नई दिल्ली. वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में करारा जवाब दिया है. कमजोर मानी जाने वाली कैरियबन टीम ने मैच के दूसरे दिन 5 विकेट पर 351 रन ठोक दिए. वेस्टइंडीज को यह मजबूत स्कोर देने में कावेम हॉज का अहम रोल रहा, जिन्होंने 120 रन ठोक दिए. यह हॉज का पहला टेस्ट शतक भी है. वैसे यह इस मैच का दूसरा शतक भी है. इंग्लैंड के ओली पोप ने पहले दिन 121 रन की पारी खेली थी.
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट रोमांचक हो गया है. इंग्लैंड ने मैच के पहले दिन ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 416 रन का स्कोर बनाया था. इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने जब शुक्रवार को बैटिंग शुरू की तो उसके फैंस को ऐसी उम्मीद नहीं रही होगी जैसा उसने प्रदर्शन किया.
वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड के 416 रन के जवाब में 5 विकेट पर 351 रन बना लिए हैं. उसकी ओर से कावेम हॉज ने 171 गेंद पर 120 रन की पारी खेली. करियर का चौथा टेस्ट मैच खेल रहे हॉज ने अपनी पारी में 19 चौके लगाए. वेस्टइंडीज के लिए अलिक अथानेज ने भी 82 रन की बेहतरीन पारी खेली. कप्तान क्रेग ब्रैथवेट ने 48 रन बनाए
Comments
Post a Comment