एस0के0डी0 एकेडमी का वार्षिकोत्सव के चौथे दिन जूनियर हाईस्कूल, राजाजीपुरम शाखा का समारोह वृन्दावन शाखा में हुआ जिसमें प्री प्राइमरी से 8 के बच्चों द्वारा कई रंगारंग कायक्रम प्रस्तुत किए गए।
समारोह का शुभारम्भ डा0 संजय निषाद, कैबिनेट मंत्री, मत्सय विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। तत्पश्चात् चेयरमैन श्री एस.के.डी. सिंह, निदेशक श्री मनीष सिंह, उप निदेषक श्रीमती निषा सिंह एवं सह निदेषक श्रीमती कुसुम बत्तरा द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न, शाल व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। आई0एस0सी0 ब्रांच की प्रधानाचार्या श्रीमती अन्जू सिंह जी एवं जूनियर ब्रांच की हेड मिस्ट्रेस श्रीमती सोनिया द्विवेदी ने धन्यवाद भाषण द्वारा उपस्थित मुख्य अतिथी, अभिभावकों, प्रेस व मीडिया तथा शहर के गणमान्य नागरिकों का अभिनन्दन किया।
एस के डी अकादमी के वार्षिकोत्सव में आज के समय के मुख्य विषयों को बच्चों के प्रदर्शन द्वारा दर्शाया गया जैसे कि वन्य जीवो को बचाये वृक्षों को ना काटे वृक्षारोपण करें जल संरक्षण करें स टेक्निकल बने लेकिन टेक्नोलॉजी को अपने ऊपर हावी ना होने दे स इन सभी विषयों को उजागर करने व कई प्रोग्राम की स्क्रिप्ट का निर्देशन एस के डी ग्रुप के निदेशक श्री मनीष सिंह जी के सहयोग से पूरा हुआ है स साथ ही उन्होंने मिलेट्स मोटा अनाज पर भी ध्यान देने को कहा स मौजूदा समय में इन सभी विषयों पर ध्यान देने की व उसको अपने जीवन में उतारने की सबसे अपील की ।
मुख्य अतिथि डा0 संजय निषाद जी ने बच्चों को अपने ज्ञानार्जन को बढ़ाने का सुझाव दिया क्योकिं ज्ञान में ही सुख है और सुख को राम रूपी बताया और साथ ही साथ बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों की मुक्त कण्ठ से सराहना की। इस बात की सरहना की कि एस.के.डी. एकेडमी में शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को अपने संस्कारों, अपनी धरोहरों एवं विशिष्ट संस्कृति से जोड़ने का प्रयास किया जाता है जो वाकई प्रशंसनीय है। उन्होने कहा कि आज कल बच्चों इतनी अधिक क्षमता एवं टैलेंट है और विद्यालय के प्रोत्साहन से उसमें और भी निखार आता है। वार्षिकोत्सव के अधिकतर कार्यक्रम अपने अंदर कोई न कोई संदेश छुपाए हुए हैं जो हमें झकझोरने का काम करते हैं।
विद्यालय के निदेशक श्री मनीष सिंह ने आये अतिथि व अभिभावकों के सहयोग की सराहना करते हुए बच्चों के खूबसूरत प्रस्तुतीकरण की प्रशंसा करते हुए कहा कि, ‘‘हमारे एस0 के0 डी0 के संस्थापक श्री एस.के.डी. सिंह एवं निदेशक श्री मनीष सिंह जी का हमेशा यह प्रयास रहा है कि विद्यालय में विद्यार्थी का समुचित विकास हो इसीलिए शिक्षा के साथ उनके लिए समय-समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, बच्चो की गाइडेन्स हेतु होने वाली वर्कशाप आदि आयोजित किये जाते हैं उन्होंने आगे मानव और मषीन के कार्यक्रम के बारे में बताते हुए कहा गया कि हमारे जीवन के आधुनिकता एवं मषीन का योगदान होना चाहिए नाकि आधुनिकता व मषीन हम पर हावी होना चाहिए। इसके लिए हम अपने सभी माननीय अतिथियों का अपने अभिभावकों के सहयोग व स्नेह के हमेशा आभारी रहेंगे। साथ ही जो भी संदेशात्मक प्रस्तुतियां हमारे बच्चों ने पेश की उसमें जो भी संदेश है उसको हमारा पूर्ण विद्यालय अमल करता है चाहे वो पेड़ लगाने का पर्यावरण बचाने का या जल संरक्षण का हो।
विद्यालय के संस्थापक प्रबंधक श्रीएस0के0डी0 सिंह जी ने सभी कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया व कहा कि ‘‘बच्चों ने जो कार्यक्रम प्रस्तुत किये वो न केवल हमारा मनोरंजन करते हैं बल्कि हमारी संस्कृति, सभ्यता व अखण्डता से परिचित कराते हैं। लगभग सभी कार्यक्रम हम बड़ों को कोई न कोई संदेश देते हैं। हमें बच्चों के इन प्रयासों व उनकी भावनाओं को सदा उनके भीतर जिन्दा रखना है ताकि यही भावनाएं उन्हें एक सभ्य व अनुशासित भारतीय बनने में व भारत के विकास में सहयोग दें।
(
Comments
Post a Comment