राष्ट्रीय विज्ञान दिवस (28 फरवरी) के अवसर पर दून वैली हाई स्कूल इंदिरा नगर लखनऊ में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग सदस्या श्रीमती अंजू प्रजापति एवं विशिष्ट अतिथि सौभाग्या फाउंडेशन की अध्यक्षता सिम्मी बर्मन द्वारा किया गया।
सभी अतिथियों ने बच्चों द्वारा प्रदर्शित किए गए मॉडल की खूब सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बच्चों ने कई क्रियाशील मॉडल बनाए। प्री प्राइमरी के बच्चों ने सब्ज़ियाँ, फल और विभिन्न प्रकार के ऐप बनाए। सीनियर छात्रों ने क्रेन, वाटर हार्वेस्टिंग, बर्गलर अलार्म, मानव शरीर संरचना आदि के मॉडल बनाए।
विज्ञान प्रश्नोत्तरी में प्रथम और द्वितीय पुरस्कार जीतने वाले छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा योग्यता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्राचार्य डॉ. बीना जैन ने कार्यक्रम को सफल बनाने वाले छात्रों और स्टाफ सदस्यों की सराहना की।
वैभव शुक्ला, नफीस, अंशिका धीमान आदि ने पुरस्कार जीते।
Comments
Post a Comment