दिल्ली पब्लिक स्कूल, जूनियर ब्रांच गोमती नगर एक्सटेंशन, लखनऊ वायला औरा वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया
दिल्ली पब्लिक स्कूल, जूनियर ब्रांच गोमती नगर एक्सटेंशन, लखनऊ वायला औरा वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया।इसमें छात्र छात्राओ ने बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया ।
कार्यक्रम की शुरुआत एस ई एफ एंथम और वाटर ऑफ प्लांटिंग से हुई। नर्सरी के बच्चों के द्वारा जंगल बुक थीम कार्यक्रम के द्वारा जानवरों और पेड़ों को बचाने की सीख दी गई। प्रेप के बच्चों के द्वारा ट्रॉल्स ,फ्रोजन, जादुई घोड़ा ,अरेबियन नाइट्स, रॉक बैंड कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
नन्हे मुन्नों ने अपनी प्रतिभा से सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। कक्षा एक और दो के छात्र छात्राओं ने इफेक्ट ऑफ टेक्नोलॉजी की वजह से जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव को दर्शाया, ए आई कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं ने मानव द्वारा बने रोबोट के जीवन को दर्शाया ,सूफी ने चारों ओर सुरमय वातावरण कर दिया,फिटनेस फ्रेंज़ी में क्रिकेट, वॉलीबॉल कराटे, स्केटिंग करने के करतब दिखाए गए, फील द इंडिया कार्यक्रम में भारत के राष्ट्रीय प्रतीक को दर्शाया गया, नदी की पुकार नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जल संरक्षण को प्रेरित किया गया, सरकस से खुशियों के रंग बिखरे गए ,आर्ट के साथ तारे में दिव्यांग महान विभूतियों के प्रतिभा को दर्शाया गया । सभी कार्यक्रमों ने सभी के मन को मोहित किया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि लखनऊ की मेयर साहिबा श्रीमती सुषमा खड्गवाल रही। दिल्ली पब्लिक स्कूल के सीएमडी सर मुख्तारुल अमीन, नौशीन मैम और विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य भी सम्मिलित हुए ।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रूपम सलूजा ,उप प्रधानाचार्या श्रीमती बारबरा ऐनबोसी एवं हेड मिस्ट्रेस श्रीमती वरिंदर कौर की अध्यक्षता ने वार्षिकोत्सव को सफल बनाया ।
समन्वयक महोदया श्रीमती पूजा सिंह ने वोट आफ थैंक्स से सभी का आभार प्रकट किया।
Comments
Post a Comment