Skip to main content

Posts

अक्षय कुमार ने की मदद, गुड न्यूज' के गाने के रिहर्सल के दौरान घायल हुए दो स्टंटमैन

अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'गुड न्यूज' में एक गाने की शूटिंग के दौरान दो स्टंटमैन के साथ हादसा हो गया और वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना की खबर जैसे ही अक्षय कुमार को लगी उन्होंने दोनों घायलों की मदद की। अक्षय की इस दरियादिली की हर तरफ तारीफ हो रही है। अक्षय ने मदद कर एक बार फिर सबका दिल जीत लिया है। दरअसल फिल्म के गाने 'चंडीगढ़ में' लॉन्च के लिए काम कर रहे स्टंटमैन बिट्टू और हरी सिंह 10-12 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गए। दोनों को काफी चोट आई। घटना के समय अक्षय कुमार मौके पर नहीं थे। जैसे ही अक्षय कुमार को इस घटना की जानकारी हुई, वह घायलों को तुरंत एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था करके मुंबई ले गए। स्टंटमैन हरी सिंह को घटना को अगले दिन छुट्टी दे दी गई, जबकि स्टंटमैन बिट्टू को डॉक्टर ने 2 महीने के लिए बेड रेस्ट की सलाह दी है। बिट्टू की रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई है। स्टंटमैन की सुरक्षा के लिए अक्षय कुमार ने 2017 में इंश्योरेंस पॉलिसी लॉन्च की थी। अक्षय खुद भी बड़े स्टंटमैन हैं। डायरेक्टर श्याम कौशल ने बताया कि बिट्टू और हरी सिंह विंच मशीन के जरिए हवा में स्टंट कर रहे थे

आपराधिक मामलों में मेमोरी कार्ड सबूत के तौर पर होगा मान्य

आपराधिक मामले में सबूत के तौर पर अब मेमोरी कार्ड या एसडी कार्ड को भी पेश किया जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि मेमोरी कार्ड सबूत के तौर पर मान्य होगा। केरल उच्च न्यायालय ने यौन उत्पीड़न के आरोपी दिलीप की उस याचिका को खारिज कर दिया था जिसमें दिलीप ने मेमोरी कार्ड की मांग की थी।    कोर्ट ने कहा था कि मेमोरी कार्ड को दस्तावेज के रूप में पेश नहीं किया जा सकता है। वहीं अब केरल हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस एएम खानविलकर और दिनेश माहेश्वरी की बेंच ने कहा कि यदि आपराधिक मामले में अभियोग मेमोरी कार्ड/पेन ड्राइव की सामग्रियों पर निर्भर है तो आरोपी को उसकी कॉपी दी जानी चाहिए।  इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अदालत सुनवाई के दौरान प्रभावी बचाव के लिए केवल आरोपी, उसके वकील या विशेषज्ञ को ही सामग्री के तौर पर मेमोरी कार्ड मुहैया कराया जा सकता है। बता दें कि साल 2017 में  कोच्चि में चलती कार में केरल की एक अभिनेत्री का यौन उत्पीड़न किया गया था। इस घटना का वीडियो एक फोन के मेमोरी कार्ड में रिकॉर्ड किया गया था। इस मामले के आरोपी दिलीप को गिरफ्तार कर लिय

1983 में मारुति 800 से की थी शुरुआत, 37 साल में मारुति ने बेचीं दो करोड़ गाड़ियां

  देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी आगामी 14 दिसंबर को 37 साल पूरे कर लेगी। 1983 में कंपनी ने देश में पहली मारुति 800 के मॉडल को सड़क पर उतारा था। इतने सालों में कंपनी ने कुल दो करोड़ से अधिक गाड़ियों को बेचा है।    शनिवार को कंपनी ने बयान जारी करते हुए कहा अब उसने यह नया कीर्तिमान बनाया है। जहां कंपनी को एक करोड़ गाड़ियां बेचने में 29 सालों का समय लगा, वहीं अगली एक करोड़ गाड़ियां आठ सालों में बिक गई। इस अवसर पर मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ केनिची आयुकावा ने कहा कि हम इस नए रिकॉर्ड से काफी उत्साहित हैं। यह उपलब्धि हासिल करना कंपनी, उसके सप्लायर्स और डीलर पार्टनर्स के लिए काफी खुशी की बात है।  सीएनजी के बाद अब हाइब्रिड गाड़ियां मारुति सुजुकी ने कहा है कि वो अब फैक्टरी फिटेड सीएनजी गाड़ियों के बाद स्मार्ट हाइब्रिड गाड़ियां भी बना रही है। इसके अलावा आठ बीएस6 मॉडल भी कंपनी ने बाजार में बेचना शुरू कर दिए हैं। वहीं सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन भी एक छोटी इलेक्ट्रिक व्हीकल को भारतीय बाजार के लिए लॉन्च करने जा रही है। अभी कंपनी 50 से ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल प्रोटोटा

खुद मंत्री ने खोली इमरान की पोल , करतारपुर कॉरिडोर के पीछे पाक सेना प्रमुख बाजवा का दिमाग

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के मंत्री ने शनिवार को खुलासा किया है कि करतारपुर कॉरिडोर शुरू करने के पीछे उनके सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा का दिमाग है। इससे पहले इमरान दावा कर चुके हैं कि इसे शुरू करने का आइडिया उनका था।    इसी महीने नौ नवंबर को गुरु नानक जंयती के मौके पर भारतीय सिख श्रद्धालुओं के लिए इमरान खान ने करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन किया था। उद्घाटन करते हुए इमरान ने कहा था, 'मुझे इस स्थान की अहमियत के बारे में जानकारी नहीं थी। मुझे एक साल पहले ही इस बारे में पता चला। मैं खुश हूं कि आपके लिए यह कर पाया।' पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ सरकार ने दावा किया था कि करतारपुर कॉरिडोर को लेकर पहल प्रधानमंत्री इमरान खान ने की थी।  मगर पाकिस्तान के रेलवे मंत्री और इमरान के करीबी माने जाने वाले शेख रशीद ने सरकार के दावे के उलट बात की है। उन्होंने शनिवार को कहा कि इस कॉरिडोर को शुरू करने के पीछे सेना प्रमुख जनरल बाजवा का दिमाग था और भारत को यह हमेशा चुभता रहेगा।  शेख रशीद ने कहा, 'जनरल बाजवा ने इस कॉरिडोर को खोलकर भारत पर करारा हमला किया है। इस प्रोजेक्ट के जरिए पाकिस्तान न

शिक्षा का महत्व

ऑक्सफोर्ड अंग्रेजी डिक्शनरी के अनुसार, ज्ञान का अर्थ है शिक्षा या अनुभव के माध्यम से तथ्य, सूचना और कौशल प्राप्त करना। ज्ञान किसी विषय के सैद्धांतिक या व्यावहारिक समझ का गठन करता है। मानव समाज के वंशज, वानर व् अन्य जानवरों से केवल ज्ञान और उपयोग के कारण अलग हैं। ज्ञान केवल शिक्षा के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है। यह बिना कहे ही जाना जा सकता है कि समानता बनाने तथा आर्थिक स्थिति के आधार पर बाधाओं तथा भेदभाव को दूर करने के लिए शिक्षा बहुत आवश्यक है। राष्ट्र की प्रगति और विकास सभी नागरिकों की शिक्षा के अधिकार की उपलब्धता पर निर्भर करता है। एक पाकिस्तानी स्कूल छात्रा मलाला यूसुफजई को शिक्षा के अधिकार के लिए तालिबान से धमकी मिली थी। तालिबान में उसके सिर पर गोली मार दी गई थी लेकिन इसके बाद भी जीवित रही और तब से वह मानव अधिकार, महिलाओं के अधिकार और शिक्षा के अधिकार के लिए एक वैश्विक पक्षधर बन गई है। व्यावसायिक कौशल के माध्यम से जीविका चलाने की योग्यता के अलावा, शिक्षा के परिणाम बहुत भिन्न हैं जिनमें निम्न शामिल हैं – एक समाज की सभ्यता के माध्यम से लोकतंत्र का संवर्धन होगा, जो बदले में पूरे

सुंदर, बेदाग चेहरे के लिए आजमाएं मलाई-नींबू का ये होममेड फेस पैक

आपको हर बार पार्लर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है, चेहरे पर जमी ना दिखने वाली गंदगी को हटाने के लिए । आप घर पर भी कुछ ऐसे फेस पैक  तैयार कर सकती है जो घर बैठे आपको पार्लर वाला ट्रीटमेंट दे देंगे। ऐसा ही एक  होममेड फेस पैक  है मलाई-नींबू का पैक। आइए, जानें इसे तैयार करने की आसान सी विधि - 1 मलाई और नींबू का पैक बनाने के लिए 2 चम्मच दूध की मलाई में नीबू का रस तब तक डालकर हिलाते रहे जब तक कि यह मिश्रण घी जैसा न बन जाए।   2 अब इस पैक को चेहरे व गर्दन पर लगाकर ऊंगलियों से धीरे-धीरे मलते रहें।   3 पैक को 15 मिनट लगाए रखने के बाद गुनगुने पानी से उसे धो लें।   4 इस पैक को लगाने से आपकी त्वचा पर जमे मैल की सफाई होती है और चेहरे की चमक भी बढ़ती है।

अपनी त्वचा को खूबसूरत बनाएं चावल के आटे से

खूबसूरत त्वचा सभी की चाहत होती है जिसके लिए घंटों पार्लर में समय बिताने से भी हम पीछे नहीं हटते। लेकिन हम भूल जाते हैं कि हमारी रसोई में ही खूबसूरती का खजाना छुपा हुआ है। अधिकतर आपने सुना होगा की प्राकृतिक चीजें ही बेहतर होती हैं। वो इसलिए कि यदि वो कोई फायदा नहीं करती तो कोई नुकसान भी नहीं करती हैं। इसलिए हमारी त्वचा के लिए घरेलू उपाय सबसे सही और बेहतर होते हैं। इन्हीं उपायों में शामिल है चावल का आटा, जो आपकी त्वचा को खूबसूरत और आपके चेहरे से डेड स्कीन निकालने में बहुत मदद करता है। तो आइए जानते हैं चावल के आटे से आप कैसे अपनी त्वचा को खूबसूरत बना सकते हैं?   चावल का आटा कील-मुंहासों की परेशानियों से राहत पहुंचाता है। अगर आपको कील-मुंहासों की समस्या है तो चावल के आटे में 1 चम्मच दही मिलाकर इसे अपने पूरे चेहरे पर लगाएं। इसे हफ्ते में 2 बार जरूर लगाएं।   चावल के आटे में कच्चा दूध मिक्स करके घोल तैयार कर लें और इसे हल्के हाथों से चेहरे की स्क्रबिंग करें। 5 मिनट तक इसे यूं ही चेहरे पर लगा रहने दें, फिर कुछ देर बाद चेहरा साफ पानी से धो लें।   चावल का आटा लें। अब इसमें 1 अंडे की सफेदी को फें