आदर्श भारतीय विद्यालय द्वारा साइंस एंड क्राफ्ट एक्सपो बड़े उत्साह और जोश के साथ आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालय के सभी कक्षा के बच्चों ने शिक्षकों के मार्गदर्शन से विभिन्न प्रकार साइंस एंड क्राफ्ट के मॉडल्स स्वयं बना कर अपनी अदभुत प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यालय प्रबंधक श्री विशाल मेहता जी के द्वारा सभी अतिथियों एवं अध्यापक / अध्यापिकाओं ने आये हुरु छात्रो के अभिभावकों का स्वागत किया। इस आयोजन मे बच्चो द्वारा विभिन्न तरह के मॉडल्स बनाये गए जैसे चंद्रयान-3 ,
ह्यूमन डाइजेस्टिव सिस्टम, वडमिल मॉडल ऑफ़ सोलर एक्लिप्स वोल्कानो , वाटर सर्कल, जंगल सफारी, 3D माड्यूल सोलर सिस्टम, रेनवाटर साइकिल क्राफ्ट लाइक वेस्ट मटेरियल, रॉ मैटेरियल द्वारा विभिन्न गृह सज्जा के क्राफ्ट बनाए तथा विज्ञान में बच्चो के द्वारा यह भी दर्शाया गया की मॉडल्स किस प्रकार से काम करते है।
यह सभी models सह अध्यापक और अध्यापिकाओ मनीषा , स्वर्णिमा,रजनी , नसरीन, अंजू, नीतू, नरगिस,जसप्रीत ,कशिश ,गौरव सर ,महेंद्र सर और रमा मैम के मार्गदर्शन द्वारा बनाये गए।
Comments
Post a Comment