लखनऊ,राष्ट्र उदय पार्टी के केंद्रीय कार्यालय लखनऊ पर पार्टी की नीतियों राष्ट्रीयता मानवता सामान्य से प्रभावित होकर लखनऊ की सुप्रसिद्ध समाज सेविका दीन दुखियों जरूरतमंदों की सेवा करने वाली योगिनी नीलम राष्ट्र उदय पार्टी की सदस्यता की ग्रहण की। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबू राम पाल ने लखनऊ 35 से योगिनी नीलम को लोकसभा का प्रत्याशी घोषित किया । इसके साथ पार्टी को जन-जन तक पहुंचा कर जन समर्थन हासिल करने का मंत्र दिए। इस मौके पर योगिनी नीलम ने कहा कि उनको बहुत खुशी है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में वह लखनऊ की प्रत्याशी के तौर पर राष्ट्र उदय पार्टी से चुनावी मैदान में उतर रही है और सभी को विश्वास दिलाती है कि शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण के मुद्दे के साथ वह चुनाव लड़ेंगी।
आर कार्यक्रम में संस्थापक ,उपाध्यक्ष ,कोषाध्यक्ष के के पाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभारी उत्तर प्रदेश राम आसरे पाल , किसान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश सिंह पाल , रामचंद्र पाल , रामसागर वैद्य , अमरपाल , श्री राम पाल , जिला अध्यक्ष विजय सिंह पाल , मीडिया प्रभारी हरिश्चंद्र , महानगर अध्यक्ष एडवोकेट सुरेश कुमार पाल , ओंकार सिंह बघेल , कृपा शंकर पाल , कार्यालय प्रभारी अजय जी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे ।सभी लोगों ने राष्ट्र उदय पार्टी के प्रत्याशी योगिनी नीलम जी को भारी से भारी मतों से विजई बनाने का संकल्प लिए ।