रेड हिल कॉन्वेंट इंटर कॉलेज एलडीए कानपुर रोड लखनऊ का वार्षिक समारोह बहुत ही धूमधाम से मनाया गया ।इस समारोह में मुख्य अतिथि रवि शंकर गुप्ता रिटायर्ड आईएएस अधिकारी एवं मोटिवेशनल स्पीकर्स रहे है।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजा से हुआ विशिष्ट सरस्वती श्री अरुण आजाद भोजवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय भारतीय अखंड पार्टी, श्री राम नरेश गुप्ता विशिष्ट समाजसेवी एवं श्री सुरेश सिंह विशेष पत्रकार दैनिक जागरण रहे , इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अभिभावकों को बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाने हेतु मार्गदर्शन दिया जिनको अभिभावकों ने खूब सराहा।
मुख्य अतिथि के द्वारा अभिभावकों की बेस्ट पेरेंट्स अवार्ड एवं प्रतिभाशाली छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए गए।इस अवसर पर विद्यालय के पुरातन छात्रों को भी सम्मानित किया गया । बच्चों ने अपनी विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों से समस्त अभिभावकों का मन मोह लिया विद्यालय के प्रबंधक इंजीनियर रमेश चंद्र गुप्ता अध्यक्ष सुरेश चंद्र गुप्ता निर्देशक इंजीनियर राहुल गुप्ता ने सभी अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।
भविष्य में बच्चों के करियर काउंसलिंग के द्वारा उनका लक्ष्य निर्धारित करके उन्हें लक्ष्य प्राप्ति के लिए संपूर्ण सहयोग करने का बल दिया गया अंत में विद्यालय की मैनेजर हेड शिल्पी सिंह ने इस कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी टीचरों एवं अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
Comments
Post a Comment