था जगाई जा सके कि ‘‘यदि खेलेगा भारत तो खिलेगा भारत’’। इसी तथ्य को ध्यान में रखकर इस वर्ष से ग्रामीण व वनवासी बच्चों मे छिपी खेल प्रतिभा का विकास करने व राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्षन का अवसर प्रदान करने के उद्देष्य से भारतीय खेलों के आयोजन का प्रयास किया गया है। साथ ही गाँव-गाँव में चल रहे एकल विद्यालय खिलाड़ियों की नर्सरी के रूप में स्थापित हों यह संकल्प किया गया है। बिना किसी उपकरण के खेल खेला जाय और ग्रामीण बनवासी बच्चे खेले इस परिकल्पना को साकार करने हेतु लम्बे समय से इस कार्य चल रहा है इसका परिणाम आज सामने है।



इसके अन्तर्गत देश के एक लाख विद्यालय ग्रामों एवं पड़ोस के 3 अन्य सम्पर्कित ग्रामों के खिलाड़ियों में से 32 खिलाड़ियों की टीम चुनकर, उनके विकास खण्ड स्तर, जनपद स्तर व प्रदेष स्तर पर खेल समारोह आयोजित कर राष्ट्रीय स्तर पर ऐसे खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें अभ्यास हेतु किसी विषेष सहायक सामग्री की आवष्यकता नहीं पड़ती है। एथलेटिक्स-के अन्तर्गत बालक/बालिकाओं हेतु 50 मी0, 100 मी0, 200 मी0, 400 मी0 एवं 600 मी0 की दौड़, लम्बी कूद व ऊँची कूद। कुष्ती-केवल बालक भार वर्ग-25 किलो, 28 किलो, 32 किलो, 35 किलो, 38 किलो, 42 किलो, व 45 किलो। कबड्डी केवल बालक खिलाड़ियों हेतु प्रारम्भ की गई है।

आज दिनाँक 05 फरवरी, 2023 को प्रातः 10ः00 बजे खेल-कूद समारोह के उद्घाटन सत्र मे मंच का संचालन खेल कूद समारोह के संयोजक मनोज मिश्रा ने किया मुख्य अतिथि उप मुख्य मन्त्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा ध्वजारोहण के पश्चात 27 टीमों का  भव्य अभिवादन संचलन मे खिलाड़ियों का अभिवादन स्वीकार किया।  प्रदेश के खेल राज्य मंत्री गिरीश चन्द्र यादव को पूर्व से प्रज्वलित मशाल खिलाडियों द्वारा सौंपी गई जिसे खेल मंत्री ने मंच पर मशाल को खेल समारोह चलने तक स्थापित किया। खेलमंत्री ने खेल मैदान पर खिलाड़ियों के बीच जाकर शपथ ग्रहण कराया। तत्पष्चात उप मुख्य मन्त्री केशव प्रसाद मौर्य एवं  गिरीष चन्द्र यादव  ने खेल रीत रिवाज के अनुसार आसमान में गुब्बारे छोड़ कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।  राज्य खेल मन्त्री  गिरीश चन्द्र यादव ने मंच पर आकर  आगंतुक खिलाड़ियों को आशीर्वचन दिया जिसमें मंत्री जी ने बताया कि  खेलोगे कूदोगे तो मिलेगा रोजगार,इसी भावना के साथ सभी खिलाड़ी खेल को खेलें। उत्तर प्रदेष सरकार नें खिलाड़ियों के लिए सभी सरकारी नौकरियों में आरक्षण का प्रावधान किया। खिलाड़ी कोटे की बची हुई भर्तियों में शीघ्र से शीर्घ पूर्ण करने का प्रयास किया जा रहा है अभी हाल में सीधी भर्ती द्वारा खिलाड़ी  ललित उपाध्याय को उपपुलिस अधीक्षक तथा विजय यादव को नायब तहसीलदार के पद पर नियुक्त कराया गया है खेल नीति के अन्तर्गत खेल प्राधिकरण के गठन की कार्यवाही चल रही है अभी तक देश में कोई विश्वविद्यालय  नहीं था अब उत्तर प्रदेष में एक भी राष्ट्रीय खेल विश्वविद्यालय मेरठ में 1000 करोड से बन रहा है। परन्तु  प्रधानमत्री  के खेल को बढ़ावा देने हेतु यह सब डबल इंजन की सरकार का परिणाम है। इस समारोह के उद्घाटन की औपचारिक घोषणा के पश्चात रंगारंग लोक नृत्य की प्रस्तुति एवं 400 मीटर दौड़ के साथ इस खेल-कूद समारोह का शुभारम्भ उपमुख्यमंत्री  द्वारा हुआ। उप मुख्यमन्त्री  केशव प्रसाद मौर्य  ने कहा कि किसी भी एकल अभियान के कार्यक्रम में सम्मलित होने का अवसर प्राप्त होता है तो मैं प्राथतिकता देता हॅूं और कहा कि उ0प्र0 की 25 करोड़ जनता की ओर से स्वागत एवं अधिनन्दन करता हॅू। आज सन्त शिरोमणि रविदास जी की जयंती पर उनको प्रणाम कर उनके द्वारा रचित दोहें की अर्थ व मार्ग दर्शन को पूरा करने का आह्वान करता हॅू जिससे डबल इंजन सरकार का लक्ष्य सबका साथ सबका विकास चरित्रार्थ हो सके। देश के  प्रधानमंत्री के एक भारत श्रेष्ठ भारत का स्वरूप इन खिलाड़ियों में माध्यम से उत्तर प्रदेष के लखनऊ में मिल रहा है। भारत सबसे बड़ी अबादी वाला देष  है विश्व स्तर पर सबसे ज्यादा पुरस्कार भी मिलने चाहिए। इसका मुख्य कारण खिलाड़ियों को अवसर की कमी इसे दूर करने के लिए सरकार द्वारा किया जा रहा है एकल अभियान संगठन के द्वारा 27 प्रान्तो एवं सम्भागों से आये हुए छोटे-छोटे खिलाड़ी बच्चों को देख कर अभिभूत हूॅं अभी हाल में सांसद खेल प्रतियोगिता के माध्यम से भी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों कों अवसर मिल रहा है मेरा विचार है कि विषेष तौर पर परम्परागत  भारतीय खेलों को बढ़ावा दिया जाए जिसमें एकल की महती भूमिका है।  भारत सरकार के आवास एवं शहरी विकास राज्यमंत्री कौशल किशोर ने पूर्वी भारत पष्चिम भारत, उत्तर भारत व दक्षिण भारत के बच्चों से मिलकर हर्ष व्यक्त किया और कुश्ती तथा कबड्डी खेल का शुभारम्भ भी किया। कुश्ती में भार वर्ग के अनुसार 27 टीमें भाग ले रहीं हैं प्रथम कुस्ती भार 25 कि0ग्र0 चन्द्रदर्षन पूवी उत्तर प्रदेषद्ध व मोहित दक्षिण झारखण्डद के बीच हुई जिसमें चन्द्रदर्षन पूर्वी उत्तर प्रदेष विजयी रहे। कबड्डी खेल की प्रथम टीम उत्तर बिहार और दसरी टीम के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ जिसमें उत्तर बिहार ने दक्षिण पूर्वोत्तर को चित किया। श्याम जी गुप्त देव लोक अशोक सिंघल जी के प्रतिनिधि, संस्थापक सदस्य एकल अभियान ने अपने आशीर्वचन में कहा कि गीता को समझना है तो खेल के मैदान में आओ, कुछ बच्चे औलम्पिक में जाएं और स्वर्ण पदक लाएं।उन्होंने कहा कि सांसद या विधायक बनने के लिए हल चलाना सीखना होगा। यह देश  में परिवर्तन की शुरूआत है। एकल अभियान से पीढ़ी परिवर्तन हो रहा है मै जाने वाला हॅू और  माधवेन्द्र आने वाले हैं खेलने वाले बच्चे औलम्पिक में जाने वाले हैं। यही प्रकृति का नियम है। इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य पवन सिंह,  अंगद सिंह विधायक नीरज बोरा व अध्यक्ष लखनऊ चैप्टर उमाशंकर हलवासिया उपाध्यक्ष लखनऊ चैप्टर  आशीष अग्रवाल सचिव लखनऊ चैप्टर भीम अग्रवाल राष्ट्रीय युवा प्रमुख संतोष शोले  राष्ट्रीय एकल फ्यूचर प्रमुख दुर्गेश, मीडिया प्रमुख डॉ वीरेंद्र कुमार, सह मीडिया प्रमुख पारिजात सिंह,दिनेशचन्द्र  त्रिपाठी व प्रभाग प्रमुख शंभू सिंह एवं एकल अभियान से जुडे पूरे देश से आए हुए सभी कार्यकर्ता एवं लखनऊवासियों ने उत्साहवर्धन किया।

Popular posts from this blog

सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में झूलेलाल घाट पर हुआ महा अनुष्ठान

  5 हजार महिलाओं ने किया सामूहिक सुंदर कांड का पाठ लखनऊ  ईश्वरीय स्वप्नाशीष सेवा समिति की ओर से सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में रविवार 10 मार्च को देश भर से आयी पांच हजार सनातनी महिलाओं ने सामूहिक सुंदरकांड का पाठ स्थानीय झूलेलाल घाट पर किया। इस महा अनुष्ठान के मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा को आमंत्रित किया गया था। इस महा अनुष्ठान का आरंभ लोकप्रिय गायक पंकज मिश्रा के भजन "राम आएंगे से हुआ। हनुमान चालीसा के पाठ के उपरांत, सुंदरकांड के सरस पाठ की अगुआई भी पंकज मिश्रा ने ही की। इस क्रम में विद्द्योलमा शक्तिपीठ की रजनी शुक्ला के निर्देशन में गणेश वंदना "जयदेव जयदेव जय मंगलमूर्ति पेश की गई। उनके ही निर्देशन में रामोत्सव के अंतर्गत प्रभु राम के जन्म से लेकर होलिकोत्सव तक के विविध प्रसंगों को नृत्य के माध्यम से प्रभावी रूप से पेश किया गया। प्रभु राम के जन्मोत्सव के प्रसंग में जहां उन्होंने बधाई गीत "कौशल्या के जन्मे ललनवा पर सुंदर नृत्य पेश किया वहीं होली की उमंग को उन्होंने होली गीत &

सेंट मिराज इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ वार्षिक परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम

 लखनऊ, सेंट मीरास इण्टर कॉलेज, हिन्द नगर,लखनऊ में वार्षिक परीक्षाफल वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें  अंशुल वर्मा ,यश श्रीवास्तव* तथा आयुषी बाजपेयी टॉपर रहे। साथ ही पूरे वर्ष गृहकार्य पूरा करने वाले 43 बच्चों को भी भूतपूर्व निदेशिका स्व.अनीता रतड़ा* के नाम के मेडल से सम्मानित किया गया। इस मौके पर वर्ष 2023 के इंटरमीडिएट के 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 15 बच्चों की भी ट्रॉफी और मेडल प्रदान किये गए। इस मौके पर विद्यालय के मैनेजर श्री विनोद रतड़ा जी ने सभी को href="https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgyNrDvkzxeAtVrJZUnBq8NUsNCgAHHIWUnKvdYqMLwtyOZEEMe73Nr1tAmdHUeAlhyphenhyphenviJi0B_oTGKi70S8-DkZ7BkiNfEUarpWToVMsPNKXnP0aVNyYwEd4imj9-l7LPy2r6Y5mlEYIm1Uf_9bRwZ_cLacNu_NQHZKNBMTViCxzuK0j-bgZaSZsKBXpum5/s1600/EW.jpg" style="margin-left: 1em; margin-right: 1em;"> पुरुस्कार वितरित किये और बच्चों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने बताया कि यदि बच्चा प्रतिदिन स्कूल आये तो सिर्फ उसी से उसके परिणाम में असर देखने को मिलेगा। क्योकि जब बच्चा प्रति

दिल्ली पब्लिक स्कूल गोमती नगर विस्तार की नई डी पी एस जूनियर शाखा का हुआ उद्घाटन

दिल्ली पब्लिक स्कूल गोमती नगर विस्तार लखनऊ के अंतर्गत एक नई डी पी एस जूनियर शाखा का उद्घाटन किया गया है। VOILA -ENCANTO 2023 के इस उत्सव पर लखनऊ के लगभग 22 विद्यालय शामिल थे। आई ए एस अधिकारी डायरेक्टर वूमेन वेलफेयर गवर्नमेंट ऑफ़ उत्तर प्रदेश श्रीमती संदीप कौर और आई ए एस अधिकारी, स्पेशल होम सेक्रेटरी श्री योगेश कुमार जी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। सुपर हाउस एजुकेशन फाउंडेशन के चेयरमेन और दिल्ली पब्लिक स्कूल गोमती नगर विस्तार के प्रोवाइस चेयरमेन श्री मुख्तारुल अमीन जी भी इस अवसर पर उपस्थित थे। इसके साथ ही दिल्ली पब्लिक स्कूल के अन्य सहयोगी शाखाओं की प्रधानाचार्या ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम में चार चांद लगाए । कार्यक्रम का आरंभ प्रार्थना और स्वागत गीत व नृत्य से हुआ। इस अवसर पर कठपुतली नृत्य, फ्रेंच गीत जैसे कई कार्यक्रम हुए। इस आयोजन में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन भी हुआ। जैसे एलीक्यूशन, फैंसी ड्रेस, ट्यूंस ट्रॉफ, क्विज़्ज़ी बी बज़, शो एंड टेल जिसमें प्रत्येक उपस्थित स्कूल के बच्चों ने बढ़-चढ़कर उत्साह पूर्वक भाग लिया । इस रंगारंग कार्यक्रम में उपस्थित माता-पिता ने बच्चों के उत्