राजधानी लखनऊ में हिंदू आर्मी के चीफ सुशील तिवारी द्वारा 8 अगस्त 2023 को जंतर मंतर में होने वाली महापंचायत के बारे में जानकारी देने के लिए प्रेस वार्ता का आयोजन किया । सुशील तिवारी ने बताया कि वह 8 अगस्त को कई वर्षों से इस कार्यक्रम का आयोजन करते आ रहे हैं और इस बार हिंदू आर्मी, हिन्दू रक्षा दल, सेव इंडिया फाउंडेशन के तत्वधान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी हिन्दू संगठन सरकार से प्रमुख रूप से मांग करेंगे की जो भी धार्मिक,आर्थिक, शिक्षा से संबंधित जो भी अधिकार, सुविधाएँ और फ्री सरकारी योजना मुस्लिम, ईसाई, सिख, जैन और बौद्ध को सरकार वर्षों से देती आ रही हैं। वही अधिकार सुविधाएँ सरकारी योजना हिन्दुओ को भी दी जाएँ।
संविधान सभी को बराबरी का अधिकार देता हैं, इसलिए संविधान के अनुच्छेद 25 से 31 में प्रदत्त अधिकार हिंदुओ को भी दिये जाए। जनसंख्या नियंत्रण आई आदि कई मुद्दों को लेकर सरकार से मांग रखी जाएगी इस कार्यक्रम में , सेव इंडिया फाउंडेशन से प्रीत सिंह हिंदू रक्षा दल से पिंकी चौधरी , हिंदू आर्मी के संस्थापक रणधीर सिंह,सुनील त्रिपाठी हिंदू आर्मी के साउथेन कमांड सतीश मायलावरापु हिंदू आर्मी के चीफ सुशील तिवारी, अशोक मित्तल अमित प्रजापति समेत 108 हिन्दुवादी संगठनों के अध्यक्षों के लगभग 10 लाख लोगों के जुटने की संभावना है। महापंचायत 8 अगस्त 2023 सुबह 11 बजे जंतर मंतर दिल्ली में होगी