कैसरबाग स्थित समाजवादी पार्टी, लखनऊ महानगर कार्यालय पर देश के पूर्व रक्षा मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री धरती पुत्र परमश्रद्धेय मुलायम सिंह यादव ‘‘नेता जी‘‘ की जयंती ‘‘धरती पुत्र दिवस‘‘ के रूप में महानगर अध्यक्ष सुशील दीक्षित जी की अध्यक्षता में मनाई गयी। सुशील दीक्षित जी ने बताया कि भारत देश के प्रतिष्ठित सम्मान पद्म भूषण की उपाधि से सुशोभित नेता जी ने आजीवन देश के जवानों, किसानों, महिलाओं, पिछड़ो, दलितों एवं शोषितों के हितों के लिये कार्य किया। भारत सरकार में रक्षामंत्री के कार्यकाल में उन्होने देश के शहीद जावानों के पार्थिव शरीर को सम्मान दिलाने के लिये महत्वपूर्ण निर्णय लिये। मुख्यमंत्री कार्यकाल में किसानों की चुगी व सिंचाई कर माफ करने की बात हो चाहे गरीबो को मुफ्त चिकित्सा, मुफ्त शिक्षा की बात हो चाहे फूल देवी जैसी शोषित महिलाओं को सदन भेजने की बात हो चाहे निकाय चुनाव में आरक्षण की बात हो चाहे अन्य स्थानों पर पिछड़ो के आरक्षण की बात हो उनके ऐसे कई ऐतिहासिक फैसले आज भी लोगो मंे चर्चा के विषय है। नेता जी की जयंती के शुभ अवसर पर महानगर अध्यक्ष द्वारा केक काटा गया साथ ही जनता के लिये विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में-लखनऊ महानगर के वरिष्ठ नेता व विधायक श्री रविदास मेहरोत्रा के साथ- साथ फिदा हुसैन अंसारी, दीपक रंजन, मुकेश शुक्ला, रमेश श्रीवास्तव, प्रेम प्रकाश वर्मा, श्रीमती वन्दना मिश्रा, श्रीमती मीरा वर्धन, जितेन्द्र सिंह यादव जीतू, इरशाद अहमद गुड्डू, प्रदीप पाण्डेय, तारा चन्द्र यादव, आदेश यादव, प्रशांत यादव, राजकुमार मौर्या, संतोष श्रीवास्तव, अवनीश यादव, सनी सिंह, सरवर अली, मिर्जा जफर इकराम, मुन्नीपाल, अमन धानुक, महेन्द्र सिंह लोधी, रमेश यादव रम्मे, रामपाल यादव पार्षद- शफीकुर्रहमान चचा, पूर्व पार्षद- राजकुमार सिंह राजा, मो0 सलीम, जंगलाल यादव, मुन्ना हाशमी, आयुष मिश्रा, प्रवेश सिंह अन्य-जावेद खान, नईमा बानो, लंता जैसवार, मुनव्वर आलम कुरैशी, मो0 अहमद, कहकशा सिद्दीकी, मेहनाज खान, अनीता श्रीवास्तव, जीनत कौसर, हीना कौसर, गीता लोधी, सितारा बानो, ओशीन राज, राजकुमार सोनकर, सुनील तन्तुआ, अलाउद्दीन अंसारी, श्याम लाल धानुक, संदीप सैनी आदि भारी संख्या में उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment