Skip to main content

राजधानी लखनऊ में आयोजित हुआ अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन

 



निकाय अध्यक्षों के सम्मान के बहाने वैश्य समाज ने दिखाई ताकत

यूपी में सवा दो लाख पौधे लगाने का संकल्प 


लखनऊ,  अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की ओर से वैश्य समाज के 7 महापौर और लगभग 143 पालिका व पंचायत अध्यक्षों को सम्मानित किया गया। बुधवार को लोक निर्माण विभाग के विश्वेश्वरैया सभागार में आयोजित सम्मान समारोह के बहाने वैश्य समाज ने अपनी ताकत दिखायी।  संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक डा. नीरज बोरा की अगुवाई में वैश्य समाज ने राजधानी लखनऊ में बड़ा शक्ति प्रदर्शन किया। राज्य सरकार के मंत्रीगण, विधायक एवं संगठन की अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारिणी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में तीन संकल्प पारित हुए जिसमें प्रत्येक जनपद में तीन हजार पौधे लगाने, महिला इकाई द्वारा जनपदवार तीज के भव्य आयोजन करने तथा युवा इकाई द्वारा जनपदवार बिजनेस कार्ड एक्सचेंज कार्यक्रम कराया जाना सम्मिलित था।



मुख्य अतिथि एवं संगठन के अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि जीत जितनी बड़ी उतनी ही बड़ी अपेक्षाएं लेकर आती है और उससे भी ज्यादा जिम्मेदारी होती है। उन्होंने कहा आप हमारे समाज के एम्बेसडर हैं, क्योंकि आपके कार्यों से समाज की छवि बनती है।

समारोह को सम्बोधित करते हुए औद्योगिक विकास मंत्री नन्दगोपाल गुप्ता नन्दी ने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने में वैश्य समाज का विशेष योगदान रहा है। उन्होंने देश की रक्षा व्यवस्था, उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था की चर्चा की। मोदी व योगी की तारीफ करते हुए कहा कि आज भारत का लोहा पूरी दुनिया मान रही है। उन्होंने बुधवार को कैबिनेट बैठक में हुए निर्णय की जानकारी देते हुए कहा कि आज सरकार ने भामाशाह जयंती को व्यापारी साहस दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। श्री नन्दी ने अपने संघर्ष और उसमें समाज के योगदान को रेखांकित करते हुए अपील किया कि मुखर होकर हमें समाज और देश की बेहतरी के लिए काम करना होगा।

स्टाम्प, न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने दानवीर भामाशाह को याद किया तथा वणिक समुदाय को नरम स्वभाव वाला संस्कारवान बताया।

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक डा. नीरज बोरा ने निकाय अध्यक्षों से अपील करते हुए कहा कि निकाय चुनाव में मिले जनादेश का सम्मान करते हुए आप सबको पूरी ईमानदारी और जिम्मेदारी से ऐसे काम करने होंगे जिससे जनविश्वास बना रहे।

कार्यक्रम को संगठन के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र गुप्ता, पूर्व मंत्री व विधायक अनुपमा जायसवाल, मुगलसराय के विधायक रमेश जायसवाल, बरेली के विधायक संजीव अग्रवाल, शोहरतगढ़ के विधायक मोहन वर्मा, एमएलसी सुधीर गुप्ता, महिला इकाई की प्रदेश अध्यक्ष मिथलेश अग्रवाल, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष नटवर गोयल आदि ने संबोधित किया। संचालन प्रदेश महामंत्री डॉ. अजय गुप्ता एवं स्क्वाड्रन लीडर राखी अग्रवाल ने किया। प्रदेश कोषाध्यक्ष सुनील अग्रवाल सोनू ने सबका आभार व्यक्त किया। आईवीएफ लखनऊ महानगर के कार्यकारी अध्यक्ष अजीत अग्रवाल ने सभी अतिथियों को पगड़ी और मोतियों की माला भेंट की। कार्यक्रम में संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष अटल गुप्ता, रमेश अग्रहरि, डा. दिलीप सेठ, जगमोहन गुप्ता, के.डी.अग्रवाल, प्रदेश महामंत्रीगण डॉ.अनिल गुप्ता, शिवकुमार सोनी, जितेन्द्र गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष युवा अमित वार्ष्णेय, वरिष्ठ पत्रकार देवी प्रसाद गुप्ता, अजय जायसवाल, उमाशंकर गुप्त, दिनेश चौरसिया, के.सी.गुप्ता, राजेन्द्र गुप्ता शिमला परिवार के साथ ही वरिष्ठ प्रदेश पदाधिकारीगण, संगठन के जिलाध्यक्षगण उपस्थित रहे। लखनऊ महानगर की महिला अध्यक्ष सुनीता गुप्ता, युवा अध्यक्ष अनुराग साहू आदि अपनी कार्यकारिणी के साथ व्यवस्था में सहभागी रहे।



अभिनन्दन से अभिभूत हुए निकाय प्रतिनिधि :

प्रदेश के कोने कोने से आए नगर पालिका व पंचायत अध्यक्ष अपने स्वागत सम्मान से अभिभूत दिखे। इसमें लगातार चार बार, तीन बार और दो बार रहे निकाय अध्यक्षों की संख्या ज्यादा रही। इस बार निकाय चुनाव जीते वैश्यों में अधिकांश भाजपाई और  तकरीबन बीस प्रतिशत अध्यक्ष निर्दलीय विजेता हुए हैं। सम्मानित होने वाले अध्यक्षों में नगर पालिका मीरजापुर से श्यामसुंदर केसरी, गोपीगंज से जितेन्द्र गुप्ता,  मुंगराबादशाहपुर से कपिल मुनि, पडरौना से विनय जायसवाल, सुल्तानपुर से प्रवीन अग्रवाल, उतरौला से सविता गुप्ता, बिन्दकी से राधा देवी साहू, महोबा से डॉ. सन्तोष चौरसिया, कोंच से प्रदीप गुप्ता, जालौन से नेहा मित्तल, ललितपुर से सरला जैन, औरैया से अनूप गुप्ता, बांगरमऊ से रामजी गुप्ता, चन्दौली से लता खिलाड़ी, बहजोई से राजेश शंकर राजू, मैनपुरी से संगीता गुप्ता, पीलीभीत से आस्था अग्रवाल, पूरनपुर से शैलेन्द्र गुप्ता, उझानी से पूनम अग्रवाल, दातागंज से नैना गुप्ता, नवाबगंज से प्रेमलता राठौर, पुवायां से संजय गुप्ता प्रमुख रहे जबकि नगर पंचायत अध्यक्षों में ज्ञानपुर से घनश्याम दास गुप्ता, फूलपुर से राम आशीष बरनवाल, दोहरीघाट से विनय जायसवाल, घोसी से मुन्ना प्रसाद गुप्ता, उस्का बाजार से मंजू जायसवाल, कादीपुर से आनन्द जायसवाल, मुसाफ़िरखाना से ब्रजेश गुप्ता, अशरफपुर कछौछा से ओमकार गुप्ता, रुपईडीहा से डा. उमाशंकर वैश्य, खखरेरू से ज्ञानचंद केसरवानी, तिन्दवारी से सुधा साहू, सुमेरपुर से धीरेन्द्र शिवहरे, कदौरा से अर्चना शिवहरे, अटसू से इन्दु गुप्ता, लखना से गणेश शंकर पोरवाल, महाराजगंज से सरला साहू, सलोन से चन्द्रशेखर रस्तोगी, परशदेपुर से विनोद कुमार कौशल, सासनी से राजीव वार्ष्णेय, घिरौर से यतीन्द्र कुमार जैन, बरनाहल से शशि गुप्ता, विलसंडा से दिनेश गुप्ता, बरखेड़ा से श्यामबिहारी भोजवाल, बहुआ से रेखा वर्मा, कौशाम्बी से रागिनी देवी आदि प्रमुख थे।

Popular posts from this blog

सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में झूलेलाल घाट पर हुआ महा अनुष्ठान

  5 हजार महिलाओं ने किया सामूहिक सुंदर कांड का पाठ लखनऊ  ईश्वरीय स्वप्नाशीष सेवा समिति की ओर से सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में रविवार 10 मार्च को देश भर से आयी पांच हजार सनातनी महिलाओं ने सामूहिक सुंदरकांड का पाठ स्थानीय झूलेलाल घाट पर किया। इस महा अनुष्ठान के मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा को आमंत्रित किया गया था। इस महा अनुष्ठान का आरंभ लोकप्रिय गायक पंकज मिश्रा के भजन "राम आएंगे से हुआ। हनुमान चालीसा के पाठ के उपरांत, सुंदरकांड के सरस पाठ की अगुआई भी पंकज मिश्रा ने ही की। इस क्रम में विद्द्योलमा शक्तिपीठ की रजनी शुक्ला के निर्देशन में गणेश वंदना "जयदेव जयदेव जय मंगलमूर्ति पेश की गई। उनके ही निर्देशन में रामोत्सव के अंतर्गत प्रभु राम के जन्म से लेकर होलिकोत्सव तक के विविध प्रसंगों को नृत्य के माध्यम से प्रभावी रूप से पेश किया गया। प्रभु राम के जन्मोत्सव के प्रसंग में जहां उन्होंने बधाई गीत "कौशल्या के जन्मे ललनवा पर सुंदर नृत्य पेश किया वहीं होली की उमंग को उन्होंने होली गीत &

सेंट मिराज इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ वार्षिक परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम

 लखनऊ, सेंट मीरास इण्टर कॉलेज, हिन्द नगर,लखनऊ में वार्षिक परीक्षाफल वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें  अंशुल वर्मा ,यश श्रीवास्तव* तथा आयुषी बाजपेयी टॉपर रहे। साथ ही पूरे वर्ष गृहकार्य पूरा करने वाले 43 बच्चों को भी भूतपूर्व निदेशिका स्व.अनीता रतड़ा* के नाम के मेडल से सम्मानित किया गया। इस मौके पर वर्ष 2023 के इंटरमीडिएट के 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 15 बच्चों की भी ट्रॉफी और मेडल प्रदान किये गए। इस मौके पर विद्यालय के मैनेजर श्री विनोद रतड़ा जी ने सभी को href="https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgyNrDvkzxeAtVrJZUnBq8NUsNCgAHHIWUnKvdYqMLwtyOZEEMe73Nr1tAmdHUeAlhyphenhyphenviJi0B_oTGKi70S8-DkZ7BkiNfEUarpWToVMsPNKXnP0aVNyYwEd4imj9-l7LPy2r6Y5mlEYIm1Uf_9bRwZ_cLacNu_NQHZKNBMTViCxzuK0j-bgZaSZsKBXpum5/s1600/EW.jpg" style="margin-left: 1em; margin-right: 1em;"> पुरुस्कार वितरित किये और बच्चों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने बताया कि यदि बच्चा प्रतिदिन स्कूल आये तो सिर्फ उसी से उसके परिणाम में असर देखने को मिलेगा। क्योकि जब बच्चा प्रति

दिल्ली पब्लिक स्कूल गोमती नगर विस्तार की नई डी पी एस जूनियर शाखा का हुआ उद्घाटन

दिल्ली पब्लिक स्कूल गोमती नगर विस्तार लखनऊ के अंतर्गत एक नई डी पी एस जूनियर शाखा का उद्घाटन किया गया है। VOILA -ENCANTO 2023 के इस उत्सव पर लखनऊ के लगभग 22 विद्यालय शामिल थे। आई ए एस अधिकारी डायरेक्टर वूमेन वेलफेयर गवर्नमेंट ऑफ़ उत्तर प्रदेश श्रीमती संदीप कौर और आई ए एस अधिकारी, स्पेशल होम सेक्रेटरी श्री योगेश कुमार जी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। सुपर हाउस एजुकेशन फाउंडेशन के चेयरमेन और दिल्ली पब्लिक स्कूल गोमती नगर विस्तार के प्रोवाइस चेयरमेन श्री मुख्तारुल अमीन जी भी इस अवसर पर उपस्थित थे। इसके साथ ही दिल्ली पब्लिक स्कूल के अन्य सहयोगी शाखाओं की प्रधानाचार्या ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम में चार चांद लगाए । कार्यक्रम का आरंभ प्रार्थना और स्वागत गीत व नृत्य से हुआ। इस अवसर पर कठपुतली नृत्य, फ्रेंच गीत जैसे कई कार्यक्रम हुए। इस आयोजन में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन भी हुआ। जैसे एलीक्यूशन, फैंसी ड्रेस, ट्यूंस ट्रॉफ, क्विज़्ज़ी बी बज़, शो एंड टेल जिसमें प्रत्येक उपस्थित स्कूल के बच्चों ने बढ़-चढ़कर उत्साह पूर्वक भाग लिया । इस रंगारंग कार्यक्रम में उपस्थित माता-पिता ने बच्चों के उत्