Skip to main content

Posts

दशक के सर्वश्रेष्ठ मनोरंजक बने करण जौहर , वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया पुरस्कृत

हिंदी सिनेमा के बड़े फिल्म निर्माताओं में से एक और निर्देशक करण जौहर को दशक के सर्वश्रेष्ठ मनोरंजक का खिताब मिला है। वह कई दशकों से भारत की जनता को अपनी फिल्मों से मनोरंजित कर रहे हैं। इस नए पुरस्कार के साथ करण जौहर को उनके काम के लिए सराहे जाने पर मिले तमगों सूची में एक और नाम जुड़ गया है।   इंडिया बिजनेस लीडर अवार्ड्स में फिल्म निर्माता करण जौहर को आईकॉनिक एंटरटेनमेंट लीडर ऑफ द डिकेड (दशक के सर्वश्रेष्ठ मनोरंजक) का पुरस्कार दिया गया। राजी, केसरी, गुड न्यूज जैसी फिल्मों के रचयिता करण जौहर को यह पुरस्कार भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने से दिया।   पुरस्कार समारोह में करण जौहर ने अवार्ड मिलते समय भारत की जनता, अपने साथ काम कर रहे लोगों और जूरी के सदस्यों का दिल से धन्यवाद किया। उन्होंने कहा, 'मेरा यह दशक बहुत ही बेहतरीन गुजरा है। इसके लिए मैं अपने यहां काम कर रहे सभी लोगों का शुक्रगुजार हूं। मैं भारत की जनता का भी धन्यवाद करना चाहता हूं, जिसने हमें इतना प्यार दिया। मैं उन सभी लोगों का धन्यवाद करना चाहता हूं, जिसने मुझे और मेरी कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस को आगे बढ़ाने मे...

पीएम मोदी पर अभिनेत्री जायरा वसीम ने कसा तंज, कहा- 'आपको नींद कैसे आ जाती है...'

 बड़े पर्दे पर दंगल गर्ल के नाम से मशहूर हुईं अभिनेत्री जायरा वसीम ने बॉलीवुड को छोड़ दिया है। वह अब सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर अपनी राय रखने की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। कश्मीर से संबंध रखने वाली जायरा इन दिनों भारत के मौजूदा हालात पर बोलने की वजह से चर्चा में हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर देश के हालातों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है।  जायरा वसीम ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल एक ट्वीट किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'सवाल यह होना चाहिए कि 'आपको रात को सुकून की नींद कैसे आ जाती है ?' यह नहीं कि 'आप आम कैसे खाते हैं।' जायरा वसीम का ये ट्वीट प्रधानमंत्री मोदी के संबंध में है। बीते दिनों एक इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा था कि उन्हें आम पसंद है। जिसकी मीडिया और सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हुई थी। अब जायरा वसीम के ट्वीट पर तमाम सोशल मीडिया यूजर्स और उनके फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इससे पहले जायरा वसीम जम्मू-कश्मीर के हालातों पर प्रतिक्रिया देने की वजह से सुर्खियों में थीं। घाटी से अनुच्छेद 370 हटे हुए छह महीने से ज्यादा वक्त हो चुका है। जिस ...

सीरिया के इदलिब में रूस के हवाई हमले, 33 सैनिकों की मौत, यूएन ने कहा- युद्ध रोकें

सीरिया के इदलिब में रूस के हवाई हमलों से तीन दिन पूर्व शुरू हुआ युद्ध अब भड़क चुका है। ताजा हवाई हमले में तुर्की के 33 सैनिक मारे गए हैं, जिसके बाद तुर्की ने जवाबी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। ताजा हमलों का आरोप सीरिया की बशर अल-असद सरकार पर लगा है। इससे क्षेत्र में एक और शरणार्थी संकट की आशंका को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र ने तत्काल युद्धविराम की अपील की है।   बता दें कि सीरिया की सेना को रूस का सीधा समर्थन हासिल है और दोनों मिलकर इदलिब में तुर्की का समर्थन प्राप्त विद्रोहियों पर हमले कर रहे हैं। इन विद्रोहियों के कब्जे में इदलिब प्रांत का एक बड़ा हिस्सा है। आशंका है कि हवाई हमलों में मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। मौजूदा हवाई हमलों के तुरंत बाद तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगॉन ने अंकारा में तत्काल शीर्ष स्तरीय बैठक बुलाकर जवाबी कार्रवाई की योजना बनाई है। इस बीच तुर्की सेना ने सीरिया के सरकारी ठिकानों पर हमले शुरू कर दिए हैं। हाल ही में तुर्की द्वारा इदलिब में भेजे गए हजारों सैनिकों के बीच उस पर यह पहला बड़ा हमला है। तुर्की ने चेताया है कि सीरिया उसके ठिकानों से ...

धमाकेदार वापसी हार्दिक पांड्या की,झटके तीन विकेट और जड़े चार छक्के

पीठ की सर्जरी से उबरकर वापसी कर रहे टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंर ने धमाकेदार वापसी की है। लंबे समय के बाद मैदान पर उतरे हार्दिक पांड्या ने डीवाई पाटिल टी-20 टूर्नामेंट में 25 गेंदों पर 38 रन बनाए और तीन विकेट भी लिए। उनके खेल को देखने के लिए निवर्तमान मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद भी मौजूद थे। 26 वर्षीय ऑलराउंडर फिट होने की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं।  पंड्या ने आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में भारत के लिए खेला था। उन्होंने आखिरी टेस्ट सितंबर 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। रिलायंस वन टीम की टीम से चौथे क्रम पर खेलते हुए हार्दिक ने बैंक ऑफ बड़ौदा के खिलाफ अपनी पारी में एक चौका और चार छक्के लगाए। उन्होंने सौरभ तिवारी (41) के साथ तीसरे विकेट पर 53 रन जोड़े।   रिलायंस वन ने आठ विकेट पर 150 रन बनाए। जवाब में बैंक ऑफ बड़ौदा की टीम 125 रन पर आउट हो गई। रिलायंस ने 25 रन से मैच जीता। टी-20 प्रारूप में भारत के लेग स्पिनर राहुल चाहर ने 15 रन देकर पांच विकेट लिए।   धवन और भुवी ने भी दिखाई फिटनेस मैच में चोट से वापसी करने वाले अन्य भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन और तेज गे...

पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रमोशन, डिमोशन और अनिवार्य सेवानिवृत्ति काम के आधार पर-सीएम योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि काम के आधार पर पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रमोशन, डिमोशन और अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी जाएगी। शुक्रवार को लोक भवन में प्रदेश के मुख्य विकास अधिकारियों तथा जिला पंचायत राज अधिकारियों के साथ स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने हर ग्राम पंचायत में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग सामुदायिक शौचालय बनाने के निर्देश दिए।   मुख्यमंत्री ने शेष शौचालयों का निर्माण 15 मार्च तक पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि 15 से 30 मार्च तक हर जिले में शौचालय निर्माण के संबंध में उनके द्वारा गठित एक टीम सर्वे करेगी। वे खुद 19 मार्च से फील्ड विजिट करेंगे। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत दी कि किसी भी हाल में ओवर रिपोर्टिंग न हो। उपयोगिता प्रमाण पत्र समय से शासन को भेजा जाए। मुख्यमंत्री ने प्रत्येक ग्राम पंचायत में सॉलिड वेस्ट के उपयोग के लिए गड्ढा बनाकर उसमें सॉलिड वेस्ट इकट्ठा कर कंपोस्ट बनाने के निर्देश दिए। प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक सफाई कर्मचारी की नियुक्ति करने और सप्ताह में एक दिन विशेष सफाई अभियान चलाने को कहा। बैठक में पंच...

स्वाइन फ्लू के पीएसी के 21 जवान पॉजिटिव केस सामने आए

यूपी के मेरठ में स्वाइन फ्लू ने अपनी दस्तक दे दी है. मेरठ की पीएसी बटालियन के दो जवान गुरुवार को स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पाए गए. इसके अलावा 16 जवान पहले ही स्वाइन फ्लू पॉजिटिव  पाए जा चुके हैं. फिलाहल स्थानीय अस्पताल में रोगियों का इलाज जारी है. अब तक कुल 18 पीएसी के जवानों को स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई है. जिसके बाद सावधानी बरतते हुए मेरठ के स्वास्थ्य विभाग में पीएसी बटालियन में टीम को भेज कर सभी 441 जवानों की स्क्रीनिंग कराई. जवानों को मास्क बताए गए. साथ ही अगले दस दिन तक उन्हें बाहरी व्यक्तियों से दूर रहने को कहा गया. जो जवान खासी जुकाम से पीड़ित थे उनको भी एक अलग बैरक में रखा गया है. सभी जवानों को टेमी फ्लू मेडिसिन दे दी गयी है.   बता दें कि मेरठ मेडिकल कॉलेज में पीएसी के कुल 21 जवान स्वाइन फ्लू से पीड़ित मरीज भर्ती है. दो दिन में ही स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या में इजाफा होने के चलते मेरठ के स्वाथ्य विभाग में हड़कंप मचा है. डॉक्टर्स का कहना है कि बदलते मौसम में सभी को सजग रहने की जरूरत है

'नया बिहार युवा बिहार' का वीडियो टीज़र आया सामने,चिराग पासवान को कुछ लिखते हुए दिखाया

चिराग़ पासवान का 'नया बिहार युवा बिहार' फ़िल्म का छोटा सा हिस्सा रिलीज़ हुआ है. इस वीडियो में चिराग पासवान को कुछ लिखते हुए दिखाया गया है. पीछे से आवाज़ आती है कि चिराग़ ने बिजली दी तो पढ़ाई हो रही. बिजली से हम लोग बहुत सुखी हैं. चिराग पासवान बहुत अच्छे आदमी हैं. उन्होंने सायकिल दिए जिससे आने जाने में कठिनाई नहीं होती है. पढ़ाई होती है. यह वीडियो महज़ 30 सेकेंड का है और इसे बेहतरीन ढंग से फिल्माया गया है. चिराग का पहनावा भी डिजाइनर है. सफेद कुर्ता और हाथ में कलम सामने टेबल लैंप है. बता दें कि चिराग राजनीति में आने से पहले फिल्मों में थे. फ़िल्म में उनकी कोई खास पहचान नहीं बनी लेकिन नया बिहार युवा बिहार का ट्रेलर उन्हें राजनीति में कितना सफल करेगा इसकी परीक्षा बिहार विधान सभा चुनाव में होगी. चिराग इन दिनों बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के नाम से यात्रा कर रहे हैं. चिराग यहां तक कि ट्विटर में अपने प्रोफ़ाइल नाम में बिहारी शब्द जोड़ लिया है. चिराग़ के करीबी ने बताया कि पूरा वीडियो जल्द ही रिलीज़ होगा. बता दें कि चिराग जमुई से दूसरी बार सांसद बने हैं और सांसद होने के नाते जितने भी काम किए उसकी व्य...