राजधानी लखनऊ के बौद्ध संस्थान में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा उत्तर प्रदेश पूर्वी द्वारा भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । जिसमे मुख्य अतिथि श्री बृजेश पाठक उप मुख्य मंत्री, उत्तर प्रदेश,विशिष्ट अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह,विधायक काशी सौरभ श्रीवास्तव, सदस्य विधान परिषद श्री आशुतोष सिन्हा,श्री हरीश चंद श्री वास्तव प्रवक्ता भा ज पा,श्री हृदय नारायन श्रीवास्तव,डाo ज्योत्सना श्रीवास्तव,डाo ईरा श्री वास्तव नगर पालिका अध्यक्ष खीरी श्री हरीश चंद श्री वास्तव संरक्षक अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के रूप में मौजूद थे l समारोह में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से मेयर,नगर पालिका अध्यक्ष,पार्षद व सभासद के चुनाव में विजय प्राप्त करने तथा चुनाव लड़ने वाले कायस्थ समाज के प्रत्याशियों को सम्मानित किया गया l सम्मानित होने वालों में प्रमुख रूप से डॉ ईरा श्रीवास्तव नगर पालिका अध्यक्ष खीरी, बालेंद्र प्रताप श्री वास्तव,अध्यक्ष पयाग पुर ,श्रीमती नेहा वर्मा नगर पालिका अध्यक्ष बस्ती, गौरव श्रीवास्तव नगर पंचायत अध्यक्ष चकियां को सम्मानित किया गया l श्री अनिल श्रीवास्तव मेयर प्रत्याशी,श्री अजय श्री वास्तव मेयर प्रत्याशी प्रयाग राज,श्री मनोज श्रीवास्तव मिर्जापुर हरिकेन विक्रम श्री वास्तव आजमगढ़,निषिध श्री वास्तव बलिया जो अपने जनपदों से मजबूती से चुनाव में भाग लिया, को सम्मानित किया गया l प्रदेश के विभिन्न जनपदों से सभासद का चुनाव जीतने वालों को भी सम्मानित किया गया l आयोजन में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये कायस्थ समाज ने भारी संख्या में अपनी भागीदारी दर्ज करायी l
उपमुख्य मंत्री ने अपने भाषण में कायस्थ समाज की तारीफ करते हुए इस समाज को देश को दिशा दिखाने वाला बताया l कायस्थ समाज के चुनाव में जीतने वालों को बधाई देते हुए उन्होंने यह भी कहा कि कायस्थ समाज मे राजनैतिक चेतना बढ़ना देश हित मे है l विशिष्ट अतिथि श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने आयोजन को अत्याधिक सफल बताते हुए दूर दूर से आये कायस्थ समाज के लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि समाज में राजनीतिक चेतना का तेजी से आगे बढ़ना एक अच्छा संदेश है और आगे आने वाले समय में कायस्थ बाहुल्य जनपदों से और अधिक प्रत्याशी जीत कर आयेंगे l
अध्यक्ष उमेश कुमार श्री वास्तव ने अपने संबोधन में आए हुए अतिथियों का स्वागत किया l अध्यक्ष ने यह भी कहा कि प्रदेश के कई जनपद कायस्थ बाहुल्य हैं जहा से चुनाव में कायस्थ समुदाय के लोगों को ही टिकट दिया जाना चाहिये ,अन्यथा अब समाज राजनैतिक रूप से अपने अधिकारों के प्रति सचेत हो रहा है और अपनी उपेक्षा को बर्दाश्त नहीं करेगा l यह समाज अपने हक के लिए किसी भी सीमा तक जाकर संघर्ष करने को तैयार है l श्री हृदय नारायन श्री वास्तव ने धन्यवाद ज्ञापित किया l कार्यक्रम का सफल संचालन श्री मनीष हिन्दवी व डाक्टर पंकज श्री वास्तव ने किया l