लखनऊ, माध्यमिक तदर्थ शिक्षक संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में याचना कार्यक्रम का या 14 दिन है हम सभी तदर्थ शिक्षक वर्षों से और ऊर्जा वेतन को निर्गत कराने के लिए लगातार निदेशालय माध्यमिक शिक्षा उत्तर प्रदेश के शिविर कार्यालय पर लगातार 14 दिन से हम सभी लोग याचना कर रहे हैं परंतु अभी तक हम सभी की समस्या का कोई निराकरण नहीं हो पाया इस स्थिति में हम सभी लोगों ने कल 4 जुलाई 2023 दिन मंगलवार से उपवास रखेंगे जब तक हम सभी का वेतन निर्गत नहीं हो जाता तब तक हम सभी लोग उपवास के कार्यक्रम को इसी प्रकार चलाते रहेंगे भविष्य में रणनीति परिवर्तित होती है तो आप सभी प्रेस बंधुओं को जरूर सूचित करने का काम करेंगे ऐसी स्थिति में वेतन ना मिल पाने की दशा में घर में बुजुर्ग मां-बाप गंभीर बीमारियों से त्रस्त हैं जिनकी दवाइयां नहीं हो पा रही हैं जुलाई हो चुका है बच्चों का एडमिशन कराने के लिए हम सभी के पास पैसा नहीं है बड़ी हो चुकी बेटियों की शादी तय हो चुकी थी परंतु पैसे के कारण शादियां टूट गई और परिवार की परवरिश करने में यह वेतन ना मिल पाने की वजह से भारी परेशानी का सामना हम सभी तदर्थ शिक्षक साथी कर रहे हैं उसी के क्रम में हम सभी लोग लगातार लखनऊ निदेशालय कार्यालय पर याचना के कार्यक्रम को कर रहे हैं परंतु अब हम सभी लोग कल से उपवास के कार्यक्रम को गति प्रदान करेंगे ।