लखनऊ में गणेश उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. शहर के अलग-अलग हिस्सों में भव्य और शानदार गणेश पंडाल सज गए हैं.पत्रकारपुरम गणेश उत्सव पंडाल के अंदर गणेश भगवान की तो यहां पर गणेश प्रतिमा लगभग 10 फीट से ज्यादा ऊंची है. यहां पर शिव परिवार के साथ उन्हें स्थापित किया गया है. यहां पर आने वाले भक्तों को प्रसाद भी दिया जा रहा है. यहां पर विघ्नहर्ता को एक पैर पर खड़ी मुद्रा में स्थापित किया गया है जो देखने में बेहद आकर्षक है। गणेश महोत्सव पत्रकारपुरम समिति के कोषाध्यक्ष सुजीत श्रीवास्तव ने बताया कि रविवार को पंडाल में गायत्री परिवार द्वारा दीपदान, एव भव्य डांडिया नाइट का कार्यक्रम आयोजित किया गया । इसके अलावा सोमवार के दिन बप्पा को 56 भोग लगाया जाएगा एवं शाम को कोलकाता पार्टी प्रीतम दास द्वारा भजन संध्या एवं झांकी प्रस्तुत की जायेगी । मंगलवार को सुंदरकांड और राम जी कानपुर द्वारा भजन संध्या एवं झांकी का आयोजन किया जाएगा। बुधवार को शमशुर रहमान और ग्रुप द्वारा भजन संध्या और झांकी का आयोजन होगा एवं गुरुवार को हवन पूजन के बाद शोभायात्रा और बप्पा का विसर्जन किया जाएगा और पूरे दिन भंडारे का आयोजन चलता रहेगा।
5 हजार महिलाओं ने किया सामूहिक सुंदर कांड का पाठ लखनऊ ईश्वरीय स्वप्नाशीष सेवा समिति की ओर से सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में रविवार 10 मार्च को देश भर से आयी पांच हजार सनातनी महिलाओं ने सामूहिक सुंदरकांड का पाठ स्थानीय झूलेलाल घाट पर किया। इस महा अनुष्ठान के मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा को आमंत्रित किया गया था। इस महा अनुष्ठान का आरंभ लोकप्रिय गायक पंकज मिश्रा के भजन "राम आएंगे से हुआ। हनुमान चालीसा के पाठ के उपरांत, सुंदरकांड के सरस पाठ की अगुआई भी पंकज मिश्रा ने ही की। इस क्रम में विद्द्योलमा शक्तिपीठ की रजनी शुक्ला के निर्देशन में गणेश वंदना "जयदेव जयदेव जय मंगलमूर्ति पेश की गई। उनके ही निर्देशन में रामोत्सव के अंतर्गत प्रभु राम के जन्म से लेकर होलिकोत्सव तक के विविध प्रसंगों को नृत्य के माध्यम से प्रभावी रूप से पेश किया गया। प्रभु राम के जन्मोत्सव के प्रसंग में जहां उन्होंने बधाई गीत "कौशल्या के जन्मे ललनवा पर सुंदर नृत्य पेश किया वहीं होली की उमंग को उन्होंने होली गीत &