राजकीय माध्यमिक विद्यालय में एलटी ग्रेड शिक्षक (सहायक अध्यापक) व प्रवक्ता पदों के 500 से अधिक पदों पर चयनित अभ्यर्थियों ने दिसंबर के अंत तक विद्यालय आवंटन के विकल्प तो भरवा लिया गया लेकिन नियुक्ति पत्र अभी तक जारी नहीं हो सका, अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन के लगभग डेढ़ साल पहले पूरा हो चुका है तब से लेकर अब तक चयनित अभ्यर्थी शिक्षा निदेशालय तथा संबंधित अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं!
माध्यमिक शिक्षा विभाग ने 23 से 27 दिसंबर 2024 तक चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति पदस्थापना के लिए ऑनलाइन आवेदन भरवा थे, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) 28 जून 2023 को ही एलटी ग्रेड का द्वितीय अवशेष श्रेष्ठता सूची जारी किया था तथा जुलाई माह में ही अभिलेख सत्यापन करवा के पात्र अभ्यर्थियों की फाइल माध्यमिक शिक्षा निदेशालय भेज दिया था,
लगभग डेढ़ साल से नियुक्ति को लेकर भटक रहे समस्त अभ्यर्थी "माध्यमिक शिक्षा निदेशालय लखनऊ में अनवरत धरने पर बैठ गए हैं अभ्यर्थियों का कहना है जब तक नियुक्ति पत्र नहीं मिल जाता हम लोग धरने से नहीं हटेंगे, धरने में शाहीनजहां, निशी सिंह, प्रियंका दीक्षित, महावीर वर्मा, श्याम नारायण यादव, गणेश कुमार, संजय चौधरी, अवधेश, उमेश चन्द्र जय सिंह, अंजनी कुमार पांडे जैसे सैकड़ों छात्र शमिल रहे
Comments
Post a Comment