बारी समाज द्वारा लखनऊ में होली मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा यह जानकारी भारतीय बारी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष एन के रावत बारी ने द्वारा दी गई , श्री बारी द्वारा उक्त कार्यक्रम के संबंध में आयोजित बैठक की रूपरेखा व कार्यक्रम को सफल बनाने की रणनीति बनाई गई।बैठक में कार्यकारिणी अध्यक्ष शिव प्रताप वर्मा बारी, राष्ट्रीय महामंत्री प्रदीप शर्मा बारी,प्रदेश अध्यक्ष अनूप बारी ने कहा कि पूरे देश के हमारे स्वजातीय बंधु इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित है ।
बैठक में राष्ट्रीय सचिव गिरजा शंकर बारी, अभिषेक बारी, सूरज बारी, विकास रावत, राम खिलवान बारी, अतुल बारी, दीपक बारी,आशीष बारी, सन्तोष बारी,आदित्य बारी, उमेश बारी,
सहित तमाम स्वजातीय बंधु की उपस्थित रहे।।
Comments
Post a Comment