Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2023

वेलसन मेडीसिटी ने हार्ट डे के अवसर पर वाकेथोन का किया आयोजन

 लखनऊ वेलसन मेडीसिटी हॉस्पिटल में को वर्ल्ड हार्ट डे के अवसर पर एक जागरूकता वाकेथोन का आयोजन कियाइस वाकेथोन का उद्देश्य था कि आम जनता को जागरूक किया जाए कि वो अपने हार्ट को स्वस्थ कैसे रखें जन साधारण को बताता है कि वो स्वस्थ हार्ट के लिए अपनी जीवन शैली को नियमित कर और व्यायाम,भोजन एवं दिनचर्या पर विशेष ध्यान दें। क्योंकि स्वस्थ जन ही स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकता है।  वेलसन मेडिसिटी के कैम्पस से बाकेथोन को बृंदावन क्षेत्र, खरिका वार्ड 2 की  पार्षद रजनी अवस्थी एवं वेलसन हॉस्पिटल के चेयरमैन डाक्टर शैलेश त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना कियाइस बाकेथोन में वृन्दावन क्षेत्र एवं शहर के अनेकों अनेक गणमान्य व्यक्तियों एवं संस्थान के चिकित्सकों एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग किया । इस अवसर पर बेलसन हॉस्पिटल के कार्डियक साइंसेज विभाग के चेयरमैन डाक्टर मोहम्मद मुबीन,कार्डियोलाॅजी विभाग के निदेशक डॉक्टर सतेंद्र तिवारी, सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर मोहम्मद तारिक अली डॉ. गौरव पांडे ने भाग लिया औरइन सभी कार्डियक साइंसेज के चिकित्सकों ने जनता को बताया कि कैसे आप अपने हृदय को स्वस्थ रहखें और कैसे

गायत्री होम्योपैथिक क्लिनिक एंड लाइसेंस द्वारा हुआ स्वास्थ्य मेले का आयोजन

लखनऊ,पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी मार्ग सेवा समिति के अंतर्गत गायत्री होम्योपैथिक क्लिनिक एवं रिसर्च सेंटर द्वारा 29 एवं 30 सितंबर 2023 को प्रातः 11:00 बजे से सायं 06:00 बजे तक विशाल स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे विशिष्ट अतिथि अशोक पांडेय (पूर्व राज्यमंत्री )  अध्यक्ष राज्य अपदा एव सेवा विभाग / प्रवक्ता भारतीय जानता पार्टी, श्री अरविंद त्रिपाठी ( पूर्व विधान परिषद सदस्य), एवं अभिनेता श्री नवीन शर्मा जी उपस्थित थे। इस मेले में डॉक्टर शरद चंद्र राय के द्वारा मरीजों को मुफ्त सलाह एवम दवाइयों का वितरण किया जा रहा है। गायत्री होमियोपैथी में इस कार्यक्रम को श्री रवि सिंह कुशवाहा द्वारा संचालित किया गया।   इस मेले में डॉ आकाश पांडे , डॉक्टर अभिलाष मिश्रा, डॉ अंचल शर्मा, डॉक्टर प्रद्युम्न कुमार राय, डॉ रश्मीत कौर , डॉक्टर सुगंधा श्रीवास्तव , डॉक्टर कृष्णकांत , डॉक्टर अविनाश श्रीवास्तव , डॉक्टर आनंद दीपक एवम ब्लू लोटस हॉलिस्टिक, सेंट जॉर्ज होम्यो, डब्ल्यू एस आई प्राईवेट लिमिटेड,  भार्गव  प्राइवेट लिमिटेड,  रिक्वेग एंड कंपनी, नेशनल प्राइवेट लिमिटेड,  बर्नेड प्राईवेट लिमिटेड , ब

30 नवम्बर से आयोजित ' प्रगति भारत हस्तशिल्प महोत्सव-2023 ' में दिखेगी 28 राज्यों व 8 केन्द्र शासित प्रदेशों की कला-संस्कृति

    सम्पूर्ण देश का हस्तशिल्प होगा आकर्षण का केन्द्र लखनऊ,  प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट एवं प्रगति इवेंट के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 30 नवम्बर 2023 से 14 दिसम्बर 2023 तक 15 दिवसीय ' प्रगति भारत हस्तशिल्प महोत्सव-2023 ' का आयोजन लखनऊ में किया जायेगा। इस बात की जानकारी आज संस्था के प्रशासनिक कार्यालय बर्लिंग्टन मॉल लखनऊ में सम्पन्न हुई आयोजन समिति की बैठक के उपरान्त प्रगति पर्यावरण संरक्षण ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि प्रगति भारत हस्तशिल्प महोत्सव- 2023 की थीम इस वर्ष  'आत्म निर्भर भारत की ओर बढ़ते कदम - सम्पूर्ण भारत एक मंच ' होगी। श्री सिंह ने बताया कि प्रगति भारत हस्तशिल्प महोत्सव मे 28 राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तराखण्ड, पंजाब, ओडिशा, मध्य प्रदेश, गुजरात, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमांचल प्रदेश, हरियाणा, गोवा, छत्तीसगढ़, आंध्रप्रदेश, असम, मेघालय, मणिपुर, तमिलनाडु एवं 8 केन्द्र शासित प्रदेशों अण्डमान- निकोबार, दादर नगर हवेली, दमन और दीव, लक्ष्यद्वीप, चंडीगढ़, दिल्ली और पांडिचेरी की कला संस्कृति, पर्यटन, हस्त

वर्ल्ड हार्ट डे के अवसर पर लखनऊ के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ० साजिद अंसारी ने लोगों को किया जागरूक

लखनऊ,तेजी से बदलती लाइफ स्टाइल के कारण दुनिया भर में हार्ट से सबंधित बीमारियों से होने वाली मौतें लगातार बढ़ रही हैं. कोविड के बाद स्थिति और गंभीर हो चुकी है. इन बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक करना जरूरी है. वर्ल्ड हार्ट डे के अवसर पर कई तरह के कार्यक्रमों के जरिए लोगों को हार्ट हेल्थ के प्रति सचेत किया जाता है. इसी क्रम में राजधानी लखनऊ के बहुत ही प्रसिद्ध व अनुभवी हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर साजिद अंसारी ने वर्ल्ड हार्ट डे के अवसर तराहगत पब्लिक स्कूल के छात्रों साथ से महत्वपूर्ण इंटरेक्शन सेशन लिया जिसमें उन्होंने छात्रों को हृदय संबंधी काफी महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी। इसके साथ ही उन्होंने लोगों को जागरूक किया और किस प्रकार हम अपने हृदय को और भी स्वस्थ रख सकते हैं उसके बारे में कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी डॉ साजिद अंसारी ने बताया कि वर्ल्‍ड हार्ट डे 2023 थीम इस साल वर्ल्ड हार्ट डे की थीम ‘यूज हार्ट, नो हार्ट' (“Use Heart, Know Heart”) यानी दिल का इस्‍तेमाल करें और दिल को जानें. इसे वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन ने सर्वसम्मति से घोषित किया है. इस थीम के जरिए इस बार दुनिया भर म

राजधानी लखनऊ में हुई भारतीय मजदूर संघ की विशाल रैली

  लखनऊ,  संगठित एवं असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों व कर्मचारियों की मांगों को लेकर भारतीय मजदूर संघ की एक विशाल रैली 27 सितंबर 2023 को मान्यवर काशीराम ईको गार्डन पार्क में आयोजित हुई। जिसमें प्रदेश के समस्त विभागों, रैली में आशा, आंगनबाड़ी, एनएचएम, आयुष्मान भारत योजना, जलकल विभाग, शुगर फैक्ट्री, डिसलेरी, रोडवेज, विद्युत, बैंक, बीमा, रेल, कृषि मजदूर, स्वायतशासी, सार्वजनिक क्षेत्र, प्रतिरक्षा, पोस्टल, बीएसएनएल समेत विभिन्न विभागों के नियमित, संविदा व आउटसोर्सिग के करीब एक लाख कर्मचारी शामिल हुए।  रैली को संबोधित करते हुए भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय मंत्री श्री अशोक कुमार शुक्ला जी ने कहा की प्रदेश एवं देश के विभिन्न विभागों में काम करने वाले कर्मचारियों एवं श्रमिकों की समस्याएं निरंतर बढ़ती जा रही हैं। सभी विभागों एवं उद्योगों में नियमित कर्मचारियों के स्थान पर संविदा एवं आउटसोर्सिंग के कर्मचारियों की नियुक्तियां हो रही हैं और हर स्तर पर इनका शोषण किया जा रहा है इन कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की सामाजिक सुरक्षा न मिलने कारण इनके और इनके परिवारों का भरण पोषण कठिन हो रहा है। इसलिए प्रदेश स

डी०ए०वी० पी०जी० कालेज में अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय प्रबंधक सभा उ० प्र० की महत्वपूर्ण बैठक हुई संपन्न

  लखनऊ, अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय प्रबन्धक सभा उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों की बैठक डी०ए०वी० पी०जी० कालेज, लखनऊ में आहुत हुई । इस बैठक में संघ के कार्यकारी अध्यक्ष श्री अरविन्द कुमार (मुजफ्फर नगर) द्वारा अवगत कराया गया कि संघ की विभिन्न मांगों पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। इस लिए संघ द्वारा प्रस्तावित दिनांक 13 अक्टूबर 2023 को उ0प्र0 सचिवालय के समक्ष महारैली एवं धरना प्रस्तावित है। यदि सरकार अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों के संध से इस विषय में विचार विमर्श दिनांक 13 अक्टूबर 2023 के महारैली एवं धरने के पूर्व कर ले तो सम्भव है कि उक्त सरकार के विरूद्ध किया जाने वाला यह कार्यक्रम स्थगित किया जा सकता है। इस प्रेस वार्ता में अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय प्रबन्धक सभा, उत्तर प्रदेश के महासचिव दिनेश चन्द्र सिंह (बलिया), मंत्री श्री मनोज सिंह, मण्डल अध्यक्ष अयोध्या, अरूण सिंह, मण्डल अध्यक्ष वाराणसी श्री गजेन्द्र सिंह मण्डलीय प्रभारी, अयोध्या, सूर्य नारायण तिवारी, तथा डी०ए०वी० पी०जी० कालेज के प्रबन्धक श्री मनमोहन तिवारी के अलावा उ० प्र० से आये हुए तथा राय

गुरुद्वारा सदर में श्री गुरुनानक सत्संग सभा की हुई प्रेस वार्ता

लखनऊ,श्री गुरुनानक सत्संग सभा गुरुद्वारा सदर की प्रेस वार्ता  में  हुई। इस प्रेस वार्ता का विशेष रूप से सिंह साहब ज्ञानी हरप्रीत सिंह जी के विशेष लखनऊ आगमन के संदर्भ में हुई। इस श्रृंखला में अध्यक्ष सरदार हरपाल सिंह जग्गी ने ज्ञानी हरप्रीत सिंह जी के विशेष दौरे से लेकर गुरुद्वारा सदर के अलावा गुरु हर राय डायग्नोस्टिक सेंटर के द्वितीय चरण के उदघाटन हेतु बुलाया गया है। उल्लेखनिय है कि गुरु हर राय डायग्नोस्टिक सेंटर में आधुनिक पैथोलॉजी अप्रैल के महीने से निरंतर चल रही है जिसमे की न्यूनतम सरकारी मूल्यों पर जांच की जाति हैं। द्वितीय चरण में आधुनिक एक्स रे मशीन एवं ईसीजी मशीन लगाई जा रही है। सरदार मनमीत सिंह ने सुखमनी सेवा सोसायटी का ध्यान दिलाया कि भविष्य में गुरुद्वारा सदर में अल्ट्रा साउंड की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। एक्स रे मशीन जिस्का कि कल उद्घाटन होना है यह न्यूनतम विकिरण वली मशीन है। इस गुरुद्वारा में एंबुलेंस की सुविधा भी निः शुल्क चल रही है। जो कोई मरीज आने में असमर्थ है उसके घर से लाना और जांच करा कर उसके घर तक छोड़ने का निःशुल्क सेवा है । सरदार तेजपाल सिंह रोमी जी  महामन्त्री न

अवध कैटर्स अवार्ड से सम्मानित हुईं विभूतियां एसोसिएशन की एनुअल जनरल मीटिंग में हुई ''कैटरिंग में करियर " पर चर्चा

  खान-पान का उचित प्रबंध आयोजन को बना देता है और भी खास... लखनऊ। पुराने लखनऊ के चौक स्थित साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में अवध कैटर्स एसोसिएशन की एनुअल जनरल मीटिंग 2023 संपन्न हुई। यह मीटिंग उन युवाओं के लिए काफी प्रेरणादायक रही जो इस रोजगार में प्रवेश कर चुके है। इस दौरान अवध कैटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष तरुण साहनी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे देश में समय-समय महत्वपूर्ण आयोजन किए जाते हैं। ऐसे में खान-पान का उचित प्रबंध आयोजन को और भी खास बना देता है। श्री साहनी ने कहा कि आज खान-पान और संबंधित व्यवस्था उद्योग बनता जा रहा है। उन्होंने इसे कैटरिंग उद्योग कहा, जिसमें युवाओं के लिए करियर की अपार सफलताएं है ।  सचिव अजय तिख्खा ने कहा कि कैटरिंग के क्षेत्र में प्रोफेशनल कोर्स भी संचालित किए जा रहे हैं, जिसमें बड़ी संख्या में युवक रूचि ले रहे हैं।  बता दे की पूरे प्रदेश में कार्यरत अवध कैटर्स एसोसिएशन कैटरिंग के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहा है।   इस दौरान उल्लेखनीय कार्य कर रहे राजेश अग्रवाल (राजेश मसाले), मयंक अग्रवाल ( ए ए टी राइस), स्वरन सिंह (इंडियन ऑयल तेज गैस ), सचिन निगम (डॉल

फास्ट फॉरवर्ड एजुकेशन, अल्फा: लखनऊ में एक क्रांतिकारी नई शिक्षा पद्धति

लखनऊ के शैक्षिक परिदृश्य में एक अभूतपूर्व कार्यक्रम देखा गया, जब बेसिक शिक्षा प्राइमरी स्कूल, जवाहर नगर, लखनऊ में फास्ट फॉरवर्ड एजुकेशन, एएलएफए (एक्सीलेरेटिंग लर्निंग फॉर ऑल) का प्रदर्शन किया गया। DEVI संस्थान द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की खोज और सतत विकास लक्ष्य 4 की प्राप्ति में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। ALfA, जिसका अर्थ है 'सभी के लिए त्वरित शिक्षा', एक अग्रणी पद्धति है जो कई वर्षों से विकास में है, जिसकी जड़ें वंचित बच्चों और सिटी इंटरनेशनल स्कूल, मानस सिटी, इंदिरा नगर के प्रयोगशाला स्कूल में किए गए शोध में हैं। इस कार्यक्रम में नॉर्वे का एक प्रतिनिधिमंडल भी उपस्थित था क्योंकि वे इसे अपने स्कूलों में अपना रहे हैं प्रतिनिधिमंडल (स्वीडन) का नेतृत्व कर रहे रिचर्ड निल्सन, जो कि  एक दूरदर्शी नेता हैं, जिनकी अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग में एक विशिष्ट वित्तीय पृष्ठभूमि है और सामाजिक सरोकारों  के प्रति  मजबूत प्रतिबद्धता है, इस कार्यक्रम में उपस्थित थे । (बता दें कि श्री रिचर्ड नेल्सन, माइकल जैक्सन परिवार के प्रमुख भागीदार हैं, जो एडवेंचर ऑफ ह्यूमैनिटी का नेतृत्

लखनऊ के भव्य गणेश पंडालून में से एक पत्रकार पुरम गणेश पंडाल में हुआ दीपदान और डांडिया नाइट का आयोजन

लखनऊ में गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. शहर के अलग-अलग हिस्सों में भव्य और शानदार गणेश पंडाल सज गए हैं.पत्रकारपुरम गणेश उत्सव पंडाल के अंदर गणेश भगवान की तो यहां पर गणेश प्रतिमा लगभग 10 फीट से ज्यादा ऊंची है. यहां पर शिव परिवार के साथ उन्हें स्थापित किया गया है. यहां पर आने वाले भक्तों को प्रसाद भी दिया जा रहा है. यहां पर विघ्नहर्ता को एक पैर पर खड़ी मुद्रा में स्थापित किया गया है जो देखने में बेहद आकर्षक है। गणेश महोत्सव पत्रकारपुरम समिति के कोषाध्यक्ष  सुजीत श्रीवास्तव ने बताया कि रविवार को  पंडाल में गायत्री परिवार द्वारा दीपदान, एव भव्य डांडिया नाइट का कार्यक्रम आयोजित किया गया । इसके अलावा सोमवार के दिन बप्पा को 56 भोग  लगाया जाएगा एवं शाम को कोलकाता पार्टी प्रीतम दास द्वारा भजन संध्या एवं झांकी प्रस्तुत की जायेगी ।  मंगलवार को सुंदरकांड और राम जी कानपुर द्वारा भजन संध्या एवं झांकी का आयोजन किया जाएगा। बुधवार को शमशुर रहमान और ग्रुप द्वारा भजन संध्या और झांकी का आयोजन होगा एवं गुरुवार को हवन पूजन के बाद शोभायात्रा और बप्पा का विसर्जन किया जाएगा और पूरे दिन भंडारे का आयोजन च

उत्तर प्रदेश जलकल जलसंस्थान अधिकारीयो एव कर्मचारी सयुक्त मोर्चा की प्रदेश स्तरीय बैठक हुई संपन्न

लखनऊ,उत्तर प्रदेश जलकल जलसंस्थान अधिकारी / कर्मचारी सयुक्त मोर्चा की जलकलों का नगर निगम में पूर्ण रूप से विलय किये जाने के विरोध में प्रदेश स्तरीय एक बैठक जलकल विभाग लखनऊ के ऐशबाग स्थित परिसर में श्री विपिन कुमार बाजपेई अध्यक्ष उत्तर प्रदेश कर्मचारी महासंघ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। आज की बैठक में उ0प्र0 जलकल / जलसंस्थान अधिकारी / कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के सरक्षक पद पर श्री राजीव बाजपेई जी को चुना गया। इसी क्रम में यह भी निर्णय लिया गया कि माननीय नगर विकास मंत्री जी से मोर्चे के पदाधिकारियों द्वारा  25.09.2023 को यह ज्ञापन दिया जायेगा कि शासन स्तर पर जलकलों का नगर निगमों में विलय किये जाने से पूर्व मोर्चा के प्रतिनिधियों से वार्ता करने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाय । अन्यथा की स्थिति में संयुक्त मोर्चा विलय के विरोध प्रदेश स्तरीय आन्दोलन करने से पीछे नही हटेगा, किसी भी अप्रिय स्थिति उत्पन्न होने की दशा में शासन स्वयं जिम्मेदार होगा। आज की बैठक में प्रमुख रूप से श्री सचिन सिंह यादव, श्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह, श्री रणवीर सिंह सिसौदिया, श्री राजेन्द्र यादव, श्री विपिन कुमार वाजपेई, श

पुरानी पेंशन विसंगति समाधान संघर्ष मोर्चा, उ.प्र.की केन्द्रीय बैठक में संघर्ष मोर्चा का विस्तार करते हुए आन्दोलन की बनी रणनीति

पुरानी पेंशन विसंगति समाधान संघर्ष मोर्चा की केन्द्रीय बैठक में भारत सरकार के मेमोरेंडम दिनांक - 03.03.2023 के अनुक्रम में एनपीएस नोटिफिकेशन डेट के पूर्व विज्ञापन द्वारा चयनित शिक्षकों/ कर्मचारियों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आदेश कर पुरानी पेंशन से आच्छादित कराने हेतु प्रदेशव्यापी आन्दोलन खड़ा करने हेतु संघर्ष मोर्चा का विस्तार किया गया । जिसके क्रम में आठ प्रदेश संयोजक व पांच सहसंयोजक बनाए गए । संयोजक - तारकेश्वर शाही, विनय कुमार सिंह, सुभाष कन्नौजिया, डा. महेंद्र राय, मंगेश यादव, पवन राय, मनोज राय, नीरज तिवारी तथा सहसंयोजक - प्रशांत बाजपेई, सुधीर कुमार, त्रिपुरारी दूबे, चिंतामणि पाण्डेय, नृपेन्द्र शुक्ल को बनाया गया । बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि मेमोरेंडम जारी कराने के लिए जिलों में संघर्ष मोर्चा को गठित करते हुए प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बड़ी रैली की जाएगी । बैठक में विभिन्न जनपदों व विभागों से शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित हुए, जिसमें प्रमुख रूप से ज्ञान प्रकाश सचान, संजीव कुमार निगम, संतोष गुप्ता, ज्ञानेंद्र शंकर त्रिपाठी, अजय कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह,

लखनऊ एक्सपो का आयोजन कथा मैदान आशियाना में 12 दिसम्बर से शुरू

राजधानी लखनऊ के आशियाना क्षेत्र के कथा मैदान में तीसरी बार 12 दिसम्बर 2023 से 2 जनवरी 2024 तक आयोजित किया जाएगा। शाइन इवेण्ट्ज एंड एक्जीबिट्स और न्यू कानपुर यूथ क्लब द्वारा हस्तशिल्पियों को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किये जा रहे एक्सपो में हैण्डलूम, हैण्डीक्राफ्ट, कंज्यूमर प्रोडक्ट्स समेत हर प्रकार के स्टाल लगाये जाएंगे।  आज यहां आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में शाइन इवेन्ट्ज एंड एक्जीबिट्स के निदेशक आमिर सिद्दीकी ने बताया कि एक्सपो में राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय कम्पनियां एक ही छत के नीचे अपने स्टालों का प्रदर्शन करेंगी। इससे विलुप्त होते जा रहे हस्तशिल्प को संरक्षण के साथ-साथ बहुत से रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।  हस्तशिल्पियों के साथ-साथ लोक संस्कृति के संरक्षण में विक्रम बिष्ट के निर्देशन में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, राजस्थान, पंजाब, असम, गुजरात समेत देश भर की लोक कलाओं के प्रदर्शन के साथ-साथ सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन भी लोक संस्कृति की धरोहर मुनाल द्वारा किया जाएगा।  इस बार एक्सपो का आयोजन नये ढंग से नये स्वरूप में किया जाएगा। एक्सपो की पूरी अवधि में खो-खो, रस्साकसी, रस्सीकूद, गे

छोटे किसानों की आय बढ़ाने के लिए वॉलमार्ट फाउंडेशन ने ग्रामीण फाउंडेशन को दिया 2 मिलियन डॉलर का अनुदान

  ग्रामीण फाउंडेशन ने वॉलमार्ट फाउंडेशन के सहयोग से पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में मंडी-II परियोजना लॉन्च किया प्रयागराज ग्रामीण फाउंडेशन ने आज घोषणा की कि वह भारत में डिजिटल इनोवेशन द्वारा सक्षम मार्केट एक्सेस (मंडी) परियोजना के दूसरे चरण को लॉन्च करके छोटे किसानों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को बढ़ाएगा, जिसे वॉलमार्ट फाउंडेशन के 2 मिलियन डॉलर के अनुदान ने संभव बनाया है। मंडी-II का उद्देश्य किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) की क्षमताओं का निर्माण करके पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में छोटे किसानों, विशेषकर महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करना होगा।मंडी प्रोजेक्ट के पहले चरण के दौरान, जिसे वॉलमार्ट फाउंडेशन का समर्थन भी मिला, ग्रामीण फाउंडेशन ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में 40 एफपीओ की क्षमता बढ़ाने में मदद की, बाजार के संचालन को सुविधापूर्ण बनाने में सहायक हुए और वित्त, डेटा और प्रौद्योगिकी तक पहुँच प्रदान की, विशेष रूप से महिला शेयरहोल्डरों की भागीदारी में वृद्धि की गई। यह ग्रामीण द्वारा रिपोर्ट किए गए मंडी प्रथम चरण की उपलब्धियों में शामिल है। वॉलमार्ट फाउंडेशन की उ

Women will change the face of the country - Sharmeen

  President of Women Achievers Program, Sharmeen Husain said that the announcement of bringing 'Nari Shakti Vandi Act' is the beginning of a new chapter in the country. She said that this will ensure greater participation of women in policy making at the state and national level. While thanking the famous Prime Minister of Bharat, Shri Narendra Modi, Sharmin described the Act as a historic step. She said that with this decision, the strength of women power of the country will further increase and with the implementation of women's reservation, now the downtrodden women will come up in large numbers. Sharmeen said that the world has always been male-dominated and traditionally everyday life and political power have been concentrated in the hands of men. He said that political power is a means by which men have been able to dominate women. Sharmin said that it is very important for women to be strong in the society. She said that men have been talking about women empowerment

फास्ट फॉरवर्ड एजुकेशन, एल्फा: बोल्ड न्यू एजुकेशन इवेंट लखनऊ को प्रकाशित करता

  लखनऊ, -  लखनऊ के शिक्षा दृश्य ने एक ऐतिहासिक इवेंट को साक्षरता किया, जब फास्ट फॉरवर्ड एजुकेशन, एल्फा (ऑल के लिए तेजी से शिक्षा) को  ऑडिटोरियम, सीएमएस (सिटी मॉंटेसरी स्कूल), एलडीए, लखनऊ में प्रकट किया गया। यह इवेंट, जिसे डेवी संस्थान द्वारा आयोजित किया गया और सीएमएस द्वारा होस्ट किया गया, गुणवत्ता शिक्षा की पूर्ति और पर्यावरण विकास के लक्ष्य की सफल दिशा में महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। , जब सीएमएस के संस्थापक प्रबंधक डॉ. जगदीश गांधी ने पट्टी को खोल दिया, जिससे शिक्षा को हम जानते हैं, उसे क्रांतिकारी बनाने का मंच स्थापित किया। एल्फा, जिसका मतलब है 'ऑल के लिए तेजी से शिक्षा', एक प्रेरणास्पद विधि है जिसका विकास कई वर्षों से किया गया है, जिसमें गरीब बच्चों के साथ की गई अनुसंधान और सिटी इंटरनेशनल स्कूल, मानस सिटी, इंदिरा नगर के प्रयोगशाला स्कूल में निहित हैं। इस इवेंट को लखनऊ के विभिन्न शिक्षाविदों ने समृद्धि करने वाला एल्फा का बदलाव देखने के लिए एकत्र आयोजित किया था। इवेंट का हाइलाइट सीएमएस, सीआईएस (सिटी इंटरनेशनल स्कूल), और होर्नर कॉलेज के शिक्षकों के उदाहरणात्मक काम का प्रदर्शन थ

लखनऊ में सूता बाजार द्वारा आयोजित हुई तीन दिवसीय एग्जिबिशन

त्योहारों के मौसम की शुरुआत हो चुकी है सभी अपने लिए त्योहारों में कुछ ना कुछ ट्रेडिशनल ड्रेसेस को लेने की तैयारी शुरू कर चुके है । इसी तलाश को पूरा करने के लिए ट्रेडिशनल में  कुछ बेहतरीन कलेक्शन को लेकर लखनऊ वासीयो के लिए   आयोजित हुई तीन दिवसीय सूता बाजार एग्जीबिशन । 15 सितंबर से लेकर 17 सितंबर 2023 तक  एग्जीबिशन का आयोजन ला प्लेस सरोवर पोर्टिको  हजरतगंज लखनऊ में हो रहा है । इस एग्जीबिशन में बेहतरीन फैब्रिक और डिजाइंस की साड़ियां, ब्लाउज ,कुर्ता सेट ,ड्रेस मटेरियल के साथ एसेसरीज की भी बेहतरीन रेंज उपलब्ध है।   प्रदर्शनी के दूसरे  आए हुए लोगों को सूता बाजार के बेहतरीन कलेक्शंस को बहुत ही पसंद आए। ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन  भी इस कलेक्शन को देखने के लिए काफी लोग एग्जीबिशन में पहुंच रहे हैं। जिन्होंने सूता बाजार के कपड़ों की क्वालिटी डिजाइंस की काफी तारीफ भी की। सूता बाजार ब्रांड की ओनर तान्या बिसवास ने कहा कि हमारी तरफ से हमेशा यह कोशिश रहती है कि  हमारे कस्टमर को ट्रेडीशनल  में कुछ बेहतरीन और अलग मिले। और उन सभी लोगों का धन्यवाद भी दिया जो सूता बाजार के कलेक्शंस को इतना पसंद कर रहे हैं।

नर सेवा नारायण सेवा की पर्याय ममता चैरिटेबल ट्रस्ट एवं दिव्य प्रेम सेवा मिशन ने सेवा परमो धर्मा पर किया जनजागरण

नर सेवा नारायण सेवा केलिए समर्पित ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में उसके पंजीकृत कार्यालय मालवीय नगर लखनऊ पर दिव्य प्रेम सेवा मिशन,हरिद्वार के संस्थापक अध्यक्ष माननीय आशीष जी गौतम का भव्य अभिनंदन किया गया!ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के  संस्थापक अध्यक्ष एवं मुख्य ट्रस्टी ,गरीबो के मसीहा तथा भारतीय जनता पार्टी के  वरिष्ठ क्षेत्रीय उपाध्यक्ष श्री राजीव मिश्रा एवं उनकी पूरी टीम ने लगभग 1 किलोमीटर  की परिधि में स्वागत पंक्ति में खड़े होकर पुष्पवर्षा कर करतल ध्वनि से अतिथि का अभिनंदन किया!दिव्य प्रेम सेवा मिशन,हरिद्वार द्वारा आयोजित  *जाणताराजा* ऐतिहासिक महानाट्य दिनाँक- 26 अक्तूबर से 31 अक्टूबर 2023 स्थान- जनेश्वर मिश्र पार्क गोमती नगर लखनऊ के विषय मे मीडिया को जानकारी देते हुए श्री आशीष जी गौतम ने बताया कि  उक्त आयोजन  हिंदवी स्वराज के 350 वे वर्ष पर आयोजित छत्रपति शिवाजी महराज के जीवन पर आधारित विश्व का सबसे बड़ा ऐतिहासिक महानाट्य होगा!  श्री गौतम ने दिव्य  प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार के सेवा कार्यो की चर्चा करते हुए श्री राजीव मिश्रा द्वारा ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के सेवा सहायता एवं समर्पण के महा

कनाडा में पढ़ने पर भारतीय छात्रों को हेल्पडॉटको (Halp.co) देगा 50,000 रुपये और अन्य सेवाएं एकदम निःशुल्क

  ● Halp.co कनाडा का अग्रणी विदेश अध्ययन कोचिंग प्लेटफॉर्म है ● कैनेडियन एक्सप्रेस स्टडी प्रोग्राम अपनी तरह का एक अनूठा सेवा कार्यक्रम है ● कार्यक्रम में एक व्यक्तिगत अड्मिशन कोच, व्यक्तिगत आव्रजन वकील और $800 कनाडियन डॉलर की नकद कनाडा अभिवादन बोनस शामिल है ● कार्यक्रम का मूल्य $3,000 कनाडियन डॉलर से अधिक है और भाग लेने वाले छात्रों के लिए स्थान समाप्त होने तक निःशुल्क है ● छात्रों को पूर्ण-पैकेज लाभ अर्जित करने के लिए हैल्प के माध्यम से अध्ययन करने के लिए आवेदन करना होगा   लखनऊ: कनाडा स्थित विदेश में अध्ययन की तैयारी कराने वाली अग्रणी कंपनी, Halp.co (हैल्प), ने कनाडा में अध्ययन करने के इच्छुक भारतीय छात्रों के लिए एक अनूठा और अपने प्रकार का पहला सेवा पैकेज, कैनेडियन एक्सप्रेस स्टडी प्रोग्राम (CESP), लॉन्च किया है। इस अभूतपूर्व कार्यक्रम ने भारतीय छात्रों को असीमित 1:1 प्रवेश कोचिंग, हैल्प प्लेटफॉर्म तक पहुंच, एक व्यक्तिगत आव्रजन वकील, $800CAD 'कनाडा अभिवादन' नकद बोनस, कनाडा में उनके पीजीडब्ल्यूपी और पीआर के लिए आवेदन करने के संदर्भ में आप्रवासन सहायता और निरंतर सेवाओं का एक व्

भारतरत्न महान् इंजीनियर मोक्षगुण्डम् विश्वेश्वरैया जी का 163वाँ जन्म दिवस हर्षोल्लास एवं श्रद्धापूर्वक मनाया गया

उत्तर प्रदेश इंजीनियर्स एसोसिएशन के तत्वाधान में भारतरत्न इं0 मोक्षगुण्डम् विश्वेश्वरैया जी के 163वें जन्मदिवस के शुभ अवसर पर दिनांक 15 सितम्बर, 2023 को ‘‘अभियंता दिवस समारोह‘‘ का आयोजन लोक निर्माण परिसर स्थित ‘‘विश्वेश्वरैया प्रेक्षागृह‘‘ में प्रातः 11.00 बजे से किया गया। उ0प्र0 इंजीनियर्स एसोसिएशन के शताब्दी वर्ष के अवसर पर एसोसिएशन द्वारा भारतरत्न   इं0 मोक्षगुण्डम् विश्वेश्वरैया जी की देश की प्रथम 3 D Printing Technology से निर्मित धातु की तैयार करायी गयी आदमकद प्रतिमा का अनावरण लोक निर्माण विभाग, लखनऊ के प्रांगण में श्री जितिन प्रसाद जी, मा0 मंत्री, लोक निर्माण, उत्तर प्रदेश सरकार व श्री बृजेश सिंह जी, मा0 राज्यमंत्री, लोक निर्माण, उ0प्र0 सरकार द्वारा किया गया। तदुपरान्त लोक निर्माण परिसर स्थित ‘‘विश्वेश्वरैया प्रेक्षागृह‘‘ में ‘‘अभियंता दिवस समारोह‘‘ आयोजित किया गया। अभियंता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि श्री स्वतंत्र देव सिंह जी, मा0 मंत्री, जल शक्ति व  श्री जितिन प्रसाद जी, मा0 मंत्री, लोक निर्माण तथा अति विशिष्ट अतिथि श्री बृजेश सिंह जी, मा0 राज्यमंत्री, लोक निर्माण व श्री अजय च

स्कोप ने लखनऊ में ‘आरटीआई अधिनियम पर राष्ट्रीय बैठक’ का आयोजन किया

मुख्य सूचना आयुक्त ने स्कोप की ' आरटीआई अधिनियम पर राष्ट्रीय मीट' का उद्घाटन किया लखनऊ, स्टैंडिंग कॉन्फ्रेंस ऑफ पब्लिक एंटरप्राइजेज (स्कोप) द्वारा आयोजित 'आरटीआई अधिनियम की राष्ट्रीय बैठक' का उद्घाटन श्री वाई.के.सिन्हा, मुख्य सूचना आयुक्त के  द्वारा  श्री के. रविन्द्र नायक, प्रमुख सचिव प्रशासनिक सुधार, लोक सेवा प्रबंधन एवं सचिवालय प्रशासन विभाग, उत्तर प्रदेश की उपस्थिति में किया  गया । श्री अतुल सोबती, स्कोप के महानिदेशक ने भी दो दिवसीय कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया। यूपी सरकार और सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (पीएसई) के वरिष्ठ अधिकारी भी इस  कार्यक्रम  मैं  उपस्थित थे। कार्यक्रम में ३७ सार्वजनिक उपक्रमों के १०० से अधिक प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। अपने उद्घाटन भाषण में श्री वाई.के. सिन्हा ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम (पीएसई) हमारे देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, उन्हें पारदर्शिता, जवाबदेही और सुशासन सुनिश्चित करना चाहिए। श्री सिन्हा ने कहा कि पारदर्शिता और जवाबदेही किसी संगठन के प्रदर्शन की आधारशिला होती है।     श्री के. रविन्द्र नायक ने

एसिक्स ने भारत के टॉप मैन्स सिंगल्स प्लेयर सुमित नागल के साथ अपने एथलीट्स की टीम को बनाया सशक्त

लखनऊ,  जाने-माने जापानी स्पोर्ट्स परफोर्मेन्स ब्राण्ड एसिक्स ने भारत के टॉप मैन्स सिंगल्स टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल के साथ साझेदारी की घोषणा की है। यह आधिकारिक घोषणा लखनऊ स्थित ऑफिशियल एसिक्स स्टोर में आयोजित विशेष कार्यक्रम के दौरान की गई, जो भारत की टॉप टेनिस प्रतिभा को बढ़ावा देने और उन्हें सशक्त बनाने की एसिक्स की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। वर्तमान में सुमित नागल के पास मैन्स सिंगल्स टेनिस में भारत के रैंक 1 का खिताब है। एसिक्स के साथ उनकी साझेदारी उनकी यात्रा में नया बेंचमार्क होगी, जो उनके परफोर्मेन्स को और भी बेहतर बनाएगी। अबसे प्रशिक्षण और प्रतियोगिताओं के दौरान नागल एसिक्स के परिधानों और फुटवियर में नज़र आएंगे। उनका असाधारण कौशल, अटूट समर्पण और खेल के लिए गहन प्रतिबद्धता, एसिक्स के कोर मूल्यों के अनुरूप हैं, ऐसे में ब्राण्ड का उनसे जुड़ना स्वाभाविक है। टेनिस प्रतिभा को बढ़ावा देने के प्रयास में सुमित नागल के साथ एसिक्स की साझेदारी ब्राण्ड का एक और उल्लेखनीय कदम है, जब टेनिस के अन्य दिग्गज जैसे रोहण बोपान्ना और करमन कौर थांडी पहले से ब्राण्ड के साथ जुड़े हुए हैं। ये तीनों असाधारण एथली

सर्वसम्मति के साथ शोषित समाज अधिकार पार्टी के राजकुमार गौतम बनाए गए राष्ट्रीय अध्यक्ष

  उ0प्र0 प्रेस क्लब में शोषित समाज अधिकार पार्टी ( एस. एस.ए.पी) की प्रेस वार्ता आयोजित की गयी जिसमें  पा र्टी संरक्षक  डी०एस० धीरज जी द्वारा बताया गया कि श्री राजकुमार गौतम के कर्तव्यनिष्ठा व लगनशीलता को देखते हुए शोषित समाज अधिकार पार्टी ( एस. एस. ए. पी.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर p मनोनीत किया गया है। जिस प्रस्ताव को उपस्थित कार्यवाहक  पदाधिकारियों ने सर्व सम्मति पारित किया तथा पार्टी के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजकुमार गौतम जी से उम्मीद की जाती है कि वे कार्य को देश हित, समाजहित तथा पार्टी हित को ध्यान में रखते हुए पार्टी को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे।

पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा अय्यूब सर्जन द्वारा हुई प्रेस वार्ता का आयोजन

लखनऊ पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा अय्यूब सर्जन में कहा कि सभी पार्टीयों की सरकारों ने धान की मूल भावना के अनुरूप कार्य नहीं किया। इनकी नीती व नियत ठीक नहीं रही है। वह कहते कुछ और करते कुछ और है, जो पार्टिया सेकुलर विचार धारा का दावा करती है। मगर वास्तव में यह पार्टियां सभी धर्मों का सम्मान नहीं करती और धर्म के आधार पर संवैधानिक अधिकारों से भी वंचित करती रही है। सन 1950 में धर्म के आधार पर हिन्दू दलितों को तो आर दिया गया और भेद भाव के चलते मुस्लिम व इसाईयों को आरक्षण नहीं दिया जो संविधान व तथाकथित सेकुलर्जम के दावा के विरुद्ध है। इससे सिद्ध होता है कि सेकुलर्जम का दावा करने वाली पार्टियां सही मायने में सांप्रादायिक हैं। उन्होंने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते उक्त विचार व्यक्त किया। डा0 अय्यूब सर्जन ने कहा कि हिन्दुत्व व वसुधेवकुटुंबम का दावा करने वाली पार्टियों के शासन में राष्ट्रपति तक को जो अपने को हिन्दू मानते हैं उन्हें भी मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी हिंदुत्व व वसुधेवकुटुंबम का नारा केवल दलितों को वोट के लिए भर्मित करना है और न कि एक परिवार कि तरह से समाज में बराबर का

भारत के मुकाबले विदेश में बढ़ रहा हैं हिंदी का महत्व

 राजधानी लखनऊ के हजरतगंज स्थित इंडियन कॉफी हाउस में सरस्वती हिंदी जगत ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया । इस प्रेस वार्ता का मुख्य उद्देश्य हिंदी को समाज में आगे लाना और बताना की हिंदी कितनी ज्यादा जरूरी है। सरस्वती हिंदी जगत की  संस्थापिका प्रियंका मिश्रा ने बताया कि उन्होंने कैसे यह सफर शुरू किया और कैसे विदेशी बच्चों को इससे जोड़ा। उनका कहना था कि वह सिंगापुर में पहले से ही विदेशी बच्चों को पढ़ा रही थी । लॉकडाउन के कारण उन्हें वापस भारत आना पड़ा जहां से उन्होंने अपने घर से इस आर्गेनाइजेशन को शुरू किया उनका साफ तौर पर यही कहना है ।की हिंदी हमारे देश के लिए बेहद जरूरी है और वह हिंदी से बेहद प्यार करती हैं और वह महिलाओं को इसके जरिए रोजगार भी दे रही है और महिलाएं सशक्त हो रही है जैसा हमारे देश के प्रधानमंत्री चाहते थे। इसके साथ ही उन्होंने हिंदी दिवस के अवसर पर सरकार और देशवासियों से कहा कि  हमें अपनी मातृभाषा हिंदी को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देना चाहिए और आने वाली पीढ़ी को भी हिंदी भाषा  से जोड़ना चाहिए। सरकार को भी हिंदी भाषा को मुख्य धारा में रखने के लिए और भी प्रयास करने चाहिए ताकि

राजधानी लखनऊ में भारतीय समाज दल के तत्वधान में शहादत दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन

  भारतीय समाज दल के तत्वाधान में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 व क्रिमिनल ट्राइव एक्ट 1871 व 1924 के तहत शहीद होने वाले शहीदों की याद में शहादत दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय समाज दल व पशुधन विकास बोर्ड के सदस्य मा० श्रीनारायण राजभर सभा को सम्बोधित करते हुए कहा स्वतंत्र भारत का स्वरूप दिखाई दे रहा है। उसकी बुनियाद 1857 की क्रान्ति से जुड़ी हुई है। क्योकि ईस्ट इण्डिया कम्पनी बनाकर व्यापार करने आये अंग्रेजो ने इस देश की सामाजिक मतभेदता का लाभ उठाकर इस देश पर अधिकार कर लिया और व्यापारी ईस्ट इण्डिया कम्पनी भारत की अकूत सम्पदा को विभिन्न तरीके से लूटने लगी। यहाँ के लोग दाने-दाने के लिए मोहताज होने लगे उस समय भारत में दो तरीके के लोग थे। एक वो थे जो देश को लूटने वाले अंग्रेजों का साथ दे रहे थे और एक वर्ग वो था जो देश को अंग्रेजो से मुक्त कराने के लिए लड़ने वाले लोग थे। देश के लिए लड़ने वाले लोगों ने अंग्रेजो को देश से भगाने के लिए 1857 में एक बहुत बड़ी लड़ाई लड़ी जिससे हम इतिहास में प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का युद्ध करते है । इस युद्ध से अंग्रेज इतना भयभीत हुए

बजाज ऑटो ने लखनऊ में लॉन्च किया इलेक्ट्रिक ऑटो और कार्गो

बजाज ऑटो की बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक ऑटो का हुआ भव्य लॉन्च आज बुधवार को कानपुर रोड स्थित हॉलिडे-इन, होटल में हुआ।जैसा कि सर्वविदित है बजाज सिर्फ भारत में ही नहीं, विश्व में माना जाना नाम है व वर्षों से ही बजाज उच्च स्तरीय उत्पाद बनाकर देता है।आम लोगो के दिलो पर बजाज राज कर रहा है। इसी श्रंखला में बजाज ऑटो ने इलेक्ट्रिक ऑटो का भव्य लॉन्च कर सबको एक बेहतरीन उत्पाद दिया है। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ बजाज ऑटो के श्री अर्नब गुहा उपाध्यक्ष श्री अनुपम श्रीवास्तव  के कर कमलों द्वारा किया गया। बजाज के प्रति लोगों का भरोसा ही है।  लॉन्चिंग के दिन ही 620 से ज्यादा बजाज इलेक्ट्रिक ऑटो की एडवांस बुकिंग हो चुकी है और 51 वाहनों की डिलीवरी भी लॉंचिंग के मौके पर प्रदान की गई ।  श्री महिंदर पाल सिंह सेठी डायरेक्टर ब्राइट ऑनव्हील्स प्राइवेट लिमिटेड जी ने बताया कि बजाज इलेक्ट्रिक ऑटो पूर्णतया सुरक्षित और हमारे जलवायु और पर्यावरण को देखते हुए बनाया गया है। ये बजाज इलेक्ट्रिक ऑटो उत्कृष्ठ श्रंखला की बिल्ड केवलेविटी और बेहरतीन फीचर्स के साथ-साथ 50 से 60 रुपये तक की बिजली की खपत में लगभग 178 किलोमीटर तक का सफर

श्री श्री राधा रमण बिहारी मंदिर इस्कॉन लखनऊ में जन्माष्टमी पर आयोजित होगा भव्य महोत्सव

लखनऊ :प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री श्री राधा रमण बिहारी मंदिर (इस्कॉन) सुशांत गोल्फ सिटी, लखनऊ में 07.09.2023 दिन गुरूवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी महा महोत्सव मनाया जाएगा जिसके उपलक्ष्य में होटल क्लार्क अवध में प्रेस वार्ता का आयोजन दिनांक 04.09.2023 दिन सोमवार समय दोपहर 02:00 बजे किया गया, जिसमें मंदिर निर्माण कमेटी के चेयरमैन श्री आनंद स्वरूप अग्रवाल एवं वाइस चेयरमैन, फेस्टिवल, श्री लाल बहादुर यादव, मधुस्मिता प्रभु जी, वॉइस प्रेसीडेंट, दीनदयाल प्रभु जी, वॉइस प्रेसीडेंट उपस्थित रहे lइस अवसर पर मंदिर अध्यक्ष श्रीमान अपरिमेय श्याम दास जी ने जन्माष्टमी महोत्सव में संपन्न होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी जिसमे मंगला आरती प्रातः 4:30 बजे उसके बाद तुलसी आरती प्रातः 5:15 बजे, गुरु पूजा प्रातः7:30 बजे श्रृंगार आरती प्रातः 9:00 बजे फिर अविरल भजन प्रातः 9:30 बजे से सायं 6:30 बजे तक संध्या ,आरती सायं 7:00 बजे प्रवचन सायं 8:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक महा अभिषेक रात्रि 10:00 बजे से मध्य रात्रि 12:00 बजे तक ,छप्पन भोग रात्रि 11:00 बजे से मध्य रात्रि 12:00 बजे तक इसके बाद दोपहर 12:00 बज