एफ्टेक मोटर्स ने लखनऊ के निवासियों के लिए इलेक्ट्रिक वाहन का अपना शोरूम लान्च किया है। एफ्टेक मोटर्स का टेल्को देवा रोड लखनऊ के पास प्लांट है और यह उत्तरी भारत का पहली प्रदूषण मुक्त और शून्य कार्बन उत्सर्जन प्लांट है। एफ्टेक मोटर्स ने आज देवा रोड पर दिनांक 8 मार्च 2024 को भारत में अपना 56वां डीलर प्वाइंट लान्च किया। शोरूम का भव्य उद्घाटन माननीय श्री धर्मेन्द्र यादव जी (ब्लॉक प्रमुख) के कर कमलों द्वारा किया। अभयकान्त यादव (प्रोपराइटर- मेसर्स कृष्णा एंटरप्राइजेज), श्री लक्ष्मी निवास पाठक (बिक्री प्रमुख) और श्री संजय सिंह (एजीएम)। इस अवसर पर प्रोपराइटर श्री अभयकान्त यादव ने कहा, इसके साथ एफ्टेक मोटर्स उन ग्राहकों को केवल उन्नत, ईधन और कार्बन- मुक्त वाहन प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता जारी रखता है, जो ऐसा बाहन खरीदना चाहते हैं,
जो शहर में ड्राइविंग और आफरोडिंग दोनों के लिए आदर्श हो, जो उन्हें सर्वश्रेष्ठ ईवी बनाता है। एफ्टेक मोटर्स ने बेहतरीन सेवाएं प्रदान करने के लिए अपनी प्रतिष्ठा बनाई है। यह ग्राहक को बिक्री के बाद सर्वश्रेष्ठ सेवाएं भी प्रदान करता है जैसा कि हमारा आदर्श वाक्य कहता है मुस्कान के साथ ग्राहक खुश रहें। वाहन की कीमत 59,990 रुपये से 1,29,990 रुपये तक है। इस स्कूटर मे 16 इंच के बड़े व्हील लगाए गए है। बड़े व्हील के साथ साथ स्कूटर में आगे और पीछे दोनो व्हील में डिस्क ब्रेक के साथ सीबीएस टेक्रोलॉजी भी दी गई है।
यह की एफ्टेक मोटर्स के एजीएम श्री संजय सिंह ने बताया की इलेक्ट्रिक व्हीकल की उपयोगिता आने वाले समय के लिए बहुत अच्छी है ।इससे वायु प्रदूषण रुकता है साथ ही घरेलू उपयोग में अधिक किफायती और उपयोगी साबित होती है एक बार चार्जिंग करने पर एफ्टेक मोटर्स की इलेक्ट्रिक बाइक 100 किलोमीटर चलती है और चार्जिंग की कास्ट मात्र 15 पैसे प्रति किलोमीटर आता है।