Skip to main content

इस सीज़न के लिए प्लेटिनम ज्वेलरी के ट्रेंड्स

 


: वसंत ऋतु के सुहाने मौसम की शुरुआत के साथ चमकते आभूषणों के ट्रेंड को नया आयाम देने का समय आ गया है। वर्ष 2024 इन नए स्टाइल ट्रेंड्स के साथ कुछ अलग कर इसे सबकी नज़रों का नूर बना रहा है। इस वर्ष आभूषण सिर्फ रूप को निखारने या केवल पहनने के लिए नहीं है, बल्कि आपके मूड को जाहिर करने, आपके ख़ास लम्हों को यादगार बनाने और एक ऐसी छाप छोड़ने के बारे में है जो यकीनन लोगों की नजर आपके ऊपर से हटने नहीं देगी।इन ट्रेंड्स के बारे में पीजीआई इंडिया की बिजनेस डायरेक्टर, पल्लवी शर्मा ने कहा - "महिलाओं के आभूषण वास्तव में पिछले कुछ वर्षों में बहुत अलग तरह से विकसित हुए हैं, जिससे एक नया सेगमेंट तैयार हुआ है जो आधुनिक महिलाओं की जरूरतों को पूरा करता है, जिसमें वह ऐसे बेहतरीन डिजाइन की तलाश करती हैं जो उनकी जीवनशैली के साथ मेल खाती हों और उनके व्यक्तित्व में और भी ज़्यादा निखार ला सके। 2024 में, प्रामाणिकता के साथ यह सभी के दिलों दिमाग में छाया हुआ है, जिसमें महिलाएं आभूषणों को अलग- अलग अंदाज़ में अपना रही हैं, <script async src=""

   

</script> जो मज़ेदार पैटर्न, कीमती धातुओं का शानदार मिश्रण, बोल्ड रंगों और पॉप संस्कृति का प्रतिनिधित्व करने वाले रूप द्वारा कलात्मक अभिव्यक्ति के लिए एक कैनवास की तरह काम करता है। आर्ट डेको ट्रेंड पहले से ही रनवे पर गुलजार है। स्टैकिंग आज भी सभी की पहली पसंद है, जो महिलाओं के रिस्टवियर, अंगूठियों और नेकवियर के साथ अपनी एक अलग स्टाइल की कहानी बनाने के लिए अलग -अलग तरह की आकृतियों, रंगों को मिक्स एंड मैच करने के लिए प्रोत्साहित करता है। यह साल खुद को खुल कर जाहिर करने का है और चूंकि मूड कभी भी एक जैसा नहीं रहता, इसलिए स्टाइल स्टेटमेंट भी एक जैसा नहीं रहना चाहिए। स्कल्पचरल मिनिमलिज़्म से बोल्ड स्टैकिंग तक, 2024 के लिए स्टाइल मंत्र है, अपने मूल जुड़े रहकर एक्सपेरिमेंट करना और अपने हर मूड को खुल कर बयां करना।”जैसे ही आप अपने आभूषणों की अलमारी में कुछ नया जोड़ने के लिए विकल्पों को ब्राउज़ करते हैं, प्लेटिनम ज्वेलरी इस वर्ष आपके स्टाइल गेम में बड़ी भूमिका निभाने के लिए आदर्श विकल्प के रूप में उभरती है। चाहे वह बोल्ड स्टेटमेंट पीस हो या बार-बार पहनने के लिए हर फंक्शन के हिसाब से आकर्षक डिज़ाइन, पीजीआई द्वारा प्लेटिनम ईवारा के बेहतरीन रूप से तैयार किए गए हर पीस को हर एक मूड और अवसर के लिए बनाया गया हैं।अगर आप अपने नए लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहते हैं, या नए ट्रेंड्स को आज़माना चाहते हैं या बस अपने रोजमर्रा के आभूषणों के कलेक्शन में कुछ नया जोड़ना चाहते हैं तब 95% शुद्ध प्लेटिनम से तैयार प्लेटिनम इवारा द्वारा बड़ी ही बारिकी से बनाए गए आभूषणों की खूबसूरत सफेद चमक आपके स्टाइल को एक लेवल और ऊपर उठाने का वादा करती है।

2024 में के लिए हमारी शीर्ष 3 सिफारिशें, जो आपकी चमक और आकर्षण बढ़ा देंगी

मिनिमलिस्टिक लेकिन बोल्ड यह वर्ष खुल कर जीने और अपने मूड को खुल कर बयां करने का है। बोल्ड होने का मतलब मिनिमलिस्टिक और साफ-सुथरी सौम्यता को छोड़ने का नहीं है। साफ और सौम्य स्कल्पचरल ज्वेलरी के साथ स्कल्पचरल मिनिमलिज़्म जैसे कफ ब्रेसलेट, या साफ लाइनों या बोल्ड स्टेटमेंट प्लेटिनम अंगूठियों के साथ कार्बनिक आकार की बालियां किसी भी लुक में आज के ज़माने की झलक और मज़बूत शिल्पकारी अनुभव को जोड़ती है। ये डिज़ाइन ऑर्गेनिक रूप से प्लेटिनम की आंतरिक ताकत का एक साफ सुथरी बारीक लुक की सुंदरता के साथ मेल है। प्लेटिनम अपनी प्राकृतिक सफेद चमक के साथ एक सुस्पष्ट लालित्य का वादा करता है जो लंबे समय के बाद भी बरकरार रहता है। आर्टडेको लुक ऐसी ज्वेलरी की मांग बढ़ रही है एक पटल के रूप में कला को प्रतिबिंबित करे। ज्वेलरी के मुख्य डिज़ाइन में सेरेमिक्स, ओनिक्स, और रत्नों की मदद से मोज़ेक, मोटिफ़, और पॉप संस्कृति के मिनिएचर शामिल कर कलर और विंटेज का ऐसा स्पर्श दिया जा रहा है, जो सौंदर्य के साथ रनवे का आकर्षण उत्पन्न करता है। ब्रह्मांड के रहस्यों को प्रतिबिंबित करने वाले जटिल पैटर्न डायमंड्स से जड़े नाज़ुक प्लेटिनम ब्रेसलेट से लेकर विचित्र पेंडेंट्स और चार्म्स तक हर ज्वेलरी में दिखते हैं। इस कलात्मक जीवंतता का आकर्षण आगे भी बना रहने वाला है।प्लेटिनम किसी भी अन्य बहुमूल्य मेटल के मुक़ाबले ज्यादा ठोस होता है, और हीरे एवं रत्नों पर अधिक मज़बूत एवं सुरक्षित पकड़ प्रदान करता है। अपनी शुद्ध सफेद चमक में यह बहुमूल्य रत्नों की असली चमक को उभारता है।विजय की ओर ले जाने वाले स्टैक्स एवं कफ़्स 2024 के स्टैक्स ट्रेंड का एक नियम है, कि इसका कोई नियम नहीं हैं! प्रि-अलाइंड रिंग कॉम्बो हो या क्योरेटेड मिक्स एवं मैच स्टैक, रिंग स्टैक हर मामले में बोल्ड लेयर की ज्वेलरी का प्रतिबिंब बनाते हैं। ये शानदार शुरुआत प्रदान करते हैं, जो आपकी व्यक्तिगत शैली को उजागर करते हुए एक कहानी बयां करते हैं। नाजुक, स्टैक्ड नेकपीस खूबसूरत पोशाक या आकर्षक इंडो-वेस्टर्न परिधान की सुंदर नेकलाइन को उभारकर लाते हैं। कफ या स्ट्रक्चर्ड रिस्टवियर आपके संपूर्ण रूप को अद्वितीय आकर्षण प्रदान करते हैं, और एक ऐसा प्रभाव उत्पन्न करते हैं, जो पार्टी के बाद भी लंबे समय तक बना रहता है। पिछले कुछ सीज़न से कफ ब्रेसलेट हर रनवे पर दिखाई दे रहे हैं, जिन्हें विभिन्न रूपों- थिक, थिन, ड्युअल टोंड एसिमेट्रिक या किसी अन्य स्ट्रक्चर्ड पैटर्न में खरीदा जा सकता है।

इस सीज़न के लिए लेटेस्ट प्लेटिनम इवारा कलेक्शन भारत में मुख्य ज्वेलरी रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है।

Popular posts from this blog

सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में झूलेलाल घाट पर हुआ महा अनुष्ठान

  5 हजार महिलाओं ने किया सामूहिक सुंदर कांड का पाठ लखनऊ  ईश्वरीय स्वप्नाशीष सेवा समिति की ओर से सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में रविवार 10 मार्च को देश भर से आयी पांच हजार सनातनी महिलाओं ने सामूहिक सुंदरकांड का पाठ स्थानीय झूलेलाल घाट पर किया। इस महा अनुष्ठान के मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा को आमंत्रित किया गया था। इस महा अनुष्ठान का आरंभ लोकप्रिय गायक पंकज मिश्रा के भजन "राम आएंगे से हुआ। हनुमान चालीसा के पाठ के उपरांत, सुंदरकांड के सरस पाठ की अगुआई भी पंकज मिश्रा ने ही की। इस क्रम में विद्द्योलमा शक्तिपीठ की रजनी शुक्ला के निर्देशन में गणेश वंदना "जयदेव जयदेव जय मंगलमूर्ति पेश की गई। उनके ही निर्देशन में रामोत्सव के अंतर्गत प्रभु राम के जन्म से लेकर होलिकोत्सव तक के विविध प्रसंगों को नृत्य के माध्यम से प्रभावी रूप से पेश किया गया। प्रभु राम के जन्मोत्सव के प्रसंग में जहां उन्होंने बधाई गीत "कौशल्या के जन्मे ललनवा पर सुंदर नृत्य पेश किया वहीं होली की उमंग को उन्होंने होली गीत ...

सेंट मिराज इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ वार्षिक परीक्षा फल वितरण कार्यक्रम

 लखनऊ, सेंट मीरास इण्टर कॉलेज, हिन्द नगर,लखनऊ में वार्षिक परीक्षाफल वितरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें  अंशुल वर्मा ,यश श्रीवास्तव* तथा आयुषी बाजपेयी टॉपर रहे। साथ ही पूरे वर्ष गृहकार्य पूरा करने वाले 43 बच्चों को भी भूतपूर्व निदेशिका स्व.अनीता रतड़ा* के नाम के मेडल से सम्मानित किया गया। इस मौके पर वर्ष 2023 के इंटरमीडिएट के 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 15 बच्चों की भी ट्रॉफी और मेडल प्रदान किये गए। इस मौके पर विद्यालय के मैनेजर श्री विनोद रतड़ा जी ने सभी को href="https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgyNrDvkzxeAtVrJZUnBq8NUsNCgAHHIWUnKvdYqMLwtyOZEEMe73Nr1tAmdHUeAlhyphenhyphenviJi0B_oTGKi70S8-DkZ7BkiNfEUarpWToVMsPNKXnP0aVNyYwEd4imj9-l7LPy2r6Y5mlEYIm1Uf_9bRwZ_cLacNu_NQHZKNBMTViCxzuK0j-bgZaSZsKBXpum5/s1600/EW.jpg" style="margin-left: 1em; margin-right: 1em;"> पुरुस्कार वितरित किये और बच्चों का मनोबल बढ़ाया। उन्होंने बताया कि यदि बच्चा प्रतिदिन स्कूल आये तो सिर्फ उसी से उसके परिणाम में असर देखने को मिलेगा। क्योकि जब बच्चा प्रति...

श्रीकृष्ण छठी महोत्सव का हुआ भव्य समापन, राजनीतिक और फिल्म जगत से कई हस्तियां रही मौजूद

  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भगवान श्री कृष्ण की छठी महोत्सव और गुरु पूर्णिमा महोत्सव के दो दिवसीय कार्यक्रम का आज भव्य समापन हुआ । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में  समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव,और श्रीमती कुसुम राय और फिल्म जगत से आए अभिनेता शेखर सुमन, प्रीती झंगियानी, प्रवीण डबास, भजन सम्राट अनूप जलोटा और प्रसिद्ध हास्य कवि पद्मश्री सुनील जोगी मौजूद रहे । सभी अतिथियों ने आयोजन की खूब सराहना की । सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि लखनऊ में ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है। ऐसे आयोजन हमें प्रेरणा देते हैं और हमारे बच्चों के अंदर संस्कार विकसित करते हैं । शिवपाल जी ने आगे कहा कि ऐसे धार्मिक कार्यक्रम हम सभी को सकारात्मक ऊर्जा देते हैं और सही मार्ग प्रशस्त करते हैं। तो वहीं कुसुम राय ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लखनऊवासियों और प्रदेशवासियों का आभार व्यक्त किया । तथा साथ ही प्रीति झंगियानी ने कहा कि लखनऊ से सम्मान पाकर अभिभूत हूं । और भजन सम्राट अनूप जलोटा के संबो...