भारतीय बारी समाज ने रविवार को विधानसभा दाखलसफा लखनऊ में होली मिलन समारोह का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें भारतीय समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्रकुमार रावत तथा प्रदेश अध्यक्ष अनूप सिंह बारी की अध्यक्षता में हर्षोल्लास से होली मिलन समारोह मनाया गया जिसमें देश व प्रदेश के बारी समाज के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कामता प्रसाद बारी बांदा के द्वारा किया गया। समारोह में तमाम वक्ताओं द्वारा अपने विचार रखे गये तथा बारी समाज को आगे बढ़ाने के बारे में विचार-विमर्श किया गया। समारोह में जयराम बारी,अजय आर्य,राम खिलावन,आशीष बारी, विकास रावत,उपकार बारी,गिरजा शंकर ,शिव कुमार,अतुल बारी,विजेंद्र बारी, राजेन्द्र बारी, दिनेश बारी, शम्भू बारी, सन्दीप बारी, प्रदीप बारी, मनोज बारी, नरेश वारी, सूरज बारी, राहुल बारी, बासदेव बारी, एडवोकेट, मनोज बारी,अभिषेक बारी, बृजकिशोर बारी, हिमांशू, के. के.रावत, आदित्य बारी वेदप्रकाश बारी, रंजीत बारी, अजीत बारी,राहुल बारी संजय बारी, दुर्गाप्रसाद बारी, सुनील बारी,दीपक बारी, संदीप बारी,गीता देवी,अर्चना बारी, श्रीमती लक्ष्मी बारी, शिवम बारी,हरी ओम,राजेश बारी,रोहित बारी, प्रहाल्द बारी,गोविंदा,कृष्णा कुमार, आदि लोग मौजूद रहे।
होली मिलन समारोह की अध्यक्षता विजेंद्र बारी, ने की वही अनूप बारी ने कहा समाज को एक जुट होकर समाज को आगे बढ़ाने का सभी को प्रण लेना चाहिए,।
Comments
Post a Comment