लखनऊ कायस्थ समाज स्वाभिमान सभा द्वारा आयोजित कायस्थ सम्मेलन में प्रदेश भर से आए हजारों कार्यकर्ताओं के साथ विचारणीय मुख्य बिंदुओं में कायस्थ समाज की राजनीतिक एवं आर्थिक विकास के लिए संसाधन जुटाने कायस्थ समाज के समुचित विकास के लिए राजनीतिक आधार तैयार करने आज मुद्दों पर विचार किया गया कायस्थ समाज के सभी लोग सर्व सम्मति से प्रस्ताव का समर्थन करते हैं । गुड लक लान मोहान रोड, राजाजीपुरम, लखनऊ में आयोजित कायस्थ सम्मेलन शीलू श्रीवास्तव के भजन एवं आरती से प्रारंभ हुआ इस अवसर पर कायस्थ वैवाहिक युवक युवती परिचय सम्मेलन निशुल्क दहेज रहित तत्काल पंजीकरण में लगभग 567 युवती तथा 572 युवकों ने अपना पंजीकरण कराया जिनका मंच से परिचय कराया गया इस अवसर पर कायस्थ वैवाहिक पत्रिका स्वाभिमान ज्योति का विमोचन किया गया ।जिसमें पहले से पंजीकृत 1780 युवक युवती के बायोडाटा कायस्थ वैवाहिक पत्रिका में प्रकाशित किए गए कार्य वैवाहिक परिचय सम्मेलन में 183 युवक-युवतियों की शादी मौके पर तय की गई हुई जो इनके परिवारी जन अपनी सुविधानुसार लग्न मुहूर्त के हिसाब से बाद में करेंगे निशुल्क दहेज रहित विवाह कार्यक्रम में शादियां सात जोडों की वही मौके पर दहेज रहित कराई गई ।
जिनके नाम इस प्रकार हैं दिव्यांश अस्थाना की शादी सोनाली श्रीवास्तव एवं आकाश श्रीवास्तव की शिवानी श्रीवास्तव से और दिलीप निगम की सरिता सक्सेना एवं राहुल सक्सेना की आरुषि सिन्हा के साथ रवि श्रीवास्तव की प्रियंका श्रीवास्तव सागर श्रीवास्तव की रुचि अस्थाना पवन श्रीवास्तव की दिव्या श्रीवास्तव के साथ शादी आर्य समाज के आचार्य पुरोहित द्वारा कराई गई। कायस्थ वैवाहिक पत्रिका का विमोचन और कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि निवर्तमान महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया ने किया संरक्षक जल निगम के महाप्रबंधक रहे इंजीनियर अनूप सक्सेना जी ने करते हुए कहा कि कायस्थ नौजवान राजनीति में आए विशिष्ट अतिथि श्री अनूप श्रीवास्तव प्रबंधक महर्षि विद्या मंदिर लखनऊ के कार्य समाज के वैभव को बताया विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर श्रीमती अंशु केडिया प्राचार्य खून खून जी पी जी कालेज ने सामूहिक विवाह को आज की आवश्यकता है इस तरह के समाज उपयोगी कार्यक्रम होने चाहिए अध्यक्ष श्री अरुण प्रकाश ने कहा कायस्थ समाज राष्ट्रवादी समाज है किसी संगठन के लिए कार्यालय कोष और कार्यक्रम की आवश्यकता होती है वरिष्ठ भाजपा नेता व लखनऊ पश्चिम से उपविजेता रहे श्री अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने जागरूकता की बात कही विशिष्ट अतिथि अवकाश प्राप्त जल निगम के महाप्रबंधक इंजीनियर राजीव निगम युवा अध्यक्ष श्री प्रियय श्रीवास्तव प्रदेश अध्यक्ष श्री अनूप सक्सेना कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष श्री अर्जुन श्रीवास्तव प्रदेश महामंत्री डॉ समीर सक्सेना राष्ट्रीय महासचिव श्री रामायण श्रीवास्तव प्रोफेसर शुभम श्रीवास्तव ने भी अपने विचार रखे उत्कृष्ट कार्य करने के लिए दिनेश श्रीवास्तव इंजीनियर प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव विनीत किशोर सक्सेना चंद्रभानु सक्सेना आदि को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गौरव श्रीवास्तव प्रदेश महिला अध्यक्ष श्रीमती प्रिया अस्थाना राम मोहन श्रीवास्तव प्रदेश अध्यक्ष आकाश श्रीवास्तव सिद्धार्थ श्रीवास्तव दीपक श्रीवास्तव शिवानी निगम गरिमा श्रीवास्तव , अशोक कुमार श्रीवास्तव विशेष योगदान किया कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शीलू श्रीवास्तव धन्यवाद अरुण प्रकाश श्रीवास्तव ने किया
Comments
Post a Comment