ममता का पर्याय और नर सेवा नारायण सेवा को अपना उद्देश्य मानकर दिन रात असहायों और गरीबों की सेवा करने वाली ममता चैरिटेबल ट्रस्ट समाज में शांति, सद्भाव एवं समरसता का संचार कर सशक्त राष्ट्र की स्थापना हेतु विगत वर्षा की भांति इस वर्ष भी ज्येष्ठ माह के तृतीय मंगलवार दिनांक 23/05/2023 को अपरान्ह 12 बजे से रात्रिकालीन 12 बजे तक विशाल भण्डारा एवं आध्यात्मिक चेतना समागम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रेममूर्ति परम पूज्य श्री प्रेम भूषण जी महाराज का आर्शीवचन, भजन संध्या, भक्तिमय झंाकियाॅ, भव्य आरती के साथ-साथ समाज को अभिप्रेरित कर रहे महान विभूतियों को सम्मानित भी किया गया।
प्रत्येक वर्ष की भाति प्रातः नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक सुन्दरकाण्ड पाठ तथा हनुमान जी की आरती के साथ भण्डारे का शुभारम्भ किया गया। भण्डारे का उद्घाटन करते हुए माननीय न्यायमूर्ति श्री रंगनाथ पाण्डेय जी ने कहा सेवा सहायता समर्पण त्याग एवं सहयोग के साथ-साथ भण्डारे एवं आध्यात्मिक चेतना समागम का कार्यक्रम ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के बहुमुखी उद्देश्यों एवं सामाजिक समरसता तथा राष्ट्र की सशक्तता के प्रति संकल्प को स्थापित करती है। उद्घाटन सत्र के अवसर पर चीफ ट्रस्टी] भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवध क्षेत्र एवं लोकप्रिय वरिष्ठ समाजसेवक राजीव मिश्र ने कहा कि ममता चैरिटेबल ट्रस्ट समाज के वंचितो एवं जरूरतमंदो की सेवा के लिए 24X7 कृत संकल्प है। आज बजरंगबली की कृपा से रात्रि 12 बजे तक भण्डारे के साथ-साथ भक्ति के विभिन्न आयामों का रसपान करने का अवसर प्राप्त होगा। सभी भक्तजनो का बहुत बहुत स्वागत है।
आज के इस 14वें विशाल भण्डारे में प्रसाद वितरण के अतिरिक्त भक्तजनो के लिए भजनसंध्या, भक्तिमय झांकियां] संगीतमय प्रस्तुतियाॅ] महानविभूतियो का सम्मान एवं भक्तिमय नृत्य का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। अन्तर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त परमपूज्य प्रेममूर्ति प्रेमभूषण जी महाराज ने उक्त कार्यक्रम में अपनी गरिमामयी उपस्थिति एवं अपने आर्शीवचनों से हम सभी भक्तजनों का कृतार्थ किया। प्रेममूर्ति जी ने अपने भजनसंध्या में अपनी लोकप्रिय रामधुन के भजनों पर सभी झूमने पर मजबूर कर दिया। लोकप्रिय गायक अविनाश मधुर एवं उनकी पूरी टीम ने अपनी प्रस्तुतियों से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
आज के इस आध्यात्मिक कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार में उपमुख्यमुत्री माननीय बृजेश पाठक पूर्व उपमुख्यमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा] वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना] नगर विकास एवं ऊर्जामंत्री श्री ए0के0 शर्मा एवं लखनऊ की नवनिर्वाचित मेयर श्रीमती सुषमा खर्कवाल सहित कई अन्य मंत्रीगण संगठन के पदाधिकारीगण माननीय सांसदगण विधायकगण के अतिरिक्त माननीय न्यायमूर्ति श्री सुधीर सक्सेना महासचिव अवधबार एड0 मनोज मिश्रा सहित भारी संख्या में विद्वान अधिवक्तागण शिक्षकगण] कार्यकर्तागण] सहयोगी अन्य गणमान्य व्यक्तियों सहित लाखों की संख्या में भक्तजनों ने प्रसाद गृहण एवं भक्ति का रसपान किया।
Comments
Post a Comment