लखनऊ।।अखिल भारतीय चित्रांश महासभा की एक बैठक रविवार को हजरतगंज के रॉयल कैफे में आयोजित की गई। संस्था के प्रधान संरक्षक विनोद बिहारी वर्मा ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव वर्मा द्वारा नव-निर्वाचित राष्ट्रीय, प्रदेशीय एवं जनपदीय पदाधिकारियों को अंगवस्त्र पहनाकर एवम नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया। नव-निर्वाचित पदाधिकारियों ने प्रधान संरक्षक विनोद बिहारी वर्मा को माला पहनाकर उनका आशीर्वाद लिया। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव वर्मा ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि आप लोगों के कंधे पर इस संस्था की बड़ी जिम्मेदारी है। मुझे विश्वास है कि आप सभी लोग इस संस्था को और ऊँचाईयों तक ले जाने के लिए समर्पित भाव से कार्य करेंगे। उन्होंने पदाधिकारियों से अपील की कि वे अपने जिलों में एक माह में कम-से-कम एक बैठक अवश्य करायें। इसमें चित्रांशों के समस्याओं को सुने और उनके निराकरण का उपाय करें यदि कोई समस्या प्रदेश स्तर हल होने योग्य हो उससे हमें अवगत करायें।
उन्होंने बताया कि संस्था का राष्ट्रीय अधिवेशन भी शीघ्र ही कराया जाएगा। इसके लिए आप सभी के सुझाव आमंत्रित किये गए हैं। उन्होंने सभी पदाधिकारियों से अपील की कि आप सभी का सहयोग हमें तन-मन से चाहिए। आपके समर्पित भाव से कार्य करने पर ही संस्था का प्रचार-प्रसार होगा और समाज में इसकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी।राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि अधिवेशन में ही संस्था का 220 जोड़ो का वैवाहिक परिचय सम्मलेन भी आयोजित किया जायेगा।
Comments
Post a Comment