उपहार इण्डिया फाउण्डेशन की ओर से बुद्धा आडीटोरियम, ,गोमतीनगर, लखनऊ में नारी वंदन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को महिला सशक्तीकरण के कार्य करने हेतु उपस्थित अतिथियों एवं महिला कार्यकर्ताओं द्वारा हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरोज प्रसाद जी ने की, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्यसभा सांसद एवं चेयरमैन गृह मंत्रालय संसदीय समिति श्री ब्रजलाल जी द्वारा केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा महिलाओं के हित में किये गये कार्यों से अवगत कराया गया।
विशिष्ट अतिथि के रूप में वाराणसी के विधायक त्रिभुवन जी, साधना जग्गी, मानवी द्विवेदी उपस्थित रही। कार्यक्रम में 50 से ज्यादा समाज सेवियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की आयोजक व उपहार इंडिया फाउंडेशन की अध्यक्षता निधि आहूजा ने बताया कि उनकी संस्था उपहार इंडिया द्वारा महिलाओं का उत्थान एवं बेजुबान जानवरों के लिए पिछले कई वर्षों से कार्य किया जा रहा है और आगे भी वह इसी क्षेत्र में अपने फाउंडेशन के जरिए कई कार्य करती रहेगी उन्होंने नारी वंदन अधिनियम लागू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ को हृदय से धन्यवाद दिया मंच का संचालन लखनऊ के जाने-माने एंकर मनीष पंडित द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यक्रम की संयोजन विनीता श्रीवस्तव, उषा गोस्वामी, गुंजन वर्मा, अरुण प्रताप सिंह, शशि सिंह, रूबी राज सिन्हा, सुमन रावत, सत्य सिंह, मंजू श्रीवास्तव, प्रीति वार्ष्णेय, एकता खत्री आदि कई समाजसेवी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment