लखनऊ शियाने हैदरे कर्रार वेलफेयर एसोशिएशन के तत्वाधान में पूरे भारत में मिटेंगी शिया-सुन्नी व हिन्दू भाइयों के बीच की दूरियां
भेदभाव व द्वेष को सभी धर्मों के बीच से मिटाने के लिए तैयार है अब देश में फिरकापरस्त ताकतों को कुचल कर एक नये भारत की संरचना करेगा। शियाने हैदरे कर्रार वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा एक कार्यक्रम, लखनऊ प्रेस क्लब में आयोजित किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में सदस्यों, शिया व सुन्नी समुदाय के धार्मिक गुरू तथा हिन्दू वइसाई धर्म के धर्माचार्य उपस्थित हुए। आये हुए मेहमान बाराबंकी, देवा शरीफ, काशाने वारिस के अध्यक्ष, पूर्व राज्यमंत्री जनाब इंतिजार आब्दी बॉबी, जनाब जियाउर्रहान काश्मीरी भाई व जनाब इमरान कुरैशी, अमन शान्ती समिति के अध्यक्ष, जनाब सादिक अली लोग मौजूद रहे। जो लगातार सभी समाज के लिए शियाने हैदरे कर्रार वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा 12 वर्षों से किए जा रहे कार्यों में ब्लड डोनेशन गरीब लड़कियों की शादी कराना, गरीब बच्चों की शिक्षा के लिए फीस व कापी-किताब, ड्रेस आदि का इन्तेज़ाम कराकर बड़े से बड़े कालेज में प्रवेश कराना व फीस माफ कराना ।
इसके साथ-साथ पूरे भारत में हर वर्ष के धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्वार करवाया। इस कार्यक्रम में सभी ने एक स्वर होकर यह बताया कि पूरे भारत में अमन व शान्ति व भाईचारा कायम करने के लिए कार्य कर रहा है और आगे भी करेगा।
शियाने हैदरे कर्रार वेलफेयर एसोसिएशन ने यह निश्चित किया है कि आज समाज में जो धर्मों के ठेकेदार बने बैठे है और समाज का सौदा कर रहे है। उन सभी धर्म गुरूओं का समाज बहिष्कार करता है और करना भी चाहिए क्योंकि इनके द्वारा सरकार से धर्म के नाम पर फायदा लेकर अथवा फायदा व अपने परिवार को लाभ पहुंचा रहे है और समाज को कोई लाभ नहीं दिलवा रहे है।
एसोसिएशन भारत सरकार व राज्य सरकार से मांग करता है कि ऐसे धर्म गुरूओं की सूची बनाकर उच्चस्तरीय जांच कराई जाए और इन सभी धर्म गुरुओं के परिवार व इनके द्वारा समाज के नाम पर अर्जित की गई सम्पत्ति की जांच कराकर इनके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए शियाने हैदरे कर्रार वेलफयेर ऐसोसिएशन ऐसे धर्मगुरूओं की जांच में सरकार का पूरा सहयोग करेगा।
जिससे देश व प्रदेश में हर धर्म व जाति के आपसी सौहार्द व मेल-जोल जैसे पहले था वैसा ही बना रहें। शियाने हैदरे कर्रार वेलफेयर एसोसिएशन के संस्थापक श्री हसनैन जाफरी व कायम रजा, राष्ट्रीय प्रभारी के नेतृत्व में राष्ट्रीय अध्यक्ष हिन्दुस्तान के जाने माने व मशहूर शायर वकार सुल्तानपुरी को सर्वसम्मत से राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्ति किया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सै० रईसुल हसन, राष्ट्रीय महासचिव देश के प्रसिद्ध मौलाना गजनफर अब्बास, प्रदेश अध्यक्ष अलमदार हुसैन, प्रदेश मीडिया प्रभारी हैदर नकवी, प्रदेश यूथ अध्यक्ष फज़ल रिज़वी, प्रदेश सलाहाकार अली जाफरी, प्रदेश प्रभारी मौलाना कल्बे हसनैन खाँ, सुल्तानपुर प्रभारी मौलाना जीशान खाँ, लखनऊ प्रभारी मौलाना हसन जाफर, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मौलाना तफसीर हसन, लखनऊ जिलाध्यक्ष तौसीफ मौलाना रहबर साहब उ०प्र० प्रभारी मौलाना हसन जाफर साहब को लखनऊ प्रभारी, मौलाना शजर अब्बास, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आदि इसके अतिरिक्त हसनैन जाफरी साहब ने और भी पदाधिकारी नामित किए है। सभी एसोसिएशन के पदाधिकारियों से आशा की जाती है। कि पूरी भारत में हिन्दी - मुस्लिम भाईचारा आपसी प्यार मोहब्बत व आपसी सामन्जस कायम करेंगें और अपने देश को आगे बढ़ायेगें।