लखनऊ सु कैम पॉवर सिस्टम लिमिटेड जो की भारत की अग्रणी पॉवर सलूशन प्रदाता कम्पनी है ने लखनऊ में सु कैम के वितरक इकोगोल्ड सोलर प्रोडक्ट्स एंड सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ होटेल picaddily में डीलर मीत का आयोजन किया जिसमें लखनऊ व आस पास के शेत्रा के २०० से ज़्यादा डीलर व डिस्ट्रिब्युटर ने भाग लिया , इस मौक़े पे सू कैम कम्पनी ने अपनी नवीन प्रॉडक्ट्स रंगे को लॉंच किया साथ ही भविष्य में क्या नया प्लानिंग हो रही है इस पर चर्चा हुई अवसर पर कम्पनी के सेल्ज़ कंट्री हेड मिस्टर अशोक चूधरी ने बताया की सू कैम के पास विभिन्न प्रॉडक्ट्स की रेंज है जिसमें होम ऊपीस , बट्टेरी उच शमता वाले इन्वेरटर , ऑनलाइन उपस , सोलर ,पैनल ,सोलर पावर कंडिशनिंग यूनिट आदि शामिल है।सुकैम सोलर में ऑफ़ ग्रिड व ऑन ग्रिड की कम्प्लीट रंगे उपलब्ध करा रही है
कम्पनी के रीजनल सेल्ज़ मैनेजर सचिन सारस्वत ने बताया कि कम्पनी ने पिछले दो वर्षों में पूर्व देश में ५०० से अधिक डिस्ट्रिब्युटर व २००० से अधिक डीलर बनाए है
भविष्य में एरिकक्षव लिथिम आइआन बैटरी भी लॉंच करि जाएगी।लखनऊ में सू कैम के डिस्ट्रिब्युटर इकोगोल्ड सोलर प्रोडक्ट्स एंड सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के डाइरेक्टर मिस्टर हेमेंद्रा कुमार छबरा ने बताया कि सू कैम जैसी बड़ी कम्पनी के साथ काम करना हमारे लिए बेहद सौभाग्य का विषय है हम अपने डीलर का स्वागत व आभार व्यक्त करते है हम उन्हें बेहतर सर्विस देने के लिए प्रतिभिद है।डाइरेक्टर विशाल छाबरा ने कम्पनी से आए सभी प्रतिनिधियों का स्वागत किया ।
Comments
Post a Comment