उ0प्र0 प्रेस क्लब में शोषित समाज अधिकार पार्टी ( एस. एस.ए.पी) की प्रेस वार्ता आयोजित की गयी जिसमें पार्टी संरक्षक डी०एस० धीरज जी द्वारा बताया गया कि श्री राजकुमार गौतम के कर्तव्यनिष्ठा व लगनशीलता को देखते हुए शोषित समाज अधिकार पार्टी ( एस. एस. ए. पी.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर pमनोनीत किया गया है। जिस प्रस्ताव को उपस्थित कार्यवाहक पदाधिकारियों ने सर्व सम्मति पारित किया तथा पार्टी के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजकुमार गौतम जी से उम्मीद की जाती है कि वे कार्य को देश हित, समाजहित तथा पार्टी हित को ध्यान में रखते हुए पार्टी को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे।
5 हजार महिलाओं ने किया सामूहिक सुंदर कांड का पाठ लखनऊ ईश्वरीय स्वप्नाशीष सेवा समिति की ओर से सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में रविवार 10 मार्च को देश भर से आयी पांच हजार सनातनी महिलाओं ने सामूहिक सुंदरकांड का पाठ स्थानीय झूलेलाल घाट पर किया। इस महा अनुष्ठान के मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा को आमंत्रित किया गया था। इस महा अनुष्ठान का आरंभ लोकप्रिय गायक पंकज मिश्रा के भजन "राम आएंगे से हुआ। हनुमान चालीसा के पाठ के उपरांत, सुंदरकांड के सरस पाठ की अगुआई भी पंकज मिश्रा ने ही की। इस क्रम में विद्द्योलमा शक्तिपीठ की रजनी शुक्ला के निर्देशन में गणेश वंदना "जयदेव जयदेव जय मंगलमूर्ति पेश की गई। उनके ही निर्देशन में रामोत्सव के अंतर्गत प्रभु राम के जन्म से लेकर होलिकोत्सव तक के विविध प्रसंगों को नृत्य के माध्यम से प्रभावी रूप से पेश किया गया। प्रभु राम के जन्मोत्सव के प्रसंग में जहां उन्होंने बधाई गीत "कौशल्या के जन्मे ललनवा पर सुंदर नृत्य पेश किया वहीं होली की उमंग को उन्होंने होली गीत &