लखनऊ,राष्ट्रीय वैश्य परिषद द्वारा वैश्य सम्मेलन एवं होली मंगल मिलन समारोह मानस भवन रामलीला मैदान डालीगंज लखनऊ में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ ।
समारोह का शुभारंभ विराज सागर दास गुप्ता जी चेयरमैन बीबीडी ग्रुप व संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता जी के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया । विराज दास गुप्ता ने कहा भारत त्योहारों का देश है , जिसमें होली का अपना एक अलग ही महत्व है आपसी मतभेद तथा गिले - शिकवे भुलाकर आपसी प्रेम और भाईवारा की ओर अग्रसर करने वाला है , रंग भरा त्यौहार जिस तरह से प्रकृति के सात रंग है उसी प्रकार आप सभी कर जीवन सुख शांति और समृद्धि के रंगों से रंग जाए । अमित गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा जिस समय समाज की पहचान वैश्य शब्द से थी , तब देश सोने की चिड़िया कहलाया वैश्य समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है । समुद्रगुप्त चंद्रगुप्त केंद्र गुप्त , धर्म गुप्त , चंद्रगुप्त द्वितीय , के समय राष्ट्र ने सर्वाधिक गुप्त काल के समय में तरक्की की थी विश्व में अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व समाज से थे ।
आजादी के आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान करने वाले राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त हिंदू समाज को संगठित करने का काम अशोक सिंघल जी ने किया । समाजवाद की परिभाषा स्वयं पर अनुपालन कर और दूसरे को प्रेरणा दी वह डॉ . राम मनोहर लोहिया वैश्य समाज थे । समाज में सामाजिक क्षेत्र में शैक्षिक क्षेत्र में धार्मिक क्षेत्र में आर्थिक क्षेत्र में किसी भी क्षेत्र में अगर योगदान देखेंगे तो वैश्य समाज का सर्वाधिक योगदान देखने को मिलता है । देश की आजादी से लेकर राष्ट्र की तरक्की में सबसे बड़ा योगदान वैश्य समाज का है । समस्त वैश्य उप वर्गों से ऊपर उठकर वैश्य समाज को मजबूत करने का काम करना चाहिए । वैश्य समाज को एक उप वर्ग से दूसरे उप वर्ग में रोटी बेटी के संबंध स्थापित करेंगे तभी समाज की एकता प्रदर्शित हो पाएगी ।
राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विनय ने कहा कि राजनीतिक भागीदारी के लिए पूरी ताकत से लड़ाई करे तथा सभी वैश्य समाज के लोगों से अपील की सत प्रतिशत मतदान के लिए समाज को जागृत करें आने वाले चुनाव में पहले मतदान फिर जलपान इस नारे को संकल्पित करने का कार्य करे । संयोजिका जय श्री प्रिया गुप्ता ने होली की शुभकामनाओं के साथ आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया । समारोह का संचालन अरविंद केसरवानी प्रदेश महामंत्री ने किया । इस अवसर पर रविदास मल्होत्रा ( विधायक ) मनीष गुप्ता उपाध्यक्ष व्यापारी कल्याण बोर्ड मा . मनीष अग्रवाल ( प्रदेश अध्यक्ष ) मा . घनश्याम अग्रवाल गुड्डा ( प्रमुख समाजसेवी ) मा . अनिता अग्रवाल ( सदस्य बाल संरक्षण आयोग ) सहसंयोजक- रश्मि जयमबाल प्रदेश उपाध्यक्ष ( प्रभारी लखनऊ ) , संदीप अग्रवाल युवा प्रदेश संयोजक , राकेश अग्रवाल सलाहकार , राहुल वार्ष्णेय उपाध्यक्ष जग प्रसाद गुप्ता कमलापुरी उपाध्यक्ष . दीपक अग्रहरी उपाध्यक्ष , मयंक गुप्ता सीए मंत्री युवा कार्यकारिणी ऋषभ गुप्ता महानगर अध्यक्ष अविरल जयसवाल उपाध्यक्ष , आशीष कौशल मंत्री , रोहित गुप्ता मीडिया प्रभारी , महिला कार्यकारिणी लखनऊ मोना वाष्र्ष्णेय महानगर अध्यक्ष , रेनू जायसवाल महानगर उपाध्यक्ष , साधना गुप्ता महानगर उपाध्यक्ष , डॉ . अंजू वार्ष्णेय महानगर उपाध्यक्ष , नीतू जयसवाल महामंत्री , रागिनी पूजा जयसवाल संगठन मंत्री , सोनी गुप्ता नगर कार्य समिति सदस्य महिला , महेश राठौर , अखिलेश जयरावाल एडवोकेट , अरुण गुप्ता ( पूर्व उपाध्यक्ष कैंटोनमेंट बोर्ड ) डॉ . पी . एस . जायसवाल ( पूर्व सभासद ) चंद्रप्रकाश गोयल डॉ . अनिल गुप्ता , अशोक गुप्ता , संगम लाल गुप्ता , रितेश गुप्ता , उमा शंकर , गुरु प्रसाद गुप्ता , जगदीश अग्रहरी , मुकेश गुप्ता , रिंकू गुप्ता , रेनू जयसवाल , किरण रस्तोगी , शिवम राठौर के . पी . गुप्ता , संगम लाल गुप्ता , लोगों सहित बड़ी संख्या में वैश्य समाज के लोगों ने सहभागिता की
Comments
Post a Comment