2023 महर्षि कश्यप निषाद जयन्ती , होली मिलन , सद्भावना सहभोज एवं समाजोत्थान नशामुक्ति कार्यक्रम का आयोजन जवाहर लाल नेहरू युवा केन्द्र , रूम गेट , घण्टाघर , चौक , लखनऊ पर आयोजित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय निषाद संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री कैलाश नाथ निषाद जी द्वारा किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कौशल किशोर मा ० सासंद लोकसभा राज्यमंत्री भारत सरकार की गरिमामयी उपस्थिति रही । आयोजित कार्यक्रम में समाज को सानिध्य देने के लिये विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य सभा सांसद मा0 बाबूराम निषाद कैबिनेट मंत्री , उ 0 प्र 0 सरकार , डा ० संजय निषाद , प्रदेश अध्यक्ष , पिछड़ा वर्ग , पूर्व सदस्य विधान परिषद डा ० राजपाल कश्यप , राज्य ललित कला अकादमी के पूर्व अध्यक्ष श्री सीताराम कश्यप, जगदीश कुमार, कृष्ण मोहन, दुर्गेश कुमार, भगवान दीन कश्यप, कैलाश कुमार एवं श्री उत्तम प्रकाश कश्यप जी की सराहनीय उपस्थिति रही है । कार्यक्रम को एकता का रूप देने के लिये लखनऊ नगर की अनेक कश्यप / निषाद संस्थाओं समितियों ने सहभागिता की तथा कार्यक्रम में आये हुए बिरादरी स्वजातीय समाज परिवारों के सदभावन भोज की व्यवस्था ओपेन एअर रेस्टोरेन्ट , गोमती नगर , लखनऊ के मालिक श्री उत्तम प्रकाश कश्यप जी द्वारा की गयी । कार्यक्रम को भरपूर संगीतमय , फागुनी बयार वातावरण बनाने के लिये अन्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त रंगमंच लोकगीत कलाकार श्री एस ० पी ० चौहान एण्ड कम्पनी का सराहनीय योगदान रहा । कुशल संचालन के लिये विवेकपूर्ण स्नेहिल , वाकपटुता , काव्यशैली और सम्बोधन के लिये कश्यप स्वाभिमान चेतना समिति , लखनऊ के महामंत्री श्री अजय कुमार कश्यप ( अधिवक्ता ) , लखनऊ को कोटि - कोटि आभार समिति द्वारा किया गया । समिति को सभी सम्मानित गणमान्य अतिथियों / पुरोधाओं ने आशीवचन दिया ।
5 हजार महिलाओं ने किया सामूहिक सुंदर कांड का पाठ लखनऊ ईश्वरीय स्वप्नाशीष सेवा समिति की ओर से सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में रविवार 10 मार्च को देश भर से आयी पांच हजार सनातनी महिलाओं ने सामूहिक सुंदरकांड का पाठ स्थानीय झूलेलाल घाट पर किया। इस महा अनुष्ठान के मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा को आमंत्रित किया गया था। इस महा अनुष्ठान का आरंभ लोकप्रिय गायक पंकज मिश्रा के भजन "राम आएंगे से हुआ। हनुमान चालीसा के पाठ के उपरांत, सुंदरकांड के सरस पाठ की अगुआई भी पंकज मिश्रा ने ही की। इस क्रम में विद्द्योलमा शक्तिपीठ की रजनी शुक्ला के निर्देशन में गणेश वंदना "जयदेव जयदेव जय मंगलमूर्ति पेश की गई। उनके ही निर्देशन में रामोत्सव के अंतर्गत प्रभु राम के जन्म से लेकर होलिकोत्सव तक के विविध प्रसंगों को नृत्य के माध्यम से प्रभावी रूप से पेश किया गया। प्रभु राम के जन्मोत्सव के प्रसंग में जहां उन्होंने बधाई गीत "कौशल्या के जन्मे ललनवा पर सुंदर नृत्य पेश किया वहीं होली की उमंग को उन्होंने होली गीत ...