दिल्ली पब्लिक स्कूल एल्डिको के प्रांगण में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या मनीषा अंथवाल के साथ (मुख्य अतिथि) सुश्री आभा कला चंदा, मुख्य आयुक्त, आयकर, उत्तर प्रदेश पूर्व सम्मानित (विशिष्ट अतिथि) - सुश्री श्रद्धा ठाकुर, महाप्रबंधक, भारतीय रिज़र्व बैंक, लखनऊ, सुपरहाउस ग्रुप के चेयरमैन श्री मुख्तारुल अमीन, वाइस चेयरपर्सन श्रीमती शाहिना अमीन, संयुक्त प्रबंध निदेशक श्री जफर उल अमीन और डीपीएस एल्डिको निदेशक सुश्री फिरदौस अमीन की गरिमामय उपस्थिति ने इस वार्षिकोत्सव में चार चाँद लगा दिये।औपचारिक दीप प्रज्ज्वलन और भगवान गणेश की स्तुति एवं आशीर्वाद के बाद, शानदार सांस्कृतिक उत्सव का शुभारंभ हुआ और विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मनीषा अंथवाल जी के द्वारा विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।
ईसके बाद हिंदी नाटक चंद्रगुप्त मौर्य का मंचन किया गया जिसने सभी को अपनी ओर आकर्षित कर लिया। तदुपरांत स्कूल के गायन समूह द्वारा 'HOW LIFE CAN CHANGE' प्रस्तुत किया गया, इसी कड़ी मे छोटे बच्चों द्वारा पंच महाभूत प्रकृति का तत्व पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया गया जिसने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया।
तत्पश्चात समूह गान 'EARTH' और फ्यूजन आर्केस्ट्रा प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही वीरगाथा पर आधारित बच्चों के द्वारा नृत्य एवं अन्य विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये जिसने समस्त उपस्थित जनमानस को न सिर्फ भाव विभोर कर दिया अपितु सभी के अंदर जोश का संचार कर दिया।
'रहस्यवाद ईश्वरीय कृपा' (MYSTICISM-THE DIVINE GRACE) कव्वाली ने माहौल को एक नया रंग प्रदान किया 'LIVING ON A PRAYER' समूह गान और अंत में अंग्रेजी नाटक 'THE LAST LEAF' प्रस्तुत किया गया जिसने सभी को अपनी तरफ आकर्षित कर लिया। उपस्थित सभी माननीय अथितियों ने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए छात्रों एवं विधालय के उज्जवल भविष्य की कामना की कार्यक्रम के अंत मे सुश्री मनीषा अंथवाल जी ने सभी उपस्थित माननीय अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया एवं राष्ट्रगान के साथ ही इस भव्य कार्यक्रम का समापन हुआ ।