लखनऊ भारत के सबसे बड़े शिया संगठन हुसैनी टाइगर्स के कार्यकर्ता समागम का आयोजन चौक मंडी स्थित इमामबड़ा गुफ्रन्माब में किया गया। संगठन के अध्यक्ष श्री नक़ी हुसैन द्वारा कार्यकर्ताओं का अहवाहन किया गया । हुसैनी टाइगर्स संगठन की लोकप्रियत दिन बा दिन बढ़ती जा रही है और पूरे देश के शिया सुन्नी हिंदू सब धर्मों के नौजवान लगातार हुसैनी टाइगर्स से जुड़ रहे हैं। इस संगठन की धूम इस वक़्त पूरे विश्व में फैलती जा रही हैं।
संगठन के महामंत्री शाहज़ाद अब्दी ने कहा कि हुसैनी टाइगर्स का मक़सद जहां आज़ादारी का तहफूज़ करना वहीं देश में क़ौमी यकजहती क़ायम करने के लिए हर धर्म के लोगों के साथ शाना व शाना साथ रहना भी हुसैनी टाइगर्स के नोजवानों का मक़सद है।
समागम में हुसैनी टाइगर्स ने अपनी लीगल सेल से भी कार्यकर्ताओं को अवगत कराया गया लीगल सेल के जरी जैदी आमिर नकवी और कामरान फ़ारूक़ी को पदभार ग्रहण कराने के साथ साथ अपनी टीम के साथ सम्मानित भी किए गए। संगठन ने इस मौके पर शिया वक्फ़ बोर्ड के चेयरमैन श्री अली ज़ैदी को भी सम्मानित किया।
इस मौके पर हुसैनी टाइगर्स के संस्थापक एवं संरक्षक शमील शमसी ने सभी कार्यकर्ताओं का समागम में इतनी बड़ी संख्या में सम्मलित होने पर आभार जताया और धन्यवाद किया