Skip to main content

Posts

लखनऊ में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा लखनऊ में प्रांतीय बैठक का हुआ आयोजन

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा प्रांतीय बैठक का आयोजन किया गया । जिसका उद्घाटन अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल सरन द्वारा किया गया इस मौके पर समाज को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी की लड़ाई से लेकर देश के विकास में अग्रवाल समाज का महत्वपूर्ण योगदान रहा है उन्होंने यह भी कहा कि आज समाज को एकजुट होने की आवश्यकता है   अग्रवाल समाज ने सभी जाति और धर्म के लिए काम किया है और इतिहास गवाह है कभी भी किसी भी धर्म जाति को देखकर हमने कोई भी काम नहीं किया है समाज आगे बढ़ सके इसके लिए अग्रवाल समाज में पूरी कोशिश की है और आज समाज को नई दिशा दिखाने और एकजुट होकर देश के विकास के काम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है आज जरूरत है कि समाज के युवाओं को अपनी संस्कृति और अपने धर्म के बारे में जागरूक किया जाए ताकि वह समाज को सही दिशा में दिखने में महत्वपूर्ण योग भूमिका निभा सके।  कार्यक्रम में अशोक अग्रवाल सदस्य विधान हरदोई अरविंद रिता मित्तल जिमखाना के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल /आशीष अग्रवाल रिता मित्तल सहित समाज के बुद्धिजीवी मौजूद रहे।

राजधानी लखनऊ में विश्व के सबसे बड़े महानाट्य ‘जाणता राजा’ की होने वाली है शानदार शुरूआत

दिव्य प्रेम सेवा मिशन एक स्वैच्छिक सेवा संगठन है जो हरिद्वार में कुष्ठ पीड़ित, अनाथ, असहाय निराश्रित लोगों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य एवं स्वावलम्बन के अनेक प्रकल्पों का संचालन निःशुल्क रूप से समाज के सहयोग से विगत 27 वर्षाें से निरन्तर कर रहा है। दिव्य प्रेम सेवा मिशन द्वारा दिनाँक 26 से 31 अक्टूबर 2023 तक हिंदवी स्वराज्य स्थापना के 350वें वर्ष पर छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन पर आधारित विश्व के सबसे बड़े महानाट्य ‘जाणता राजा’ का आयोजन लखनऊ, उ0प्र0 के जनेश्वर मिश्र पार्क में किया जा रहा है। कार्यक्रम की तैयारियों के संदर्भ में एक प्रेस वार्ता का आज दिनांक 25 अक्टूबर 2023 को जाणता राजा कार्यक्रम स्थल, जनेश्वर मिश्र पार्क, गोमती नगर, लखनऊ में आयोजित की गयीं। प्रेस वार्ता को दिव्य प्रेम सेवा मिशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष गौतम जी, जाणता राजा आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री राजेश दयाल जी, जाणता राजा आयोजन समिति के प्रभारी श्री कामेश्वर सिंह जी, सेवा मिशन के संयोजक श्री संजय चतुर्वेदी जी ने सम्बोधित किया। दिव्य प्रेम सेवा मिशन के अध्यक्ष डॉ. आशीष गौतम जी ने कहा कि इस महानाट्य को आयोजित करने का निर्णय दो...

25 से 28 अक्टूबर तक मचेगी "लुलु वेडिंग उत्सव की धूम , मशहूर टीवी एक्ट्रेस नेहा शर्मा होंगी शो स्टॉपर

लखनऊ: लखनऊ का सर्वश्रेष्ठ शॉपिंग डेस्टिनेशन लुलु मॉल लखनऊ, एक वेडिंग वंडरलैंड में बदलने के लिए पूरी तरह तैयार है क्योंकि लुलु मॉल में "लुलु वेडिंग उत्सव - द अल्टीमेट वेडिंग शोकेस" शुरू हो गया है, जिसमे भारतीय शादियों की भव्यता, उनकी परंपराओं और शानदार शैली दर्शाई जाएगी। यह चार दिवसीय उत्सव 25 से 28 अक्टूबर, 2023 तक चलेगा। यह वेंडिंग उत्सव ग्राहकों के लिए एक शानदार अनुभव होगा। इस वेंडिग उत्सव की सबसे खास बात यह है कि इसके प्रत्येक दिन को भारतीय शादी के पारंपरिक दिनों के अनुसार बेहद ही शानदार डिज़ाइन में प्रस्तुत किया गया है, जो ग्राहकों को एक अद्वितीय और मनोरम अनुभव प्रदान करता है। इस भव्य कार्यक्रम का प्रत्येक दिन आपको भारतीय विवाह कि परंपराओं से मुखातिब कराएगा। इस वेडिंग उत्सव की शुरुआत 25 अक्टूबर को, "हल्दी - हाउस ऑफ यलो" जोकि आपको प्यार की मीठी मीठी सुंगध से रूबरू कराएगा और सांस्कृतिक उत्सवों से लेकर हल्दी के परंपरागत पोशाकों का बेहतरीन कलेक्शन पेश करेगा। 26 अक्टूबर को "मेहंदी हाउस ऑफ ग्रीन", जहां फैशन का कला से समागम होगा साथ ही मेहंदी के शानदार डेकोर ...

डायरेक्‍टर मिलन लुथरिया, ताहिर राज भसीन, अंजुम शर्मा और अनुप्रिया गोयनका ‘सुल्‍तान ऑफ दिल्‍ली’ को लेकर पहुंचे नवाबों के शहर लखनऊ

  ~  मुंबई, : अगर दिल्‍ली का सुल्‍तान बनना है, तो जंग बिना गोली चलाये जीतनी होगी!  डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार ने हाल ही में अपनी सीरीज ‘सुल्‍तान ऑफ दिल्‍ली’ को लॉन्‍च किया, जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद किया और अपना भरपूर प्‍यार लुटाया। सुल्‍तान ऑफ दिल्‍ली : असेंशन बाय अर्णब रे  पुस्‍तक पर आधारित इस सीरीज का निर्माण रिलायंस एन्‍टरटेनमेंट ने किया है और इसके निर्देशक हैं -मिलन लुथरिया । इसे सुपर्ण वर्मा द्वारा सह-निर्देशित  किया गया है और वह इसके सह-लेखक  भी हैं। इस मास-एन्‍टरटेनर सीरीज को प्रोमोट करने के लिये निर्देशक मिलन लुथरिया ने इस सीरीज के प्रतिभाशाली कलाकारों ताहिर राज भसीन, अंजुम शर्मा और अनुप्रिया गोयनका के साथ नवाबों के खूबसूरत शहर लखनऊ की यात्रा की।  यह सीरीज आपको एक ऐसे सफर पर ले जाने के लिये तैयार है, जहां जिंदगी दांव पर लगी है और इस खेल को अपने पक्ष में करने के लिये आपको ताकत की जरूरत है। ‘सुल्‍तान ऑफ दिल्‍ली’ में मौनी रॉय, विनय पाठक, निशांत दहिया, हरलीन सेठी और मेहरीन पीरज़ादा भी प्रमुख भूमिकाओं को अदा कर रहे हैं।  इस सीरीज के बारे में बात करते...

लोकसभा चुनाव से पहले किन्नरों को बीजेपी के संगठन में मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी

लखनऊ,2024 के लोकसभा चुनाव में अभी 7 महीने का वक्त बाकी है। मगर, भाजपा चुनावी मोड में आ चुकी है। भाजपा अब नए एक्सपेरिमेंट पर काम कर रही है। अब वह पिछड़ों, दलितों,  साथ 5 लाख किन्नरों को अपने साथ जोड़ने की तैयारी में जोर-शोर से जुट गई है। इस फैसले पर लखनऊ से गुड्डन किन्नर ने कहा कि सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम बहुत ही सराहनीय है। बीजेपी सरकार ने पहले किन्नर कल्याण बोर्ड बनाया और अब मंत्रिमंडल में  किन्नरो को शामिल करना यह बहुत ही सम्मान की बात है इससे हमारे किन्नर समाज और भी आगे बढ़कर आएगा और जो भी जरूरत आज हमारे किन्नर समाज को है उसे पूरा करने में सहायक होगा । गुड्डन किन्नर ने इसके साथ आए दिन हो रहे किन्नरो पर हमले को लेकर भी बातचीत की उन्होंने कहा कि किन्नर का कोई दुश्मन नहीं हो सकता परंतु कभी-कभी अपने क्षेत्र पर अधिकार के लिए कई बार किन्नर को ही एक दूसरे का दुश्मन होता हुआ देखा गया है इसलिए वह चाहती है कि जो भी आपसी मामले हैं उन्हें बैठकर सुलझाना चाहिए और अगर कोई बाहर का इसमें शामिल है तो उसे पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। वह इस प्रकार की घटनाओं की कड़ी निंदा भी  ...

सैमसंग इंडिया ने अपनी युवा शिक्षा और इन्नो्वेशन प्रतियोगिता सॉल्वर फॉर टुमारो 2023 की शीर्ष तीन विजेता टीमों की घोषणा की

  गुरुग्राम- सैमसंग इंडिया ने अपनी युवा शिक्षा और इन्नोगवेशन प्रतियोगिता सॉल्व  फॉर टुमारो 2023 की शीर्ष तीन विजेता टीमों की घोषणा की। विजेता टीमों में एनआईटी सूरत, जिसने स्वीगप नामक के ऑटोमेटेड बीच-क्लीकनिंग रोबोट विकसित किया, स्टे मली, जिसने महिलाओं को स्टेिम का चुनाव करने में मदद के लिए एक बातचीत करने वाला एआई टूल विकसित किया, और थिंक, जिसने बाहर काम करने वालों के लिए 'कवच' नाम का एक पर्सनल कूलिंग डिवाइस बनाया है, शामिल हैं। तीनों टीमों ने अपने आइडिया को और बेहतर बनाने और उन्हेंा वास्त विकता में बदलने के लिए 1.5 करोड़ रुपए की कुल पुरस्काटर राशि हासिल की। विजेताओं को ट्रॉफी और पुरस्काार राशि प्रदान करते हुए, श्री जेबी पार्क, प्रेसिडेंट और सीईओ, सैमसंग साउथवेस्टव एशिया ने कहा, “युवाओं में लीक से हटकर सोचने और जीवन में इन्नो वेशन लाने की शक्ति होती है। सैमसंग सॉल्वम फॉर टुमारो इस सोच को पोषित करने का एक मंच है और हमें यह देखकर बेहद गर्व है कि युवा इन्नो वेटर्स के भीतर दुनिया को बदलने और लोगों के जीवन में बदलाव लाने की महत्वाबकांक्षा है। मैं सॉल्वत फॉर टुमारो 2023 के सभी विजेता...

सी०एस०आर० अन्तर्गत "लूलू ग्रुप इन्टरनेशनल" द्वारा एल0ई0डी0 एवं बच्चों को उपयोगार्थ किट सेवन प्रदान की गई

  बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा पोषण, स्वास्थ्य एवं शालापूर्व शिक्षा सम्बन्धी सेवाएं प्रदान • किये जाने के लिए आंगनबाड़ी केन्द्र एक महत्वपूर्ण इकाई है। केन्द्रों के माध्यम से 05 वर्ष आयु वर्ग तक के बच्चों, गर्भवती एवं धात्री माताओं को समुचित पोषण, स्वास्थ्य एवं समग्र विकास के लिए विभाग द्वारा अनुपूरक पोषाहार, टीकाकरण, स्वास्थ्य जाँच, स्वास्थ्य शिक्षा, स्कूल पूर्व शिक्षा एवं संदर्भन सेवायें प्रदान की जाती हैं योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए लाभार्थियों हेतु संसाधनों की उपलब्धता के साथ ही बाल मैत्री भवन एवं आधारभूत संरचनाओं के निरन्तर सुदृढीकरण आवश्यकता होती है। प्रदेश में कुल 1,89,021 केन्द्र संचालित हैं। इन केन्द्रों पर 3-6 वर्ष के 50 लाख बच्चे पंजीकृत हैं। केन्द्रों के सौन्दर्यीकरण कराने के साथ ही बच्चों के उपयोगार्थ रिसोर्स मैटेरियल उपलब्ध कराने के लिए विभागीय बजट के साथ साथ जनपद स्तर पर उपलब्ध मिनरल फण्ड, ग्राम निधियों, विधायक निधियों, सांसद निधियों एवं सी०एस०आर० आदि का उपयोग करते हुए निरन्तर बच्चों के उपयोगार्थ प्री स्कूल किट खिलौने एवं अन्य आउट डोर मैटेरियल आदि उपल...

लोक निर्माण विभाग मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के 40वें प्रांतीय द्विवार्षिक लखनऊ महा अधिवेशन में भारी तदाद में जुटे कर्मचारी

मथुरा के गोपाल प्रसाद अध्यक्ष व लखनऊ के देवेन्द्र यादव बने महामंत्री    लखनऊ,उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के 40वें  द्विवार्षिक  लखनऊ महाधिवेशन मे प्रदेश भर से जुटे कर्मचारियों ने सर्वसम्मति से  अपनी नयी कार्यकारिणी  का गठन लखनऊ स्थित रेलवे सामुदायिक केन्द्र में    किया।  अधिवेशन में मुख्य अतिथि डा० लालजी प्रसाद निर्मल विधान परिषद सदस्य व पूर्व अध्यक्ष  उत्तर प्रदेश सचिवालय कर्मचारी महासंघ ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियॊं  को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी।  डा० निर्मल ने अपने सम्बोधन में  कर्मचारियों को अपने अधिकारों के लिए सजग रहने व संघर्ष करने की नसीहत दी। अधिवेशन को मजदूर नेता प्रेम नाथ राय  ने सम्बोधित करते हुए कहा कि कर्मचारियों को पुरानी पेंशन के लिए संघर्ष तेज़ करने की ज़रुरत हॆ। अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  कमलेश मिश्रा  ने कहा कि आगामी 3 नवम्बर को पुरानी पेंशन ,आउटसोर्स को नियमित करने ,फ्रीज डी ए को बहाल कराने के लिए दिल्ली मे होने वाली महारॆली...

लखनऊ में हुआ Enagic Kangen Water store का भव्य उद्घाटन

  Alkaline पानी में नॉर्मल पानी से ज्यादा Ph होता है, जो हमारे शरीर में बनने वाले एसिड को खत्म कर देता है. ऐसे पानी पीने से पेट साफ रहता है और एसिडिटी नहीं होती. सादा पानी में सामान्य तौर पर 7 pH लेवल होता है और किसी पानी में में अगर  8 या 9 या इससे ज्यादा pH पाया जाता है तो वो एल्कलाइन वॉटर की केटेगरी में आता है. इसी क्रम में राजधानी लखनऊ हरिहर नगर मुंशीपुलाया में Enagic Kangen Water store  का भव्य उद्घाटन किया गया। इस उद्घाटन समारोह में डॉ समीर , संतोष कुमार तिवारी ,  योगेश वर्मा , शिल्पी वर्मा , वंदिता सैममवल आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे । इस उद्घाटन समारोह में एक लाइव डेमो में Kangen water की उपयोगिता के बारे में  बताया गया। इसके साथ ही डॉ० समीर और योगेश वर्मा ने Kangen water के फायदे के बारे में बताया।   Alkaline वॉटर के फायदे एल्कलाइन वॉटर पीने से हड्डियां मजबूत होती है इससे शरीर में कम एसिड बनता है और एसिडिटी नहीं होती ये हाई बीपी और कोलेस्ट्रोल कम करने में मददगार है इससे शरीर में हाइड्रेशन बढ़ता है  एल्कलाइन वॉटर एजिंग कम करता है इस पानी से ड...

गांधी जयंती के उपलक्ष में न्यू बाल भारती स्कूल में हुआ पौधारोपण एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

  लखनऊ ,न्यू बाल भारती स्कूल के प्रांगण में महात्मा गाँधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती मनाई गई इस अवसर पर प्रबन्धक मनोज कुमार वर्मा ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। कोषाध्यक्ष  माधवी लोधी द्वारा गोकरन पार्क में चन्दन के पेड़ का वृक्षारोपण किया गया एवं दीप प्रज्वलित कर पोस्टर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार- संजना वर्मा ,द्वितीय पुरस्कार- दिव्यांश भारती,तृतीय पुरस्कार -विनीता  गौतम को प्राप्त हुआ।

गांधी जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय सांस्कृतिक संस्थान नाटक "आहत" का किया गया मंचन

  लखनऊ, अखिल भारतीय सांस्कृतिक संस्थान (ए बी एस एस) द्वारा प्रस्तुत यह नाटक गांधी जयंती नाट्य महोत्सव 2023 के अवसर पर राजेंद्र तिवारी के लेखन एवं निर्देशन में आज गांधी कैसरबाग में मंचित किया भवन, यह नाटक भेदभाव, ऊंच-नीच, आदिवासियों पर अत्याचार के मुद्दों पर आधारित है। कबीले का एक लड़का सोम, कबीले की ही एक लड़की छुटकी के प्यार में है। छुटकी सोम के इंतजार में पहाड़ी पर अपने सहेलियों के साथ हंसी मजाक कर रही है। तभी वहां उस राज्य के राजकुमार अपराजय आता है और उन कन्यायों के साथ बदतमीजी करने लगता है। परंतु छुटकी राजकुमार के गले पर कटार से प्रहार करके वह से निकल जाती है। यह सब गुप्तचर महाराज को जाकर सूचित करता है। इधर अपराजय बदले की भावना से छुटकी के साथ बर्बरता व्यावहार करके उनके माता पिता को मार देता है और पूरा कबीला जला देता है। ऐसी अवस्था में छुटकी दूसरे कबीले के मुखिया के पास सहायता के लिए जाती है।  मुखिया की पुत्री चांदनी के साथ भी राजकुमार ने ऐसा ही किया होता है। दोनो मिलके अपराजय से बदला लेने की योजना बनाते हैं। कबीले वाले, छुटकी एवं सोम मिलकर एक षडयंत्र के तहत अपराजय को मार ...

बी.के.सर्राफ ने देवी 3.0 के अंतर्गत महिला सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

साल 2021 में बी. के.सर्राफ ने "देवी" नाम से एक नयी पहल की शुरुआत की थी  उन्की दिव्य सोच है कि हमारे जीवन में देवी मात्र स्त्री का एक रूप नहीं अपितु एक सन्देश और परंपरा है। जब भी हम देवों का आह्वान करते है तो हमें महिलाओं के गुणों जैसे साहस और विनम्रता, निर्भीकता और दयालुता, ज्ञान और ममता का अनुभव होता है। उसी प्रकार से बी. के. सर्राफ प्रत्येक वर्ष शरद नवरात्रि में उन सभी महिलाओं का सम्मान करता है जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में विषम परिस्तिथियों में भी अपने लक्ष्य को प्राप्त किया है।  "देवी" मात्र एक कार्यक्रम नहीं बल्कि यह एक परंपरा है जिसका आह्वान वर्ष 2021 में विश्वविख्यात पदद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित मालिनी अवस्थी के द्वारा किया गया। जिस प्रकार मालिनी अवस्थी ने भोजपुरी संगीत में अपने योगदान और प्रसिद्ध बहुभाषी लोक गीतों के माध्यम से संपूर्ण विश्व में अपना लोहा मनवाया है उसी प्रकार से देवी के प्रथम संस्करण में माँ दुर्गा के 9 विभिन्न रूपों को प्रदर्शित कर महिलाओं के वर्चस्व को भी स्थापित किया। इसी श्रंखला में वर्ष 2022 में बी. के. सर्राफ ने "देवी" ...

लखनऊ में हुआ राष्ट्रीय लोधी बौद्धिक संगठन द्वारा हुआ युवक युवतियों परिचय सम्मेलन का आयोजन

  लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में राष्ट्रीय लोधी बौद्धिक संगठन प्रयास के बैनर तले लोधी समाज का द्वितीय युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया सम्मेलन में मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री आदरणीय श्री बी एल वर्मा जी विशिष्ट अदिति माननीय परिवहन मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्री दया शंकर सिंह जी राष्ट्रीय लोधी बौद्धिक संस्थान संगठन के राष्ट्रीय संयोजक वरिष्ठ आईएएस जॉइंट सेक्रेटरी भारत सरकार  एन बी राय राजपूत जी, राष्ट्रीय लोधी महासभा को राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय अनुपमा लोधी ,  वरिष्ठ आईएएस शिवेंद्र लोधी, विनोद कुमार आईएएस महेश लोधी आईएएस धर्मेंद्र राजपूत, कस्टम अधीक्षक मुंबई ,डॉ योगेंद्र सिंह माहुर प्राचार्य मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ डॉक्टर सी के सिंह माहुर , वरिष्ठ श्री घनश्याम लोधी ,जिला अध्यक्ष मथुरा, श्री गेंदालाल जी राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रयास , महीपाल सिंह ,  राष्ट्रीय महामंत्री प्रयास  सीपी वर्मा  प्रांतीय अध्यक्ष प्रयास, मनोज कुमार प्रांतीय महामंत्री प्रयास ,प्रांतीय कोषाध्यक्ष गोपीचंद , प्रान्तीय उपाध्यक्ष डॉ0 ओमपाल सिंह, प्रान्तीय मंत्री डॉ0 रामपाल सिंह आदि...