इंदिरा नगर जैन मंदिर में जैन समाज के 24 वे तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक बड़ी धूमधाम से मनाया गया
लखनऊ , चैत शुक्ल त्रियोदशी के पावन दिन जैन धर्म के २४ वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक इंदिरा नगर जैन मंदिर में बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया । आज प्रातः काल से ही जैन मंदिर में भारी भीड़ देखने को मिली । सर्वप्रथम जैन मंदिर से एक प्रातः एक प्रभात फेरी निकाली गई । जो मंदिर जी से प्रारम्भ हो कर मुख्य मार्गों से होते हुए मंदिर जी वापस आई । जिसने महिलाओं बच्चों ने महावीर भगवान के जयकार लगाते हुए हिस्सा लिया । तत्पश्चात् श्री जी का अभिषेक एवं शांतिधारा की गई ।
भगवान महावीर स्वामी की शान्ति करने का सौभाग्य नवयुवक मंडल को प्राप्त हुआ । भगवान को पालने में बैठाकर झुलाने का सौभाग्य श्रीमान नितिन जैन परिवार को प्राप्त हुआ । जैन समाज के मंत्री अभिषेक जैन ने बताया की कल प्रातः मुनि श्री पुण्य सागर जी महाराज १४ पिच्छी संघ सहित jainnmandir में पधार रहे हैं । उनके स्वागत की भव्य तैयारी की जा रही है
केबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह जी ने जैन समाज कार्यक्रम में शिरकत की एवं अपने हाथों से प्रसाद वितरण किया।
इस अवसर पर अनूप जैन पवन जैन अनुरोध जैन अतिशय जैन आयुष जैन अरविंद जैन ऋषभ जैन उपस्थित रहेलेप