नार्दन रेलवे मेन्स यूनियन के हीरक जयन्ती वार्षिक अधिवेशन की पूर्व संध्या पर आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेंस को यूनियन के महामंत्री कामरेड शिव गोपाल मिश्रा ने सम्बोधित करते हुए बताया कि उत्तर रेलवे स्टेडियम, चारबाग, लखनऊ में आयोजित यूनियन के 75वें वार्षिक अधिवेशन में श्रीनगर से लेकर व्यास नगर तक फैले उत्तर रेलवे के सभी स्टेशनों से लगभग 5 हजार प्रतिनिधि व प्रेक्षकों के भाग लेने की सम्भावना है। अधिवेशन में मुख्य रूप से न्यू पेंशन स्कीम को समाप्त कर पुरानी पेंशन स्कीम की बहाली 8वें केन्द्रीय वेतन आयोग के गठन की मांग, रेल कर्मचारियों की लम्बित प्रमुख मांगें जैसे रेल कालोनियों, रनिंग रूम, टी०टी०ई० विश्रामालयों, गैंग हटों की खस्ता स्थिति में सुधार, कैडर रिस्ट्रक्चरिंग एक्ट अप्रेन्टिसों की भर्ती, चिकित्सीय सुविधाओं में सुधार, अनुकम्पा के आधार पर नियुक्तियों व महिला रेल कर्मचारियों हेतु अलग शौचालय, यूनिफार्म चेंज रूम तथा क्रेच आदि विषयों पर विभिन्न सत्रों में चर्चा की जायेगी।
5 हजार महिलाओं ने किया सामूहिक सुंदर कांड का पाठ लखनऊ ईश्वरीय स्वप्नाशीष सेवा समिति की ओर से सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में रविवार 10 मार्च को देश भर से आयी पांच हजार सनातनी महिलाओं ने सामूहिक सुंदरकांड का पाठ स्थानीय झूलेलाल घाट पर किया। इस महा अनुष्ठान के मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा को आमंत्रित किया गया था। इस महा अनुष्ठान का आरंभ लोकप्रिय गायक पंकज मिश्रा के भजन "राम आएंगे से हुआ। हनुमान चालीसा के पाठ के उपरांत, सुंदरकांड के सरस पाठ की अगुआई भी पंकज मिश्रा ने ही की। इस क्रम में विद्द्योलमा शक्तिपीठ की रजनी शुक्ला के निर्देशन में गणेश वंदना "जयदेव जयदेव जय मंगलमूर्ति पेश की गई। उनके ही निर्देशन में रामोत्सव के अंतर्गत प्रभु राम के जन्म से लेकर होलिकोत्सव तक के विविध प्रसंगों को नृत्य के माध्यम से प्रभावी रूप से पेश किया गया। प्रभु राम के जन्मोत्सव के प्रसंग में जहां उन्होंने बधाई गीत "कौशल्या के जन्मे ललनवा पर सुंदर नृत्य पेश किया वहीं होली की उमंग को उन्होंने होली गीत ...
Comments
Post a Comment