नर सेवा -नारायण सेवा के मूल मंत्र के साथ सेवा कार्य का दृष्टान्त स्थापित कर चुकी ममता चैरिटेबल ट्रस्ट ने प्रत्येक बर्ष की भांति इस बर्ष भी श्री राम अमृत वर्षा महोत्सव का शुभारम्भ हुआ!अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त श्री राम कथा के सरस गायक पूज्य श्री प्रेम भूषण जी महराज के सानिध्य में श्री गणेश वंदना,श्री रामायण जी की आरती एवं दीप प्रज्जवलित कर श्रीराम कथा का का उद्घाटन हुआ! इस अवसर पर हनुमान गढ़ी के महंत पूज्य बजरंग दास जी महराज, प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मा. बृजेश पाठक,पूर्व जल शक्ति मंत्री मा.महेंद्र सिंह,पूर्व न्यायमूर्ति रंगनाथ पांडे ने दीप प्रज्वलित करके ममता चैरिटेबल ट्रस्ट एवं चीफ ट्रस्टी राजीव मिश्रा के समाजसेवा की सराहना किया
प्रेममूर्ति प्रेम भूषण जी के मधुर भजनों पर भक्त जन भाव विभोर हो गए,प्रेम भूषण जी ने श्री राम के बाल रूप के सुन्दर मनमोहक रूप का वर्णन करते हुए कहा कि हम राम जी के राम जी हमारे है!
ममता चैरिटेबल ट्रस्ट के मुखिया ने सभी भक्त जनों का आभार -अभिनंदन करते हुए कहा कि आप भक्तजनों की संतुष्टि,फल और भाव का आदर करना ही ममता चैरिटेबल ट्रस्ट का मूल मंत्र है,
Comments
Post a Comment