उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ का 13 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन
उ0 प्र0 चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ ने अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत दिनांक 25.05.2023 को अपने 13 सूत्रीय मांग को लेकर एक दिवसीय धरना स्व ० बाबू . बी ० एन ० सिंह के प्रतिमा के नीचे देकर अपनी मांगों का ज्ञापन माननीय राज्यपाल महोदय एवं माननीय मुख्यमंत्री उ 0 प्र 0 सरकार को सम्बोधित ज्ञापन पुलिस सहायक आयुक्त के माध्यम से दिया गया जिसमें दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को विनियमितीकरण किया जाय । चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की जो भर्ती पर रोक लगाया गया है उसे हटाकर भर्ती किया जाय । चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को 1900 पे ग्रेड दिया जाय । वन विभाग के दैनिक कर्मचारियों को शासन द्वारा पूर्व में नक्सल क्षेत्र में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को योग्यता के आधार पर विनियमितीकरण किया जाय आदि 13 सूत्री मांग - पत्र पर महासंघ द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि मांगों की पूर्ति नहीं हुई तो माह नवम्बर में आन्दोलन करने के लिये महासंघ बाध्य होगा । आन्दोलन के दौरान जो भी क्षति होगी उसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी उ ० प्र ० सरकार की होगी । जनपद से आये हुए कर्मचारी नेताओं एवं प्रदेश के नेताओं में आक्रोश देखा गया इसलिये आन्दोलन का निर्णय लिया गया । जिसमें लखनऊ , बाराबंकी , फैजाबाद , चन्दौली , मिर्जापुर , सोनभद्र , वाराणसी , भदोही , गाजीपुर , जौनपुर , आजमगढ़ , बलिया , गोरखपुर , झांसी , मुरादाबाद , मथुरा , अलीगढ़ , एटा , इटावा , औरैया , प्रयागराज , कानपुर , कानपुर देहात , कुशीनगर , फतेहपुर , महराजगंज , मऊ , हरदोई , बहराइच , देवरिया , पड़रौना , कासगंज , मेरठ , पीलीभीत , देवीपाटन , गोण्डा , श्रावस्ती , गोण्डा , हाथरस , बस्ती आदि जनपद के पदाधिकारी एवं कर्मचारी धरने में भाग लिये ।
धरने को राष्ट्रीय अध्यक्ष मा ० सुभाष लाम्बा जी ने कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार की रवैया कर्मचारियों के हित में नहीं है । इसलिये कि सरकार ने भर्ती पर रोक लगाकर आउट सोसिंग / ठेकेदारी प्रथा चलाकर देश के नौजावनों को बेकारी की ओर ढकेल रही है । यह भी मा ० लाम्बा जी ने कहा कि पुरानी पेंशन को न देकर घर जाने वाले कर्मचारियों को भूखमरी की ओर ढकेल रही है । धरना को श्री कमल अग्रवाल, लाखन सिंह ,रमाशंकर सिंह यादव, शिवपाल चौहान, अयोध्या प्रसाद ,राम प्रसाद सरोज, रमेश यादव ,विश्वनाथ यादव ,द्वारिका मोदनवाल ,श्रीमती सोफिया बानो, कप्तान सिंह, जय नाथ यादव ,नरेंद्र सिंह, श्याम मोहन सिंह, रविंद्र कुमार मेहता, सुशीला, राकेश ,पुनीत त्रिपाठी, दिवाकर सिंह, देवेंद्र कुमार यादव, जितेंद्र कुमार, परमेश्वर सिंह, मनोहर लाल, सुनील कुमार श्रीवास्तव, सिकंदर अली, नीरज कुमार, नरेंद्र प्रताप सिंह, विजय कुमार यादव, गुनियाराम प्रजापति, राकेश कुमार ,श्रीमती निधि , अफीब ,जितेन कुमार श्रीवास्तव ,अंगद हैदर अली मार्कंडेय तिवारी प्रहलाद नारायण सत्यनारायण त्रिपाठी संजय कुमार सिंह मुरारी सिंह मौर्य केशव मिश्रा रविंद्र कुमार रविंद्र कुमार माथुर बीएल गुलाबिया पप्पू ताराचंद शिव शंकर शुक्ला विजय कुमार उदय भान आदि कर्मचारी नेताओं ने संबोधित किया।
Comments
Post a Comment