राजेश जसवाल के मार्गदर्शन पर आसिम नूरी ने थामा कांग्रेस पार्टी का दामन
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सलमान खुर्शीद आज अपने एक दिवसीय दौरे के तहत प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय लखनऊ पहुंचे। श्री खुर्शीद ने प्रदेश मुख्यालय पर आये हुए आयोजित लखनऊ के कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित किया। बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व सांसद श्री बृजलाल खाबरी, प्रांतीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, श्री नकुल दुबे जी, लखनऊ की मेयर प्रत्याशी रही श्रीमती संगीता जायसवाल भी प्रमुख रूप से मौजूद रही।
इस मौके पर श्री खुर्शीद ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से भी वार्ता की। जिसमें उन्होंने समान नागरिक संहिता, जातिगत जनगणना, मणिपुर हिंसा तथा विपक्षी दलों के लोकसभा चुनाव में एकजुटता आदि मुद्दों पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में सभी विपक्षी दलों की बैठक होनी है उसमें विपक्षी दलों की एकजुटता का मुद्दा हल हो जायेगा। उन्होंने समान नागरिक संहिता पर कहा कि 2018 में जब लॉ कमीशन का गठन हो चुका था तो अब पुनः इसके गठन की आवश्यकता क्यों है? उन्होंने मणिपुर हिंसा पर कहा कि इसके लिए पूरी तौर से केन्द्र की मोदी सरकार जिम्मेदार है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सचिन रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री बृजलाल खाबरी जी के नेतृत्व में तथा पूर्व केन्द्रीय मंत्री मा0 श्री सलमान खुर्शीद जी, पूर्व मंत्री प्रांतीय अध्यक्ष श्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, श्री नकुल दुबे जी के समक्ष श्रीमती संगीता जायसवाल के साथ आये हुए लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। जिसमें प्रमुख रूप से मो0 आसिम नूरी, शायना खाँ, विशाल वर्मा, उत्कर्ष मिश्रा, राम नरेश जायसवाल, मो0 इमरान मो0 मुफीद, तथा सानू आदि शामिल रहे। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री बृजलाल खाबरी ने सदस्यता ग्रहण करने वालों को कांग्रेस तिरंगा पट्टी पहनाकर सदस्यता कार्ड देकर विधिवत रूप से पार्टी में शामिल कराया तथा सभी को बधाई दी।
प्रवक्ता ने बताया कि बैठक में उपस्थित कांग्रेसजनों से मुलाकात कर आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत किस प्रकार से सुनिश्चित हो इस पर श्री सलमान खुर्शीद जी ने अपने सुझाव दिये तथा उपस्थित लोगों से सुझाव मांगे। उन्होंने कहा कि हम उ0प्र0 में लगभग 33 वर्षों से सत्ता से दूर हैं लेकिन अब कुछ बदलाव होना चाहिए। 2009 के लोकसभा चुनाव में हमने सभी राजनैतिक दलों को करारी शिकस्त देते हुए प्रदेश में 22 सीटों पर जीत हासिल की थी आज फिर हमें उसी ताकत से खड़े होना होगा और यदि हम नहीं खडे़ हो पाये तो यह प्रदेश कहां जायेगा इसका अंदाज भी नहीं लगाया जा सकता। हमें अपनी आने वाली पीढ़ियों के बेहतर भविष्य के लिए आगे आकर लड़ाई लड़नी होगी। उन्होंने कहा कि आज देश में नफरत एवं विघटन की राजनीति हो रही है। हिन्दू और मुस्लमान को आपस में लड़ाने की साजिशें रची जा रही हैं। लेकिन जो लोग ऐसा कर रहे हैं वह शायद यह जानते हैं कि हमारा देश गंगा जमुनी तहजीब का देश है। जहां प्रकृति भी हमें आपस में भाईचारे के साथ रहने का संदेश देती है। ऐसे में हमें एक साथ मिलकर काम करते हुए संगठन को मजबूत बनाने की आवश्यकता है। अगर हम एक साथ मिलकर काम करेंगे तो अवश्य ही हम फिरकापरस्त ताकतों को हराकर देश, संविधान और लोकतंत्र को बचा सकते हैं तथा कांग्रेस पार्टी को फिर से सत्ता में वापस ला सकते हैं।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व सांसद श्री बृजलाल खाबरी ने कहा कि हमारा लक्ष्य देश, संविधान तथा लोकतंत्र की रक्षा करना है। अगर हम सभी मिलकर काम करेंगे तो यह लक्ष्य जरूर प्राप्त करेंगे। आज देश की विरासत को बेचा जा रहा है सभी सरकारी उपक्रमों को निजी हाथों में बेचा जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की जनविरोधी नीतियों के चलते आज लाखों बेरोजगार शिक्षित युवा रोजगार की तलाश में दर-दर की ठोंकरे खाने को मजबूर हैं, जिससे हमारी आने वाली पीढ़ियों का भविष्य अंधकार में जा रहा है। महंगाई आसमान छू रही है, किसान आत्महत्या को मजबूर हैं। अगर हमने इन मुद्दों पर आगे आकर संघर्ष नहीं किया तो हमारा लोकतंत्र एवं संविधान समाप्त हो जायेगा। हमें इसके लिए सड़कों पर उतरकर संघर्ष करना होगा। हम निश्चित रूप से अपने लोकतंत्र एवं संविधान को बचाने में कामयाब होंगे।
इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के नेता राजेश जसवाल हमें अपने देश को झूठ के अंधकार से निकालकर सच के प्रकाश की तरफ ले जाना है और अपने भारत देश का विकास करना है लगातार देश की जनता को झूठ बोल बोल कर भ्रमित किया जा रहा है लेकिन अब कांग्रेस पार्टी यह झूठ का व्यापार किसी भी कीमत पर नहीं चलने देगी आने वाले लोकसभा चुनावों के लिए हमने अपनी कमर कस ली है और अब हम लोगों से मिलकर उन्हें अपने पार्टी की विचारधाराओं से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को विजय बनाकर राहुल गांधी जी को प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठा ना ही हमारा एकमात्र लक्ष्य है इस मौके पर कांग्रेस पार्टी से मेयर प्रत्याशी संगीता जायसवाल ने भी कहा की जनता को और अंधकार में अब नहीं रखा जा सकता है। हमारा युवा जाग उठा है उसे सही गलत की पहचान हो चुकी है। इसलिए निश्चित है कि आने वाले चुनावों में जनता कांग्रेस पार्टी के पक्ष में ही फैसला देगी। इस मौके पर आसिम नूरी ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा और कहा कि राजेश जयसवाल जी के मार्गदर्शन के साथ कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से जुड़े हैं। और आगे भी राजेश जायसवाल के द्वारा बताए गए मार्ग पर चढ़कर वह पार्टी का विस्तार बढ़-चढ़कर करेंगे। बैठक में पूर्व विधायक श्री श्याम किशोर शुक्ला, इन्दल रावत, प्रदेश महासचिव सुबोध श्रीवास्तव, वरिष्ठ कांग्रेस नेता आबिद हुसैन, वीरेन्द्र मदान, प्रमोद सिंह, दिग्विजय सिंह, वीरेन्द्र प्रताप पाण्डेय, रमेश मिश्रा, प्रवक्ता विकास श्रीवास्तव, विशाल राजपूत, राजेश सिंह काली, पुष्पेन्द्र श्रीवास्तव, आशीष दीक्षित, राघवेन्द्र नारायण तिवारी, सुशीला शर्मा, सिद्धी श्री, कोनैन हुसैन, रूद्र दमन सिंह बब्लू, अनुराग दीक्षित, डॉ0 रेहान अहमद खान, विभा त्रिपाठी, सहित भारी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।