योगी आदित्यनाथ जी के दूरदर्शी नेतृत्व से उत्तर प्रदेश में शांति और समृद्धि के युग की शुरुआत - डॉ. राजेश्वर सिंह
योगी सरकार ने तकनीक के उपयोग से अपराध पर लगाया ब्रेक, सरोजनीनगर विधायक ने ट्वीट कर रखे आंकड़े
लखनऊ। मजबूत तथ्यों के साथ अपनी बात रखने के लिए मशहूर सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने बुधवार को अपने आधिकारिक एक्स (ट्विट्टर) पर योगी सरकार में अपराध से घटे आंकड़े रखे।
डॉ. सिंह ने एक्स एकाउंट पर लिखा कि संसाधनों का समुचित उपयोग कर मोदी -योगी के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार सुशासन के संकल्प को भलीभाँति पूरा कर रही है, इसी का परिणाम है कि उत्तर प्रदेश में डायल 112 सेवा आम जनता को कहीं भी, किसी भी समय आपात स्थिति में त्वरित पुलिस सहायता उपलब्ध कराने में मददगार साबित हुई है।
सरोजनीनगर विधायक ने आगे लिखा कि, वर्ष 2016 में पुलिस रिस्पांस वाहन (पीआरवी) द्वारा पीड़ित तक कॉल करने या पहुंचने में लगभग एक घंटा लगता था जो आज घटकर 9.44 मिनट पर आ गया है।
योगी सरकार की कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए डॉ. सिंह ने लिखा कि महिला हेल्पलाइन 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन 181, मेडिकल हेल्पलाइन 108, साइबर हेल्पलाइन 1930 आदि जैसी सेवाओं का 112 के साथ एकीकरण और जीपीएस, रेडियो वायरलेस, मोबाइल/वेब ऐप जैसी तकनीक के उपयोग ने डायल 112 की सेवा को अत्यधिक व्यावहारिक बना दिया है।
डॉ. राजेश्वर सिंह नेे आगे लिखा कि यूपी-112 के पहले चरण में उत्तर प्रदेश में 4800 पीआरवी थी, जिन्हे दूसरे चरण में बढ़ाकर 6278 कर दिया जाएगा। पीआरवी वाहनों में ट्रैकिंग सिस्टम भी होगा, जिसके माध्यम से जीपीएस लिंक की रियल टाइम मैसेजिंग की जाएगी। इससे कॉल करने वाला व्यक्ति अपने फोन पर पीआरवी की लोकेशन देख और ट्रैक कर सकेगा।
योगी सरकार के प्रयासों से अपराध में गिरावट के आंकड़े प्रदर्शित करते हुए डॉ. राजेश्वर सिंह ने लिखा कि, इन कदमों से डकैती के मामलों में 468% की कमी, लूट के मामलों में202% की कमी, हत्या के मामलों में 59% की कमी, बलात्कार के मामलों में 77% तक कमी और फिरौती के लिए अपहरण के मामलों में 2016 की तुलना में 103% तक कमी आई है।
इन उपलब्धियों को डॉ. राजेश्वर सिंह अभूतपूर्व और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूरदर्शी नेतृत्व ने उत्तर प्रदेश में शांति और समृद्धि के युग की शुरुआत बताया।
*मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्रियों को बधाई* -
सरोजनी नगर विधायक ने डॉ. मोहन यादव को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद तथा राजेंद्र शुक्ला व जगदीश देवडा को मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पद शपथ लेने पर बधाई दी।
डॉ. सिंह ने अपने एक्स (ट्विटर) पर लिखा, मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में मध्य प्रदेश अनगिनत ऊंचाइयां हासिल करेगा और मोदी की गारंटी को पूरा करेगा।
Comments
Post a Comment