Skip to main content

श्रीनिवास वेलमकोंडा और नुसरत भरुचा आगामी एक्शन से भरपूर फिल्म ' छत्रपति के प्रचार के लिए लखनऊ पहुंचे लखनऊ

 



 लखनऊ, एसएस राजामौली की तेलुगु ब्लॉकबस्टर का आधिकारिक हिंदी रीमेक ' छत्रपति ' 12 मई 2023 को पूरे भारत में रिलीज के लिए तैयार है , और इसका बुखार अपने चरम पर है । पेन स्टूडियोज के डॉ . जयंतीलाल गाडा द्वारा निर्मित , ' छत्रपति ' का ट्रेलर दर्शकों को जबरदस्त एक्शन और स्टोर में मनोरंजन का जबरदस्त डोज़ देता है । फिल्म के प्रमुख सितारे श्रीनिवास बेलमकोंडा और नुसरत भरुचा , जो प्रचार में व्यस्त हैं , उनकी एक साथ केमिस्ट्री के लिए काफी प्रशंसा की जा रही है । बड़े शहरों में धमाल मचाने के बाद फिल्म के दो प्रमुख सितारे अब लखनऊ पहुंच गए हैं , जहां फैंस उनका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं . अभिनेताओं ने रिक्शा की सवारी करते हुए प्रसिद्ध बड़ा इमामबाड़ा में एक अनूठी प्रविष्टि की , जो उनके प्रशंसकों के लिए एक सुखद आश्चर्य था । श्रीनिवास और नुसरत लखनऊ की अपनी यात्रा को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी , क्योंकि उन्होंने स्थानीय व्यंजनों का आनंद लिया और टुंडे कबाब , पान आदि का स्वाद लिया और शहर के प्रसिद्ध स्थानों का पता लगाया हैं । तेलुगु सुपरस्टार श्रीनिवास बेलमकोंडा के बड़े बॉलीवुड डेब्यू को चिह्नित करते हुए , वीवी विनायक द्वारा निर्देशित बड़े कैनवस एक्शन एंटरटेनर को जीवन से बड़े पैमाने पर रखा गया है और इसे एसएस राजामौली के पिता और अनुभवी लेखक वी . विजयेंद्र प्रसाद ने लिखा है । आरआरआर , बाहुबली श्रृंखला और बजरंगी भाईजान जैसी फिल्मों में उनके उल्लेखनीय काम के लिए जाना जाता है । बड़े पैमाने पर दृश्यों से लेकर स्टंट , बेलमकोंडा और नुसरत भरुचा के बीच की केमिस्ट्री , कोरियोग्राफी और आकर्षक अप - टेम्पो म्यूजिक , मनोरंजक कहानी के लिए , ' छत्रपति ' का ट्रेलर आपको और अधिक चाहने की गारंटी देता है । श्रीनिवास बेलमकोंडा कहते हैं , " लखनऊ में ' छत्रपति ' का प्रचार करना एक अविस्मरणीय अनुभव रहा है । मैं यहां आकर और अपनी फिल्म छत्रपति का प्रचार करने को लेकर रोमांचित हूं । यह शहर अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के लिए जाना जाता है , और इसके ऐतिहासिक स्थलों को देखना शानदार लगता है । यहां हमें जो गर्मजोशी से स्वागत मिला है वह अभिभूत कर देने वाला है , और मैं अपने प्रशंसकों के साथ जुड़ने और उनके साथ छत्रपति का जादू साझा करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता । छत्रपति मेरे लिए कई मायनों में एक विशेष फिल्म है और यह एक्शन और मनोरंजन का एक सही मिश्रण है , और यह आपको अंत तक बांधे रखेगी । " नुसरत भरूचा कहती हैं , " छत्रपति ' का हिस्सा बनना एक अद्भुत अनुभव रहा है । फिल्म एक्शन , ड्रामा और मनोरंजन का एक सही मिश्रण है जो दर्शकों को अंत तक बांधे रखेगी । मैं छत्रपति के प्रचार के लिए लखनऊ आकर रोमांचित हूं । यहां के लोग गर्म और स्वागत करने वाले हैं , और खाना बिल्कुल स्वादिष्ट है । मैं कुछ स्थानीय व्यंजनों को चखने के लिए उत्सुक था , और मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि मैं इसके स्वाद से हैरान हूं । यहां हमारे प्रशंसकों ने बहुत सहयोग किया है और हम अपनी फिल्म से उनका मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं । " वी . वी . विनायक द्वारा निर्देशित और वी . विजयेंद्र प्रसाद द्वारा लिखित डॉ . जयंतीलाल गड़ा ( पेन स्टूडियोज ) प्रस्तुत करता है ' छत्रपति ' । यह फिल्म एस.एस. राजामौली की प्रभास अभिनीत इसी शीर्षक की आधिकारिक रीमेक है । यह श्रीनिवास बेलमकोंडा की बड़ी बॉलीवुड शुरुआत का प्रतीक है और 12 मई 2023 को देश भर में रिलीज़ होगी ।

Popular posts from this blog

डी0ए0वी0 पी0जी0 कालेज, लखनऊ की प्रबन्ध समिति का निर्वाचन

डी0ए0वी0 पी0जी0 कालेज, लखनऊ की प्रबन्ध समिति के निर्वाचन के क्रम में  कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ द्वारा नामित पर्यवेक्षक डा0 दुर्गेश श्रीवास्तव, प्राचीन भारतीय इतिहास विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ के पर्यवेक्षण में तथा निर्वाचन अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह, अधिवक्ता माननीय उच्च न्यायालय खण्डपीठ लखनऊ के संचालन में हुये निर्वाचन को अपने पत्रांक संख्या MF-26883/सम्बद्धता अनु0/2023 दिनाॅक 28.11.2023 द्वारा अनुमोदित किया गया है। प्रबन्धसमिति के अध्यक्ष डा0 सत्यकाम आर्य, उपाध्यक्ष श्री अजय कुमार सिंह, प्रबंधक श्री मनमोहन तिवारी, कोषाध्यक्ष श्री प्रेम प्रकाश मौर्या तथा 07 सदस्य निर्वाचित किये गये व 05 सदस्य पदेन नामित हुये।

सेंट मिराज इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ वार्षिक परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम

 लखनऊ, सेंट मीरास इण्टर कॉलेज, हिन्द नगर,लखनऊ में वार्षिक परीक्षाफल वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें  अंशुल वर्मा ,यश श्रीवास्तव* तथा आयुषी बाजपेयी टॉपर रहे। साथ ही पूरे वर्ष गृहकार्य पूरा करने वाले 43 बच्चों को भी भूतपूर्व निदेशिका स्व.अनीता रतड़ा* के नाम के मेडल से सम्मानित किया गया। इस मौके पर वर्ष 2023 के इंटरमीडिएट के 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 15 बच्चों की भी ट्रॉफी और मेडल प्रदान किये गए। इस मौके पर विद्यालय के मैनेजर श्री विनोद रतड़ा जी ने सभी को href="https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgyNrDvkzxeAtVrJZUnBq8NUsNCgAHHIWUnKvdYqMLwtyOZEEMe73Nr1tAmdHUeAlhyphenhyphenviJi0B_oTGKi70S8-DkZ7BkiNfEUarpWToVMsPNKXnP0aVNyYwEd4imj9-l7LPy2r6Y5mlEYIm1Uf_9bRwZ_cLacNu_NQHZKNBMTViCxzuK0j-bgZaSZsKBXpum5/s1600/EW.jpg" style="margin-left: 1em; margin-right: 1em;"> पुरुस्कार वितरित किये और बच्चों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने बताया कि यदि बच्चा प्रतिदिन स्कूल आये तो सिर्फ उसी से उसके परिणाम में असर देखने को मिलेगा। क्योकि जब बच्चा प्रति

सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में झूलेलाल घाट पर हुआ महा अनुष्ठान

  5 हजार महिलाओं ने किया सामूहिक सुंदर कांड का पाठ लखनऊ  ईश्वरीय स्वप्नाशीष सेवा समिति की ओर से सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में रविवार 10 मार्च को देश भर से आयी पांच हजार सनातनी महिलाओं ने सामूहिक सुंदरकांड का पाठ स्थानीय झूलेलाल घाट पर किया। इस महा अनुष्ठान के मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा को आमंत्रित किया गया था। इस महा अनुष्ठान का आरंभ लोकप्रिय गायक पंकज मिश्रा के भजन "राम आएंगे से हुआ। हनुमान चालीसा के पाठ के उपरांत, सुंदरकांड के सरस पाठ की अगुआई भी पंकज मिश्रा ने ही की। इस क्रम में विद्द्योलमा शक्तिपीठ की रजनी शुक्ला के निर्देशन में गणेश वंदना "जयदेव जयदेव जय मंगलमूर्ति पेश की गई। उनके ही निर्देशन में रामोत्सव के अंतर्गत प्रभु राम के जन्म से लेकर होलिकोत्सव तक के विविध प्रसंगों को नृत्य के माध्यम से प्रभावी रूप से पेश किया गया। प्रभु राम के जन्मोत्सव के प्रसंग में जहां उन्होंने बधाई गीत "कौशल्या के जन्मे ललनवा पर सुंदर नृत्य पेश किया वहीं होली की उमंग को उन्होंने होली गीत &